लाइव अपडेट
रविंद्र जडेजा को डेब्यू कप्तानी मैच में मिली हार
रविंद्र जडेजा के चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे कप्तान बन गये हैं. लेकिन डेब्यू मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जबकि केकेआर के लिए डेब्यू कप्तानी मैच में श्रेयस अय्यर को जीत मिली.
केकेआर ने आईपीएल 2021 फाइनल का लिया बदला
केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स से पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है. आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई ने केकेआर को हराकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया
आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कोलकाता ने जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. चेन्नई के 131 रन के जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाया और मैच जीत लिया. केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 44, वेंकटेश अय्यर ने 16, नितीश राणा 21, कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 और सैम बिलिंग्स ने 25 रन बनाये. जबकि चेन्नई की ओर से ब्रावो ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाये. एक विकेट सेंटनर ने लिये.
केकेआर को चौथा झटका, सैम बिलिंग्स आउट
केकेआर को ब्रावो ने चौथा झटका दिया. 18वें ओवर में उन्होंने सैम बिलिंग्स को अपना तीसरा शिकार बनाया. बिलिंग्स ने 22 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौका और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये.
केकेआर को तीसरा झटका, रहाणे अर्धशतक से चूके
केकेआर को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा झटका लगा. सेंटनर ने अजिंक्य रहाणे को अपना पहला शिकार बनाया. रहाणे ने 34 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और एक छक्का जमाया. सेंटनर ने रहाणे को जडेजा के हाथों आउट किया.
ब्रावो की घातक गेंदबाजी, केकेआर को दिया दूसरा झटका
ब्रावो ने घातक गेंदबाजी करते हुए केकेआर को दूसरा झटका दिया. उन्होंने 10वें ओवर में नितीश राणा को अपना दूसरा शिकार बनाया. राणा ने 17 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और एक छक्का की मदद से 21 रन बनाया.
केकेआर को पहला झटका, वेंकटेश अय्यर ब्रावो के शिकार
ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला विकेट चटकाया. 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रावो ने वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया. वेंकटेश ने दो चौकों की मदद से 16 गेंदों में 16 रन बनाये. वेंकटेश अय्यर का कैच धोनी ने विकेट के पीछे लपका.
केकेआर ने पहले ओवर में बनाया 6 रन
चेन्नई के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी रही. पहले ओवर में केकेआर ने 6 रन बनाया. रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की.
धोनी का अर्धशतक, चेन्नई ने केकेआर को दिया 132 का लक्ष्य
महेंद्र सिंह धोनी की 38 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से बनाये नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाया. कप्तान रविंद्र जडेजा ने एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली. चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में उमेश यादव ने रुतुराज गायकवाड़ को शून्य पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. उसके बाद डेब्यू कर रहे कॉन्वे को भी उमेश यादव ने 3 के स्कोर पर आउट कर दिया. चेन्नई की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 21 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रनों की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन उथप्पा रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. केकेआर की ओर से रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाये.
Tweet