INDW vs AUSW T20 Highlights: बेथ मूनी की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया
IndiaW vs AustraliaW T20 Highlights: मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शुक्रवार को भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये. दीप्ति शर्मा ने अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 36 रनों की नाबाद पारी खेली. देविका वैद्य ने नाबाद 25 रन बनाये. बेथ मूनी के 89 रनों की नाबाद पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 11 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मुकाबले में भारत को नौ विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 18.1 ओवर में 173 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 173 रन के लक्ष्य का पीछा 18.1 ओवर में एक विकेट गंवा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने नाबाद 89 रन की पारी खेली.
एलिसा हीली आउट, ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
एलिसा हीली 37 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. भारत की ओर से पहला विकेट देविका वैद्य ने झटका है. हीली की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर तहलिया मैकग्रा आयी हैं.
एलिसा हीली और बेथ मूनी क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर एलिसा हीली और बेथ मूनी क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रन बनाने होंगे.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 173 रनों का लक्ष्य
भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवरों में 173 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 15 गेंद पर शानदार 36 रन जोड़कर टीम के स्कोर को यहांतक पहुंचाया.
भारत को पांचवां झटका, रिचा घोष आउट
रिचा घोष आउट हो गयी हैं. भारत को पांचवां झटका लगा है. रिचा घोष 20 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुई हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर दीप्ति शर्मा आयी हैं.
रिचा घोष और देविका वैद्य के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
मध्य क्रम की बल्लेबाज रिचा घोष और देविका वैद्य के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों ने 29 गेंद पर 50 रन की साझेदारी की है. रिचा 36 और देविका 21 रन बनाकर खेल रही है.
टीम इंडिया को चौथा झटका, हरमनप्रीत कौर आउट
कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हो गयी हैं. उन्होंने 23 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली. उनकी जगह बल्लेबाजी करने रिचा घोष क्रीज पर आयी हैं. भारत को चौथा झटका लगा है.
भारत को तीसरा झटका, स्मृति मंधाना आउट
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. स्मृति मंधना 21 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गयी है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर देविका वैद्य क्रीज पर आयी हैं.
भारत का स्कोर 50 के पार
सात ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोपर 50 के पार पहुंच चुका है. इस बीच शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने विकेट गंवा दिये हैं. क्रीज पर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर भारतीय पारी को आगे बढ़ा रही हैं.
पावर प्ले में भारत ने बनाये 47 रन
भारत ने पावर प्ले में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिये हैं. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 25 रन और हरमनप्रीत कौर एक रन बनाकर खेल रही हैं. शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में भारत को दो झटके लगे हैं.
जेमिमा रोड्रिग्स आउट, भारत को दूसरा झटका
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. जेमिमा रोड्रिग्स बिना खाता खोले आउट हो गयी हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आयी हैं. भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है.
शेफाली वर्मा आउट, भारत को पहला झटका
सेट सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. भारत को पहला झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर आयी हैं.
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना क्रीज पर
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को दोनों से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला है. भारतीय महिला टीम एक बड़ा स्कोर करना चाहेगी. नये बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम से जुड़े ऋषिकेश कानिटकर के लिए भी यह मुकाबला एक परीक्षा होगी.
IndiaW vs AustraliaW T20 LIVE Score Update: प्रभात खबर क्रिकेट मैच लाइव में आपका स्वागत है. भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले टी20 मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है. शाम सात बजे से यह मुकाबला शुरू होगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर है. इसके बाद भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी.
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.