लेटेस्ट वीडियो
RCB vs UPW, WPL 2023: यूपी वारियर्स की सबसे बड़ी जीत, आरसीबी को 10 विकेट से रौंदा

RCB vs UPW: महिला प्रीमियर लीग में आज आरसीबी और यूपी के बीच मुकाबला हुआ. यूपी ने आरसीबी को 10 विकेट से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने यूपी को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की यह लगातार चौथी हार है. अक तालिका में आरसीबी सबसे नीचले पायदान पर है. कप्तान स्मृति मंधाना भी अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के अब तक खास प्रभाव नहीं डाल पायी हैं. आज के मैच में एलिसा हीली और देविका वैद्य की जोड़ी ने नाबाद 139 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलायी.
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए