लाइव अपडेट
सहरसा में 9 घंटे तक रेल ट्रैक जाम
सहरसा में सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों ने रेल ट्रैक को तकरीबन 9 घंटे तक जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगह रेल पटरी में लगे फिस प्लेट को खोल दिया.
सिवान में रेल इंजन में आग
सिवान में अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रेल इंजन में लगाई आग.
वैशाली में प्रशासन की टीम पर हमला
वैशाली में प्रदर्शनकारियों ने महनार डीएसपी पर किया जानलेवा हमला, चांदपूरा SHO समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल.
बेगूसराय में 5 घंटे से NH 28 पर जाम
अग्निपथ योजना के विरोध में बेगूसराय के बछवाड़ा में उग्र प्रदर्शन. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ पुलिस पर पत्थरबाजी की है. प्रदर्शनकारियों ने 5 घंटे से NH 28 पर जाम लगा रखा है.
कटिहार में प्रदर्शन जारी
कटिहार के सिरसा के पास आर्मी अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान कटिहार पूर्णिया सड़क मार्ग को पूरी तरह से बाधित करें आगजनी करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए गए. अभ्यर्थियों ने कहा कि वह लोग सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ ये प्रदर्शन कर रहे हैं, यहां अभ्यार्थियों ने सड़क पर आगजनी कर केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार की मिशन अग्निपथ को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
मोतीहारी में भी प्रदर्शन जारी
मोतीहारी में अग्निपथ योजना को लेकर आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और युवकों पर जामकर लाठियाँ बरसाई.
सुपौल में अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र
सुपौल में अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, त्रिवेणीगंज बाजार के चिलौनी पुल के पास NH-327 ई को किया जाम.
मधुबनी एवं छपरा में बीजेपी कार्यालय पर हमला
मधुबनी एवं छपरा में अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों के आक्रोश ने उग्र रूप ले लिया है. यहां गुस्साए छात्रों ने बीजेपी जिला कार्यालय पर हमला बोल दिया है. आक्रोशित छात्रों ने बीजेपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है. इस दौरान गुस्साए छात्रों ने कार्यालय में रखे फर्नीचर और अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
मोतीहारी में रुकी हुई है कई ट्रेन
अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन के कारण मोतिहारी में ट्रेन सेवा बाधित हो गई है. सुबह 11 बजे से अभी तक रेल परिचालन बाधित है. इस दौरान, 19038 अप अवध (बांद्रा) एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल के पास खड़ी है.
बीजेपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी
अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों का आक्रोश अब उग्र रूप ले लिया है. यहां गुस्साए छात्रों ने बीजेपी जिला कार्यालय पर हमला बोल दिया है. आक्रोशित छात्रों ने बीजेपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दिया है. इस दौरान गुस्साए छात्रों ने कार्यालय में रखे फर्नीचर और अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पूरे कार्यालय को आग के हवाले कर दिया है.
भभुआ रोड स्टेशन पर आगजनी व तोड़फोड़
सेना में बहाली के नए नियम को लेकर स्थानीय भभुआ रोड स्टेशन पर गुरुवार को उपद्रवियों ने तोड़फोड़, पथराव व आगजनी की है. प्रदर्शनकारी इनता उग्र हो गये कि पुलिस को फायरिंग करना पड़ा. इधर विरोध प्रदर्शन एवं पथराव को लेकर पुलिस को कई आंसू गैस के गोला दागना पड़ा.
गोपालगंज में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन
गोपालगंज में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. छात्रों ने सिधवलिया स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन रोक दिया है. इस दौरान थावे-छपरा रेलखंड को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर हंगामा कर रहे है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़
बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध हिंसक हो गया. दंगाइयों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को कोशिश करने लगे है. एक वीडियो में दंगाई बसों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे है.
बेगूसराय में बवाल, बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस
बेगूसराय में बवाल बढ़ गया है. अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ आक्रोशित युवाओं ने जमकर प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान नारेबाजी और तोड़फोड़ करने की सूचना है. युवाओं ने टायर जलाकर एनएच 28 जाम कर दिया है. मौके पर पुलिस पहुंच कर छात्रों को शांत कराने में जुटी है.
अग्निपथ स्कीम का विरोध करते भागलपुर के युवा

भागलपुर में जमकर बवाल
भागलपुर में आक्रोशित युवा विरोध प्रदर्शन के दौरान 300 से अधिक पेंडल क्लिप उखाड़ दिये है. इस दौरान भागलपुर रेलखंड की 15 जोड़ी से अधिक ट्रेनें प्रभावित है. युवाओं ने कटिहार पूर्णिया सड़क को भी जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

कई यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया
सहरसा में प्रदर्शन को लेकर करीब 1 घंटे से अधिक जानकी एक्सप्रेस बदला घाट स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन विलंब होने से राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन के कई यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करा दिया.
सहरसा के युवाओं में आक्रोश, रेलवे ट्रैक पर बैठे अभ्यार्थी
अग्निपथ स्कीम के विरोध में सहरसा के युवा रेलवे ट्रैक पर बैठ गये है. इस दौरान जमकर नरेबाजी कर रहे है. हजारों की संख्या में युवक जुटे हुए है. सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर सहरसा जंक्शन पर वैशाली और राज्यरानी को रोक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
कटिहार पूर्णिया सड़क को किया जाम
