लेटेस्ट वीडियो
LSG vs SRH, IPL 2023: लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, केएल राहुल फॉर्म में लौटे

IPL 2023 Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad: लखनऊ सुपर जायंट्स शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में आईपीएल के अगले मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया है. कृणाल ने पहले गेंदबाजी में शीर्षक्रम के तीन विकेट लिए और सनराजइर्स को आठ विकेट पर 121 रन पर रोक दिया. जवाब में लखनऊ ने 24 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. कृणाल ने 23 गेंद में 34 रन बनाये और कप्तान केएल राहुल (35) के साथ तीसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी.
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए