23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Breaking News Live: सीवान में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, ढाई लाख रुपये भी लूटे

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

सीवान में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के साहबाजपुर गांव के समीप बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर लगभग ढाई लाख रुपए लूट लिया. सड़क के किनारे लावारिस हालत में पड़े फाइनेंस कर्मी को स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.

पटना हाईकोर्ट के वकील पर जानलेवा हमला

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के सरमेरा मोड़ के पास अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट के वकील पर उस वक्त जानलेवा हमला किया जब वो कार से वापस लौट रहे थे. घायल वकील रविकांत अस्पताल में भर्ती.

मोबाइल चोर को पकड़ कर लोगों ने पीटा

सीवान नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक के समीप लोगों ने मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक युवक जेपी चौक के समीप मोबाइल चोरी कर रहा था. तभी किसी ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में नगर थाना पुलिस ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया.

गोपालगंज में आपसी विवाद में हुई मारपीट में चार घायल, नौ पर प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गये. मामले में पीड़ित के बयान पर स्थानीय थाने में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रामसागर राम ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा दी हुई जमीन पर हम शौचालय का निर्माण करा रहे थे. इस बीच मिश्रौली गांव के नौ लोग गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही गले से सोने की चेन व रुपये छीन लिये. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल अस्पताल में भर्ती

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत खराब होने के कारण बुधवार को उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के वरीय चिकित्सक लगातार निगरानी रखे हुए. मिली जानकारी के अनुसार किशोर कुणाल पिछले कई दिनों से सर्दी,जुकाम और बुखार से पीड़ित थे. अयोध्या से लौटने के क्रम में ही सर्दी,जुकाम और बुखार से पीड़ित हो गये थे.

सारण में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, छोटा भाई जख्मी

सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा गांव के समीप बुधवार को मोटरसाइकिल सवार दो भाई ट्रक की चपेट में आ गये. दिया. घटना बाद ट्रक चालक फरार हो गया. दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ला निवासी देवराज चौहान उर्फ कल्लू का पुत्र विकास कुमार व घायल उसका छोटा भाई विशाल कुमार बताया जाता है.

सीवान पहुंची लव-कुश यात्रा

सबके सिया-सबके राम नारा के साथ पटना से अयोध्या के लिए निकली लव-कुश यात्रा बुधवार की शाम सीवान पहुंची. छपरा से निकलने के बाद दरौंदा, पचरुखी होते हुए सीवान शहर के दाहा नदी पुल के पास स्थित पुलवा घाट पर पहुंची. इस दौरान जय श्री राम, सबके सिया-सबके राम नारा से पूरा सीवान शहर गुंजयमान हो गया.

कैमूर में ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, शिक्षिका घायल

कैमूर के हाटा बाजार के पास ब्रेकर पर बुधवार को बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी. जख्मी शिक्षिका भभुआ शहर के वार्ड पंच निवासी सुनील सिंह की पत्नी प्रियंका कुमारी है. सदर अस्पताल में इलाजरत शिक्षिका के पति ने बताया कि अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगंदा पहुंचने के लिए लेकर जा रहे थे, तभी हाटा बाजार के पास ब्रेकर पर बाइक उछल गयी. वह सड़क पर गिरकर घायल हो गयी. इसके बाद चैनपुर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर घायल शिक्षिका का इलाज किया जा रहा है.

बेतिया में अलाव तापते समय साड़ी में लगी आग से मां की मौत, बेटा गंभीर

बेतिया के सिकटा थानाक्षेत्र के धर्मपुर गांव में अलाव तापने दौरान साड़ी में लगी आग से मां बिन्दा देवी (40) की मौत हो गई. जबकि मां को बचाने के दौरान बेटा सतेंद्र कुमार (23) गंभीर रूप से झुलस गया. उसे सिकटा अस्पताल से बेतिया के लिए रेफर किया गया है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना में जख्मी पुत्र सतेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी मां बिंदा सुबह में स्थान पूजा करने के बाद ठंड से बचने के लिए आग ताप रही थी. उसी समय अचानक साड़ी में आग पकड़ लिया. जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गई. वहीं मां को बचाने के क्रम में सतेंद्र भी झुलस गया

मोतिहारी में वाहन चोर को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

मोतिहारी के पीपराकोठी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बेलोरो व ट्रैक्टर की चोरी की नीयत से आये चार बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक को धर दबोचा, जबकि दो अन्य बदमाश भाग निकले. पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने बुरी तरह पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया है. इस संबंध में उक्त गांव के कन्हैया यादव के आवेदन पर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

पटना में सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, इलाज जारी

पटना में सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी है. इसके बाद गंभी हालत में इनका इलाज जारी है. अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया गया है. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की यह घटना है.

पटना में दिल्ली जाने वाली विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

पटना में दिल्ली जाने वाली विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई है. इसके बाद सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

ईडी की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले- दबाव में काम कर रही जांच एजेंसी

ईडी की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जांच एजेंसी दबाव में काम कर रही है. यह कार्रवाई ना पहली बार हुई है और ना ही आखिरी बार हुई है. यह चुनाव तक होते रहेगा.

दरभंगा में तालाब हुआ गायब, भू-माफिया पर कब्जे का आरोप

बिहार के दरभंगा में तालाबा गायब हो गया है. इस मामले में भू- माफिया पर कब्जे का आरोप है. आरोप है कि तालाब में मिट्टी डालकर उसके ऊपर झोपड़ी बना दिया गया है.

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून चौराहा स्थित गुलशहेदरी कब्रिस्तान के पास की है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गई है.

भागलपुर में बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय ने स्कूलों का किया निरीक्षण

विद्यासागर, भागलपुर. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक बी कार्तिकेय ने स्कूलों का निरीक्षण किया है. वह मंगलवार की देर रात पहुंचे थे. इसके बाद बुधवार को विभिन्न स्कूलों में जाकर निरीक्षण किया है. इस दौरान जिला स्कूल में जर्जर भवन को देखकर उसे तुड़वाने का आदेश दिया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CM नीतीश कुमार से की बात

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CM नीतीश कुमार से बात की है. RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद भी बैठक में मौजूद रहे. यह वर्चुअल बैठक हुई है. बताया जाता है कि सीट शेयरिंग पर बातचीत हुई है.

गोपालगंज के डीएम ने बांटा गरीबों को कंबल, 8 डिग्री तक पहुंचा तापमान

गोविंद, गोपालगंज. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान घटकर 8 डिग्री तक पहुंच गया है. पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. वहीं, सबसे ज्यादा परेशानी रात में फुटपाथ पर रात गुजारने वाले और मजदूरों को हो रही है. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा कंबल का वितरण किया गया. गरीब और असहाय लोगों को कंबल मिलने से कंपकपाती ठंड से थोड़ी राहत मिली है. डीएम ने कहा कि एक हजार लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. वहीं, चौक चौराहों पर अलाव का इंतजाम किया गया है.

Bihar Breaking News Live: सीवान में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, ढाई लाख रुपये भी लूटे
Bihar breaking news live: सीवान में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, ढाई लाख रुपये भी लूटे 1

समस्तीपुर में घर में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, बुजुर्ग दंपत्ति को मारी गोली

समस्तीपुर में घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग की है और बुजुर्ग दंपत्ति को गोली मारी है. इसमें व्यक्ति को गोली लगने के बाद डॉक्टरों ने इन्हें DMCH में रेफर किया है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा को जब्त किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel