लाइव अपडेट
रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 3 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के 6ठे मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली. हालांकि आरसीबी को केकेआर के छोटे स्कोर 128 को हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. 19.2 ओवर में आरसीबी ने 7 विकेट खोकर 132 रन बनाकर मुकाबला जीता. आखिरी ओवर की दो गेंदों में दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौके की मदद से अपनी टीम को जीत दिलाया. आरसीबी की ओर से विराट ने 12, डेविड विली ने 18, शेरफेन रदरफोर्ड ने 28, शाहबाज ने 27, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 14 और हर्षल पटेल ने नाबाद 10 रन बनाये. केकेआर की ओर से उमेश यादव ने दो, टिम साउथी ने तीन विकेट चटकाये. जबकि नारायण और चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिये.
आरसीबी को 7वां झटका, हसरंगा 4 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 18वें ओवर आखिरी गेंद पर 7वां झटका लगा. हसरंगा को टिम साउथी ने अपना तीसरा शिकार बनाया. आउट होने से पहले हसरंगा ने साउथी को चौका जमाया था.
आरसीबी को 6ठा झटका, शेरफेन रदरफोर्ड 28 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. शेरफेन रदरफोर्ड 40 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. टिम साउथी ने रदरफोर्ड को आउट किया.
आरसीबी को पांचवां झटका, शाहबाज 27 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. शाहबाज 20 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए. शाहबाज को चक्रवर्ती ने स्टंप कराया.
14 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 89 रन
14 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी ने 4 विकेट खोकर 89 रन बना लिया है. इस समय शेरफेन रदरफोर्ड 25 और शाहबाज अहमद 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी को चौथा झटका, डेविड विली 18 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. नारायण ने डेविड विली को 18 के स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया. विली ने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाये.
10 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन
10 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 59 रन है. इस समय शेरफेन रदरफोर्ड 14 और डेविड विली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी को तीसरा झटका, फाफ डुप्लेसी के बाद कोहली भी आउट
आरसीबी को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. विराट कोहली को उमेश यादव ने अपना दूसरा शिकार बनाया. विराट ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर जैक्सन को अपना कैच थमा दिया.
आरसीबी को दूसरा झटका, फाफ डुप्लेसी 5 रन बनाकर आउट
आरसीबी को दो ओवर में दो झटका लगा. पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज अनुज रावत शून्य पर आउट हुए, तो दूसरे ओवर में टिम साउथी ने आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को 5 रन पर आउट किया.
आरसीबी की खराब शुरुआत, अनुज रावत पहले ओवर में ही आउट
आरसीबी की शुरुआत भी खराब रही. पहले ही ओवर में उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज अनुज रावत को अपना शिकार बनाया. रावत ने दो गेंदों का सामना किया, जिसमें अपना खाता भी नहीं खोल पाये.
केकेआर के टॉप स्कोरर रहे रसेल, 25 रन बनाया
केकेआर की बल्लेबाजी आज बेहद खराब रही. 14 रन पर ही टीम को पहला झटका लगा. वेंकटेश अय्यर 10 रन बनाकर आउट हुए. तो सलामी बल्लेबाज रहाणे केवल 9 रन पर पवेलियन लौट गये. राणा भी 10 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर भी केवल 13 रन बनाकर आउट हो गये. नारायण 12, तो बिलिंग्स 14 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर की ओर से टॉप स्कोरर रहे आंद्रे रसेल. रसेल ने 18 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाये.
आरसीबी की घातक गेंदबाजी, केकेआर 128 रन पर ऑल आउट
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुए. गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने केकेआर को 18.5 ओवर में 128 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. आरसीबी की ओर से हसरंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जबकि आकाश दीप ने 3.5 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिये. हर्षल पटेल ने 4 ओवर में केवल 11 रन देकर दो विकेट लिये. जिसमें दो मेडन ओवर भी डाला. मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिये.
हसरंगा ने लगाया विकेट का चौका, केकेआर के 9 बल्लेबाज आउट
हसरंगा ने चार बल्लेबाजों को आउट कर केकेआर का खेल बिगाड़ दिया है. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर साउथी को 1 के स्कोर पर अपना चौथा शिकार बनाया. हसरंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट चटकाये.
केकेआर को 8वां झटका, आंद्रे रसेल 25 रन बनाकर आउट
केकेआर को 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर 8वां झटका लगा. आंद्रे रसेल को हर्षल पटेल ने 25 के स्कोर पर आउट किये. पटेल ने दो ओवर में एक भी रन नहीं दिया और दो बल्लेबाजों को शिकार बनाया. रसेल ने 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और 3 छक्के जमाये.
केकेआर को 7वां झटका, सैम बिलिंग्स 14 रन बनाकर आउट
केकेआर को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर 7वां झटका लगा. सैम बिलिंग्स 14 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गये.
हसरंगा की घातक गेंदबाजी, केकेआर को दिया 6ठा झटका
वानिंदु हसरंगा ने घातक गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 6ठा झटका दिया. 9वें ओवर की आखिरी दों गेंदों में हसरंगा ने केकेआर को लगातार दो झटका दिया. पहले नारायण को 12 के स्कोर पर आउट किया, फिर शेल्डन जैक्सन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. हसरंगा ने 2 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाये.
केकेआर को बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर आउट
केकेआर को 7वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा झटका लगा. कप्तान श्रेयस अय्यर 10 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर कोहसरंगा ने अपना शिकार बनाया.
आकाश दीप की घातक गेंदबाजी, केकेआर को दिया तीसरा झटका
आकाश दीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए केकेआर को तीसरा झटका दिया. दीप ने नितीश राणा को 10 के स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया. राणा ने 5 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और एक छक्का जमाया. पावरप्ले में केकेआर ने 3 विकेट गवांकर 44 रन बनाया.
केकेआर को दूसरा झटका, रहाणे 9 रन बनाकर आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स को 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे को मोहम्मद सिराज ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया.
केकेआर को पहला झटका, वेंकटेश अय्यर आउट
केकेआर को चौथे ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर 14 गेंदों में एक चौके की मदद से केवल 10 रन बनाकर आकाश दीप के शिकार हुए.
केकेआर की बल्लेबाजी शुरू, वेंकटेश अय्यर और रहाणे ने पारी की शुरुआत की
केकेआर की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में केकेआर ने केवल 4 रन बनाया.
केकेआर की टीम में एक बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक बदलाव किया गया है. कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया, प्लेइंग इलेवन में शिवम मावी की जगह टीम साउथी को जगह दी गयी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
Tweet
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
Tweet