IPL 2021 MI vs KKR : अय्यर-त्रिपाठी के तूफान में उड़े मुंबई इंडियंस, 7 विकेट से केकेआर की धमाकेदार जीत
MI vs KKR: आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. केकेआर की जीत में वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की बड़ी भूमिका रही. अय्यर ने आईपीएल में पहला अर्धशतक जमाया, तो त्रिपाठी 74 रन बनाकर नाबाद रहे.
मुंबई पर धमाकेदार जीत से केकेआर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर
मुंबई पर धमाकेदार जीत के बाद केकेआर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. केकेआर के 9 मैचों में 4 जीत और 5 हार के बाद 8 अंक हो गये हैं. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस लगातार दूसरी हार के बाद 6ठे स्थान पर पहुंच गया है. मुंबई के भी 8 अंक हैं.
मुंबई की ओर से एक मात्र सफल गेंदबाज बुमराह रहे
मुंबई की ओर से एक मात्र सफल गेंदबाज बुमराह रहे. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाये.
अय्यर-त्रिपाठी के तूफान में उड़े मुंबई इंडियंस, 7 विकेट से केकेआर की धमाकेदार जीत
आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. केकेआर ने मुंबई के लक्ष्य 156 रन को 3 विकेट खोकर 15.1 ओवर में 159 रन बनाकर हासिल कर लिया. केकेआर की जीत में वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की बड़ी भूमिका रही. अय्यर ने आईपीएल में पहला अर्धशतक जमाया, तो त्रिपाठी 74 रन बनाकर नाबाद रहे. त्रिपाठी ने 42 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के जमाये. नितीश राणा ने चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाया.
केकेआर को दूसरा झटका, अय्यर अर्धशतक जमाकर आउट
केकेआर को दूसरा झटका लगा है. बुमराह ने वेंकटेश अय्यर को 53 के स्कोर पर बोल्ड किया और अपना दूसरा शिकार बनाया. अय्यर ने 30 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाये. इससे पहले राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों में छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था.
वेंकटेश अय्यर ने जमाया आईपीएल का पहला अर्धशतक, त्रिपाठी पर फिफ्टी के करीब
वेंकटेश अय्यर ने अपने दूसरे ही आईपीएल मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जमाया. अय्यर ने 25 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया.
केकेआर के गेंदबाजों ने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की. प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट चटकाये, जबकि सुनील नारायण ने एक विकेट चटकाया. नारायण ने रोहित को आईपीएल में 7वीं बार अपना शिकार बनाया.
मुंबई इंडियंस ने केकेआर को दिया 156 रन का लक्ष्य, डी कॉक ने जमाया तूफानी अर्धशतक
रोहित शर्मा और डी कॉक की तूफानी शुरुआत के बावजूद मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 155 रन ही बनाया. डी कॉक ने 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाये. वहीं रोहित शर्मा ने 30 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाये. आखिरी ओवर में मुंबई को दो झटका लगा. लॉकी फर्ग्यूसन ने आखिरी ओवर में 6 रन देकर दो विकेट चटकाये.
मुंबई को 6ठा झटका, पोलार्ड के बाद पांड्या भी आउट
आखिरी ओवर की मुंबई इंडियंस को लगातार दो गेंद पर दो झटका लगा. पांचवां विकेट के रूप में पोलार्ड 21 रन बाकर आउट हुए. जबकि 12 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या पवेलियन लौटे. दोनों विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाये.
मुंबई को चौथा झटका, ईशान किशन 14 रन बनाकर आउट
मुंबई को 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. ईशान किशन 13 गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन के शिकार हुए.
मुंबई को तीसरा झटका, अर्धशतक बनाकर डी कॉक प्रसिद्ध की गेंद पर आउट
मुंबई इंडियंस को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. सेट बल्लेबाज डी कॉक को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना दूसरा शिकार बनाया. डी कॉक ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 42 गेंदों में 55 रन बनाये.
डी कॉक की तूफानी पारी, 37 गेंदों में जमाया आईपीएल का 16वां अर्धशतक
डी कॉक ने तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल में अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया. डी कॉक ने 37 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. मुंबई का स्कोर इस समय दो विकेट पर 14 ओवर में 101 रन है.
मुंबई को दूसरा झटका, सूर्यकुमार यादव ने किया निराश
मुंबई इंडियंस को 13वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से असफल साबित हुए. प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें केवल 5 रन पर आउट किया. ईशान किशन नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हैं.
मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा को नारायण ने किया आउट
मुंबई इंडियंस को 10वें ओवर में पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा 30 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर सुनील नारायण के शिकार हुए. रोहित का कैच शुभमन गिल ने लपका.
प्रसिद्ध के ओवर में डी कॉक ने दो छक्का जमाया. इस ओवर में डी कॉक ने 15 रन बनाये, जबकि रोहित ने एक रन बनाया.
मुंबई की तूफानी शुरुआत, रोहित-डी कॉक कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने तूफानी शुरुआत की है. रोहित शर्मा और डी कॉक इस समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों की तेज पारी के दम पर मुंबई का स्कोर 5 ओवर में 40 रन है. रोहित 20 गेंदों में 4 चौके की मदद से 27 और डी कॉक 1 चौक व एक छक्के की मदद से 11 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-डि कॉक की सलामी जोड़ी क्रीज पर
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका जमाया और अपना खाता खोला. केकेआर के लिए नितीश राणा ने पहला ओवर डाला.
मुंबई की टीम में एक बदलाव
मुंबई की टीम में एक बदलाव किया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू करने वाले अनमोल सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. चेन्नई के खिलाफ अनमोल ने 16 रन बनाये थे.
केकेआर का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, मुंबई में रोहित शर्मा की वापसी
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. मुंबई की टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है.
आईपीएल 2021 में कैसा रहा मुंबई और केकेआर के बीच मुकाबला
आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी दोनों टीमों आपस में भिड़ चुकी हैं. जिसमें मुंबई ने केकेआर को 10 रन से हराया था. दोनों के बीच 5 मार्च को चेन्नई में खेला गया था. जिसमें मुंबई की टीम 152 पर ऑलआउट हो गयी थी, लेकिन केकेआर 20 ओवर में 142 रन ही बना पाया और मुकाबला रोहित सेना ने 10 रन से जीत लिया.
आखिरी पांच मुकाबलों में भी केकेआर पर भारी पड़ा मुंबई
मुंबई और केकेआर के बीच आखिरी पांच मुकाबले में रोहित सेना कोलकाता की टीम पर भारी पड़ी है. आखिरी पांच मैचों में मुंबई ने 4 बार जीत दर्ज की है, जबकि केकेआर को केवल एक बार जीत का मौका मिला है.
रोहित शर्मा लगायेंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी
केकेआर के खिलाफ अगर रोहित शर्मा मैदान पर उतरते हैं, तो उनके पास कई रिकॉर्ड्स हैं, जिसे बना सकते हैं. अगर रोहित शर्मा 18 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो केकेआर के खिलाफ अपना 1000 रन पूरा कर लेंगे. अगर ऐसा होता है, तो किसी एक टीम के खिलाफ हजार रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके साथ ही रोहित शर्मा 400 छक्के से केवल तीन कदम दूर हैं. अगर आज के मुकाबले में रोहित 3 छक्का लगाने में कामयाब होते हैं, इस रिकॉर्ड तो छूने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की हो सकती है वापसी
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और आलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा और पांड्या अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे.
केकेआर पर मुंबई का रहा है दबदबा
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए हैं. जिसमें मुंबई का दबदबा रहा है. मुंबई ने 22 मुकाबले जीते हैं, तो केकेआर को केवल 6 मैचों में जीत मिली है.
आईपीएल में आज केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा. मुंबई दूसरे चरण के पहले मुकाबले में हारकर दबाव में है, जबकि आरसीबी से जीत कर केकेआर की टीम उत्साहित है.