लाइव अपडेट
मुंबई की लगातार चौथी हार, आरसीबी ने 7 विकेट से रोहित सेना को रौंदा
आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया. आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के लक्ष्य 152 रन को 3 विकेट खोकर केवल 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. आरसीबी की जीत में अनुज रावत की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने आईपीएल में पहला अर्धशतक जमाया और 47 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाये. जबकि विराट कोहली ने 36 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली. इससे पहले सूर्यकुमार यादव की 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 की पारी के दमपर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाया. मुंबई की ओर से उनादकट और ब्रोविस ने एक-एक विकेट लिये हैं. मुंबई की टूर्नामेंट में यह चौथी हार थी.
आरसीबी को तीसरा झटका, अर्धशतक से चूके विराट कोहली
आरसीबी को 19वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. विराट कोहली 36 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए.
आरसीबी को दूसरा झटका, अनुज रावत अर्धशतक जमाकर आउट
आरसीबी को 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. अनुज रावत 47 गेंदों में दो चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर रन आउट हुए.
अनुज रावत ने आईपीएल में जमाया पहला अर्धशतक
अनुज रावत ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. अनुज ने 38 गेंदों में 4 छक्के और दो चौकों की मदद से अपना अर्धशतक जमाया.
आरसीबी को पहला झटका, डु प्लेसिस 16 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 9वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. फाफ डु प्लेसिस ने 24 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 16 रन बनाये और जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हुए.
आरसीबी की अच्छी शुरुआत
मुंबई इंडियंस के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की. 5 ओवर में आरसीबी ने बिना कोई नुकसान के 27 रन बना लिया है. क्रीज पर अनुज रावत और फाफ डुप्लेसिस की सलामी जोड़ी मौजूद है.
सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक, मुंबई ने आरसीबी को 152 का लक्ष्य दिया
सूर्यकुमार यादव की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाया. सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाया. मुंबई की ओर से केवल चार खिलाड़ियों ने दहाई का स्कोर पार किया. ईशान किशन और रोहित शर्मा ने 26-26 रन बनाये. जबकि जयदेव उनादकट ने नाबाद 13 रन बनाये. दूसरी ओर से आरसीबी की ओर से हसरंगा और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाये. आकाशदीप ने एक विकेट चटकाया.
सूर्यकुमार यादव की साहसिक पारी, जमाया अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने साहसिक पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 31 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. एक ओवर मुंबई के बाकी बल्लेबाजों का आना-जाना जारी है, तो दूसरी ओवर सूर्या अपनी चमक बिखरने में लगे थे.
मुंबई को 6ठा झटका, रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर आउट
मुंबई को14वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए. रमनदीप को हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया. हर्षल पटेल ने दो ओवर में 5 रन देकर दो विकेट चटकाया.
मुंबई ने 12 रन के अंदर गंवाये 5 विकेट, संकट में रोहित सेना
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही. रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी बनी, लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मुंबई ने 12 रन के अंदर 4 और विकेट गंवा दिये.
मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका, पोलार्ड शून्य पर आउट
मुंबई इंडियंस को 11वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां झटका लगा. कीरोन पोलार्ड शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. पोलार्ड को हसरंगा ने अपना दूसरा शिकार बनाया. पोलार्ड ने केवल एक गेंद का सामना किया, जिसमें हसरंगा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका, तिलक वर्मा शून्य पर आउट
मुंबई इंडियंस को 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौथा झटका लगा. तिलक वर्मा शून्य पर रन आउट हुए. तिलक को मैक्सवेल ने रन आउट किया. 10 ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 62 रन है.
मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका, ईशान किशन 26 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. ईशान किशन 26 रन बनाकर आउट किया. ईशान ने 28 गेंदों में 3 चौके की मदद से 26 रन बनाया. ईशान को आकाशदीप ने अपना शिकार बनाया.
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका, ब्रेविस 8 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. ब्रेविस 8 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हुए. ब्रेविस ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया.
हर्षल पटेल का मुंबई के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड
हर्षल पटेल का मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. अब तक 10 मैचों में उन्होंने 12.94 के औसत से 18 विकेट चटकाये हैं. जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग 27 रन देकर 5 विकेट है.
मुंबई इंडियंस को पहला झटका, रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा
15 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से केवल 26 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया.