लेटेस्ट वीडियो
INDW vs IREW T20 WC: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, आयरलैंड को 5 रन से हराया

India Women vs Ireland Women T20 World Cup: भारत आज वर्ल्ड कप के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने टॉस जीता और आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और जीत के लिए उसे 156 रन का लक्ष्य दिया. बारिश के कारण मैच बाधित हुआ और भारत ने डकवर्थ लुइस मेथड से पांच रनों की जीत दर्ज की. आयरलैंड की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 8.2 ओवर में 54 रन बनाये थे, जो भारत से पांच रन कम थे. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार 87 रनों की पारी खेली और भारत को एक बड़ा लक्ष्य सेट करने में मदद की. इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए