लाइव अपडेट
आईपीएल 2021 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया
आईपीएल 2021 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हरा दिया. सुपर ओवर में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 8 रन का टारगेट दिया. जिसे पंत और धवन की जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया और मैच पर कब्जा जमा लिया.
दिल्ली का सुपर ओवर
पहली गेंद - पहली गेंद में पंत ने एक रन बनाया. 1/0
दूसरी गेंद - धवन ने इस गेंद पर एक रन बनाया. 2/0
तीसरी गेंद - पंत ने चौका जड़ दिया. 6/0
चौथी गेंद - पंत ने कोई रन नहीं बनाया. 6/0
पांचवीं गेंद - पंत ने इस गेंद पर एक रन बनाया. 7/0
छठी गेंद - दिल्ली को एक रन लेग बाय के रूप में मिला और इस तरह सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया.
दिल्ली की ओर से सुपर ओवर में पंत और धवन बल्लेबाजी के लिए आये
दिल्ली की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए पंत और धवन आये. जबकि हैदराबाद की ओर से राशिद खान को वॉर्नर ने गेंद सौंपी.
सुपर ओवर में हैदराबाद ने दिल्ली के सामने रखा जीत के लिए 8 रन का लक्ष्य
पहली गेंद - अक्षर की गेंद पर वॉर्नर कोई रन नहीं बना पाये.
दूसरी गेंद - वॉर्नर ने एक रन बनाया.
तीसरी गेंद - विलियमसन ने अक्षर को चौका जमाया.
चौथी गेंद - विलियमसन कोई रन नहीं बना पाये.
पांचवीं गेंद - इस गेंद पर हैदराबाद को बाय के रूप में एक रन मिला.
छठी गेंद - वॉर्नर ने इस गेंद में 1 रन बनाया.