CSK vs SRH IPL 2021 : धोनी ने फिर लगाया विजयी छक्का, प्लेऑफ में पहुंचा चेन्नई सुपर किंग्स
Sharjah: MS Dhoni captain of Chennai Super Kings and Ambati Rayudu of Chennai Super Kings celebrate the victory during match 44 of the Indian Premier League between the Sunrisers Hyderabad and the Chennai Super Kings,at the Sharjah Cricket Stadium, Sharjah in the United Arab Emirates, Thursday, Sept. 30, 2021. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI09_30_2021_000268A)
CSK vs SRH आईपीएल के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले हैदराबाद को 134 रन पर रोक दिया, फिर 4 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. धोनी एक बार फिर फीनिशर की भूमिका में दिखे. छक्का जड़कर धोनी ने चेन्नई को जीताया.
हैदराबाद को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी. चेन्नई ने 11 मैच खेलकर 9 में जीत दर्ज की और केवल दो मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई 18 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
चेन्नई की ओर से गायकवाड़ ने बताया सबसे अधिक रन
चेन्नई की ओर से गायकवाड़ ने सबसे अधिक रन बनाये. गायकवाड़ ने 38 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाये. जबकि डु प्लेसिस ने 36 गेंदों में 3 चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाये. मोईन अली ने 17 रन की पारी खेली. अंबाती रायडू 17 और धोनी 11 गेंदों में 1 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाये.
धोनी के छक्के से चेन्नई की धमाकेदार जीत, हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले हैदराबाद को 134 रन पर रोक दिया, फिर 4 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. धोनी एक बार फिर फीनिशर की भूमिका में दिखे. छक्का जड़कर धोनी ने चेन्नई को जीताया.
चेन्नई को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुरेश रैना के रूप में तीसरा झटका लगा. रैना केवल दो रन ही बना पाये. रैना को होल्डर ने पग बाधा आउट किया. रैना के आउट होने के बाद रायडू बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
चेन्नई को दूसरा झटका, मोईन अली 17 रन बनाकर आउट, CSK 103/2 (14.4)
चेन्नई को 15वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. मोईन अली 17 गेंदों में 17 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. मोईन के आउट होने के बाद सुरेश रैना नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हैं.
चेन्नई को पहला झटका, गायकवाड़ 45 रन बनाकर आउट
चेन्नई को 11वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. गायकवाड़ 38 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाकर होल्डर के शिकार हुए. गायकवाड़ का कैच विलियमसन ने लपका. चेन्नई का स्कोर इस समय एक विकेट पर 75 रन है.
हैदराबाद की ओर से साहा ने सबसे अधिक 44 रन बनाये
हैदराबाद ही ओर से साहा ने सबसे अधिक 44 रन बनाया. साहा ने 46 गेंदों का सामना किया और 1 चौका व 2 छक्का जमाया. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को नहीं छू पाया.
हेजलवुड की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद को एक ही ओवर में दिया दोहरा झटका
हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद को चेन्नई ने 134 रन पर रोक दिया. चेन्नई ने हैदराबाद के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. हेजलवुड ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाया. जबकि ब्रावो ने दो विकेट लिया. जबकि ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिये.
हेजलवुड ने एक ही ओवर में हैदराबाद को दिया दोहरा झटका
जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में हैदराबाद को दोहरा झटका दिया. अभिषेक शर्मा को पहले 18 के स्कोर पर आउट किया, फिर उसी ओवर में अब्दुल समद को भी 18 रन पर अपना शिकार बनाया.
हैदराबाद को चौथा झटका, जडेजा ने साहा को किया आउट, SRH 74/4 (12.3)
हैदराबाद को चौथा झटका लगा है. रविंद्र जडेजा ने रिद्धीमान साहा को 44 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. साहा ने 46 गेंदों का सामना किया जिसमें एक चौका और दो छक्का जमाया.
हैदराबाद को तीसरा झटका, प्रियम गर्ग 7 रन बनाकरआउट
हैदराबाद को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. प्रियत गर्ग 10 गेंदों में 7 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर आउट हुए.
हैदराबाद को दूसरा झटका, विलियमसन ब्रोवा की गेंद पर आउट
हैदराबाद को 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा है. ब्रावो ने विलियमसन को 11 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.ब्रावो ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौके जमाये.
चेन्नई को पहली सफलता, रॉय 2 रन बनाकर आउट, SRH 23/1 (3.3)
चेन्नई सुपर किंग्स को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ी सफलता हाथ लगी. पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाने वाले जेसन रॉय केवल दो रन बनाकर हेजलवुड के शिकार हुए. रॉय का कैच धोनी ने लपका.
चेन्नई की टीम में एक बदलाव, सैम कुरेन की जगह ब्रावो की वापसी
चेन्नई की टीम में एक बदलाव किया गया है. सैम कुरेन की जगह ब्रावो को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
शारजाह का वेदर रिपोर्ट
हैदराबाद और चेन्नई का मुकाबला शारजाह में होना है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना जतायी गयी है. जबकि बारिश की केवल 6 प्रतिशत ही संभावना है. मैच के दौरान आद्रता 68 प्रतिशत रह सकती है.
आखिरी मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 10 विकेट से रौंदा
आईपीएल 2021 में दोनों टीमें आज से पहले एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 10 विकेट से रौंदा था. 28 अप्रैल 2021 को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी. जिसमें हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेटखोकर 171 रन बनाया था. जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 173 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
आईपीएल में हैदराबाद और चेन्नई की टीमें अबतक 15 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें हैदराबाद पर चेन्नई की टीम भारी पड़ी है. चेन्नई ने हैदराबाद को 11 बार हरााया है, तो हैदराबाद की टीम चेन्नई को केवल 4 बार ही हरा पायी.
प्वाइंट टेबल में चेन्नई टॉप पर, हैदराबाद सबसे नीचे
प्वाइंट टेबल में इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे टॉप पर है. जबकि हैदराबाद की टीम आखिरी स्थान पर. चेन्नई ने 10 मैच खेलकर 8 जीत और दो हार के बाद 16 अंक हैं. जबकि हैदराबाद की टीम 10 में केवल दो मैच जीतकर 4 अंक लेकर सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.
हैदराबाद और चेन्नई के बीच अब से कुछ देर बाद रोमांचक मुकाबला
हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब से कुछ देर के बाद शारजाह में रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई की टीम इस समय प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है, जबकि हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.