लाइव अपडेट
दिल्ली की ओर से नॉर्टजे ने दो विकेट चटकाये, पर्पल कैप पर रबादा का कब्जा
दिल्ली की ओर से नॉर्टजे ने दो विकेट चटकाये. जबकि रबादा और स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिये. इसके साथ ही रबादा ने 30 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया.
मुंबई की जीत में रोहित शर्मा की बड़ी भूमिका
मुंबई की खिताबी जीत में कप्तान रोहित शर्मा की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 68 रन बनाये. रोहित के अलावा इशान किशन नाबाद 33 रन बनाये. इशान ने 19 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का और 3 चौका जमाया.
मुंबई इंडियंस पांचवीं बार बना आईपीएल चैंपियन, फाइनल में दिल्ली को 5 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने आईपीए 2020 का खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही मुंबई ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया. मुंबई ने दिल्ली के लक्ष्य को 18 ओवर और 4 गेंदों में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाकर हासिल कर लिया.
पोलार्ड की धुआंधार बल्लेबाजी, नॉर्टजे के ओवर में जमाया लगातार दो चौका, रबादा के हुए शिकार
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आये पोलार्ड ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नॉर्टजे को लगातार दो चौका जमाया. लेकिन रबादा ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया.
मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका, रोहित शर्मा 68 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 17वें ओवर में तीसरा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 51 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को नॉर्टजे ने आउट किया.
इशान किशन की धुआंधार बल्लेबाजी, स्टोइनिस के ओवर में जमाया छक्का
मुंबई के युवा बल्लेबाज इशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए स्टोइनिस के ओवर में एक छक्का जमाया. मुंबई को जीत के लिए 30 गेंदों में चाहिए 30 रन.
अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी
अक्षर पटेल ने मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में केवल 16 रन दिये. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया. मुंबई का स्कोर 14 ओवर में दो विकेट पर 116 रन है. मुंबई को जीत के लिए 36 गेंदों में 41 रन चाहिए.
रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक
रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने रबादा को चौका जड़कर मोजूदा सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. टीम का स्कोर 12 ओवर में दो विकेट पर 102 रन है.
मुंबई को दूसरा झटका, सूर्यकुमार यादव रन आउट
मुंबई इंडियंस को 11वें ओवर में दूसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 20 गेंदों में 19 रन बनाकर रन आउट हुए. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच तालमेल का अभाव दिखा और सूर्यकुमार को अपना विकेट गंवाना पड़ा.
अक्षर पटेल की कसी हुई गेंदबाजी, दूसरे ओवर में दिये केवल दो रन
अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी की है. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने केवल दो रन दिये.
6 ओवर में मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 61 रन
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही. 6 ओवर में टीम ने एक विकेट खोकर 61 रन बना लिया है. क्रीज पर इस समय रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव हैं.
मुंबई को पहला झटका, डीकॉक 20 रन पर आउट
मुंबई इंडियंस को 5वें ओवर में पहला झटका लगा है. स्टोइनिस ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर डीकॉक को आउट किया. डीकॉक ने 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 12 गेंदों में 20 रन बनाये.
मुंबई की ऐसी रही गेंदबाज
मुंबई की ओर से बोल्ट ने तीन विकेट चटकाये. दो विकेट नायल ने और एक विकेट जयंत यादव ने लिये. पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले बुमराह को आज एक भी विकेट नहीं मिला. उनका पपर्ल कैप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.आईपीएल 2020 Live update से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर
बोल्ट की घातक गेंदबाजी, मुंबई ने दिल्ली को 156 रन पर रोका
बोल्ट की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 156 रन पर रोक दिया. बोल्ट ने तीन विकेट चटकाये. दिल्ली की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 65 रन बनाये. अय्यर के अलावा पंत ने 56 रन बनाये. अय्यर और पंत ने चौथे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभायी. अय्यर ने 50 गेंदों का सामना किया जिसमें 2 छक्के और 6 चौके जमाये. दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाये. बोल्ट ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाये.
बोल्ट ने दिल्ली को दिया पांचवां झटका, हेटमायर 5 रन पर आउट
बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपना तीसरा विकेट लिया. उन्होंने हेटमायर को 5 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया. हेटमायर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आये हैं. 18 ओवर में टीम का स्कोर 5 विकेट पर 142 रन है. बोल्ट ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिये.
दिल्ली को चौथा झटका, पंत अर्धशतक बनाकर आउट
दिल्ली की टीम को 15वें ओवर में चौथा झटका लगा. पंत 38 गेंदों दो छक्के और 4 चौके की मदद से 56 रन बनाये. पंत को नायल ने अपना शिकार बनाया. पंत ने अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 96 रनों की लंबी साझेदारी निभायी.
अय्यर और पंत ने दिल्ली को संभाला
तीन बड़े विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद कप्तान अय्यर और पंत ने दिल्ली की पारी को संभाला. दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया.
6 ओवर में दिल्ली का प्रदर्शन ऐसा रहा
6 ओवर में दिल्ली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पहले पावरप्ले में दिल्ली ने तीन विकेट गंवाये और 41 रन बनाये. इस समय कप्तान अय्यर और पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली को तीसरा झटका, शिखर धवन 15 रन पर आउट
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में ऑफ स्पिनर जयंत यादव को गेंदबाजी आक्रमण पर उतारा. जयंत ने आते ही अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर दिया. धवन ने 3 चौके की मदद से 12 गेंदों में 15 रन बनाये. धवन के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी के लिए आये हैं. दिल्ली का स्कोर 4 ओवर में तीन विकेट पर 25 रन है.
बोल्ट की घातक गेंदबाजी, दिल्ली को दूसरा झटका, रहाणे आउट
बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को दूसरा झटका दिया है. अपने पहले ओवर में स्टोइनिस को शून्य पर आउट किया, फिर दूसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे को दो रन पर आउट किया. दोनों ही विकेट विकेट कीपर डीकॉक के हाथों कैच कराकर लिया. रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान अय्यर बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
दिल्ली को पहली ही गेंद पर झटका, बोल्ट ने स्टोइनिस को बनाया शिकार
दिल्ली की शुरुआत खराब रही है. बोल्ट ने पहली ही गेंद पर ओपनर स्टोइनिस को डीकॉक के हाथों कैच आउट कराया. हैदराबाद के खिलाफ स्टोइनिस शानदार बल्लेबाजी की थी. पहले ओवर में बोल्ट ने एक विकेट लेकर 5 रन दिये. स्टोइनिस की जगह रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.
दिल्ली में कोई बदलाव नहीं, मुंबई में एक बदलाव, जयंत को मौका
दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फिट हैं और उन्हें अंतिम एकादश में बनाये रखा गया है. वह पिछले मैच में चोटिल हो गये थे. मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव करके स्पिनर राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को अंतिम एकादश में रखा है.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, प्रवीण दुबे और एनरिच नॉर्टजे.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में मंगलवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
Bihar Election Results 2020 Live Updates : NDA और महागठबंधन में मुकाबला हुआ टाइट, बिहार मे पल-पल बदल रहे सियासी हालात