CSK vs RR IPL 2021: गायकवाड़ पर भारी दुबे-जायसवाल की पारी, राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया
Dubai: KL Rahul of Punjab Kings during match 45 of the Indian Premier League between the Kolkata Knight Riders and Punjab Kings, at the Dubai International Stadium, Friday, Oct. 1, 2021. (PTI Photo/Sportzpics for IPL)(PTI10_01_2021_000260A)
IPL 2021 Highlights 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की ओर से शिवम दुबे ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जासवाल ने 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली. चेन्नई ने 189 रन का स्कोर खड़ा किया था. मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां पायें.
चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाये
चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाये. इसके अलावा आशिफ ने एक विकेट लिये.
गायकवाड़ पर भारी दुबे-जायसवाल की पारी, राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया
आईपीएल 2021 के 47 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. राजस्थान की ओर से शिवम दुबे ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और 4 चौके व 4 छक्का जमाया. राजस्थान की जीत की पटकथा यशस्वी जासवाल ने लिखी. उन्होंने केवल 19 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जमाया. हालांकि 21 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गये. राजस्थान की ओर से लुईस ने 27 और कप्तान संजू सैमसन ने 28 रन बनाये.
राजस्थान को दूसरा झटका, जायसवाल अर्धशतक बनाकर आउट, RR 81/2 (6.1)
राजस्थान को 7वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. यशस्वी जायसवाल को केएम आशिफ ने अपना पहला शिकार बनाया. जायसवाल ने 21 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाया.
राजस्थान को पहला झटका, लुईस 27 रन बनाकर आउट
राजस्थान रॉयल्स को 6ठे ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा. शार्दुल ठाकुर ने लुईस को 27 के स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया. लुईस ने 12 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौका और दो छक्का जमाया.
जायसवाल की तूफानी पारी, 19 गेंद में जमाया अर्धशतक, RR 75/0 (5)
यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 6 चौका और 3 छक्का जमाया. राजस्थान का स्कोर 5 ओवर में 75 रन हो गया है.
लुईस-जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, राजस्थान की तूफानी शुरुआत
लुईस और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को तूफानी शुरुआत दिलायी. लुईस इस समय 25 और जासवाल 32 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
ऑरेंज कैप पर गायकवाड़ का कब्जा
गायकवाड़ ने तूफानी शतक जमाकर ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर लिया है. उन्होंने केएल राहुल से ऑरेंज कैप छीन लिया है. अब गायकवाड़ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. गायकवाड़ ने अब तक 12 मैच में 508 रन बना लिया है. जबकि दूसरे स्थान पर केएल राहुल 11 मैच खेलकर 489 रन बना लिया है. तीसरे स्थान पर शिखर धवन 12 मैच में 462 रन बना लिया है.
गायकवाड़ ने आईपीएल में जमाया पहला शतक, सीजन में शतक जमाने वाले चौथे खिलाड़ी बने
गायकवाड़ ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया. उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के जमाया. इसके साथ ही गायकवाड़ आईपीएल 2021 में शतक जमाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गये. मौजूदा सीजन में संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर पहले ही शतक जमा चुके हैं. यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में गायकवाड़ का पहला शतक है.
राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने की घातक गेंदबाजी
राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया सबसे सफल गेंदबाजी साबित हुए. तेवतिया ने 4 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट चटकाया. जबकि चेतन सकारिया ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया.
गायकवाड़ की तूफानी पारी, सीजन का चौथा शतक जमाया, राजस्थान को 190 का लक्ष्य
रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद शतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया. गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाया. जबकि रविंद्र जडेजा 15 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाये. डु प्लेसिस ने 25 और मोईन अली ने 21 रनों की पारी खेली.
चेन्नई को चौथा झटका, रायडू 2 रन बनाकर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा झटका 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा. अंबाती रायडू केवल दो रन बनाकर आउट हुए. रायडू को सकारिया ने अपना शिकार बनाया. नये बल्लेबाज के रूप में रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
चेन्नई को तीसरा झटका, मोईन अली 21 रन बनाकर आउट
चेन्नई को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. मोईन अली 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. अली को तेवतिया ने अपना तीसरा शिकार बनाया. चेन्नई के अब तक जीतने विकेट गिरे हैं, सभी तेवतिया ने लिये.
राहुल तेवतिया ने चेन्नई को दूसरा झटका दिया. अपने दूसरे ओवर की तीसरे गेंद पर सुरेश रैना को 3 रन पर अपना शिकार बनाया. रैना ने 5 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल तीन रन ही बना पाये और लंबा शॉट लगाने की कोशिश में बाउंड्री में खड़े शिवम दुबे को कैच दे बैठे.
चेन्नई को पहला झटका, डु प्लेसिस 25 रन बनाकर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स को 6ठे ओवर में पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए. डु प्लेसिस का विकेट राहुल तेवतिया ने लिया.
चेन्नई की टीम में दो बदलाव
चेन्नई की टीम में दो बदलाव हुआ है. दीपक चाहर की जगह के एम आसिफ और ड्वेन ब्रावो की जगह सैम कुरेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
राजस्थान की टीम में चार बदलाव
राजस्थान रॉयल्स टीम में चार बदलाव किया गया है. जिसमें महिपाल लोमरोर, लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, कार्तिक त्यागी और क्रिस मौरिस की जगह शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, आकाश सिंह, डेविड मिलर और मयंक मार्कण्डेय को उतारा गया.
चेन्नई के खिलाफ राजस्थान की टीम ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
धोनी खेलेंगे बतौर कप्तान 200वां आईपीएल मैच
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में जब एमएस धोनी मैदान पर उतरेंगे, तो अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. धोनी बतौर कप्तान आज अपना 200वां मैच खेलेंगे. ऐसा करने वाले पहले ख्निलाड़ी बन जायेंगे.
प्वाइंट टेबल के टॉप पर चेन्नई का कब्जा
प्वाइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टॉप पर बनी हुई है. चेन्नई ने 11 मैचों में 9 जीत और दो हार के बाद 18 अंक जुटाये हैं. धोनी की अगुआई में चेन्नई ने लगातार चार जीत दर्ज किये हैं. जबकि दूसरी ओर राजस्थान की टीम 11 मैचों में केवल 4 जीत के बाद 8 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर बनी हुई है.
राजस्थान के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अबतक 24 मुकाबले हुए हैं. जिसमें चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं, तो राजस्थान केवल 9 बार ही जीत पाया है.
चेन्नई और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबला कुछ देर बाद
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की के बीच रोमांचक मुकाबला अब से कुछ देर बाद अबू धाबी में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की नजरें जीत दर्ज करने पर होंगी. चेन्नई जहां लगातार चार जीत दर्ज कर अपना विजयी अभियान जारी रखा है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैच हर हाल में जीतना है.