लाइव अपडेट
रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हारा भारत
ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां भारत को सात रन से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. जीत के लिए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांच विकेट पर 181 रन ही बना सकी. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 46 रन का योगदान दिया.
ऋचा की धमाकेदार बल्लेबाजी, लगातार जड़े दो छक्के
भारत महिला क्रिकेट टीम के मैच में ऋचा की धमाकेदार बल्लेबाजी जारी है.
हरमनप्रीत की तूफानी पारी का अंत, 46 रन बनाकर आउट
भारत को चौथे विकेट का झटका लगा है. कप्तान हरमनप्रीत कौर 46 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गयी. हालांकि, उनकी तेज-तर्रार पारी ने टीम की स्थिति जरूर सुधारी.
16 रन बनाकर स्मृति मंधाना पवेलियन लौटी
भारतीय टीम की ओपनिंग उतनी अच्छी नहीं रही. ओपनर स्मृति मंधाना 16 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गयी. क्रीज पर अभी जेमिमाह रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर टिकी हुई है.
भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर स्मृतति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को यह अहम मुकाबला जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 189 रन बनाने होंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 189 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसे पेरी ने नाबाद 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाये.
Tweet
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. एशलीग गार्डनर को दीप्ति शर्मा ने आउट कर दिया है. गार्डनर 42 रन बनाकर आउट हो गयी हैं.
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर की समाप्ति पर 100 रन बना लिये हैं. एशलीग गार्डनर 25 रन और एलिसे पेरी 30 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका तहलिया मैकग्रा के रूप में लगा है. मैकग्रा को 9 रन के स्कोर पर राधा यादव ने बोल्ड कर दिया.
पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 42 रन
छह ओवर के पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिये हैं. बेथ मूनी दो रन बनाकर आउट हो गयी हैं. एलिसा हीली रिटायर्ड हर्ट हो गयी हैं. एलिसे पेरी और एशले गार्डनर क्रीज पर मौजूद हैं
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को पहला झटका दीप्ति शर्मा ने दिया है. दीप्ति ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को आउट कर दिया है. मूनी ने महज दो रनों की पारी खेली.
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह.
ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, हीदर ग्राहम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.