लाइव अपडेट
मुजफ्फरपुर के सरैया में करेंट लगने से मां-बेटे की मौत
मुजफ्फरपुर. सरैया थाना क्षेत्र की रूपौली पंचायत के पहाड़पुर गांव में शनिवार की दोपहर अवैध रूप से लगाये गये बिजली तार में करेंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गयी़ वहीं पास के खेत में काम कर रहे पति द्वारा शोर मचाने पर लोग जुट गये और बिजली कटवायी़ घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है़ तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है़ पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सीतामढ़ी में युवक की चाकू मारकर हत्या
सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के गौशाला चौक खड़का निजी आइटीआइ कैंपस के पास शनिवार को सुबह युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मनीष कुमार (21) डुमरा थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत के गोपनाथपुर गांव निवासी दिलीप यादव का पुत्र था. गौशाला चौक निजी आइटीआइ के समीप पानी टंकी के पास से उसका शव बरामद किया गया है. उसके शरीर पर चाकू के गहरे निशान पाये गये हैं. उसके सीने पर चाकू का निशान है. शरीर पर भी चोट है.
लोहे का दरवाजा चोरी करते तीन गिरफ्तार
चेनारी. थाना क्षेत्र के टेकारी गांव से पुलिस ने लोहे के दरवाजे (किवाड़) को चोरी करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि टेकारी गांव निवासी मनोज गिरि के पुत्र कृष्णागिरि, स्वर्गीय मराहु गिरि के पुत्र अरविंद गिरि और चंदेश्वर बिंद के पुत्र गुड्डू बिंद को गिरफ्तार किया गया है. उक्त तीनों लोहे का किवाड़ चोरी कर रहे थे. पुलिस पेट्रोलियम कर रही थी, तो इस संबंध में सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए सासाराम भेज दिया.
मिथिला एक्सप्रेस के पहिये से निकली चिंगारी
मुजफ्फरपुर में मिथिला एक्सप्रेस के पहिये से अचानक चिंगारी निकलने लगी. जिसके बाद ट्रेन को रोका गया. नारायनपुर गुमटी के पास ट्रेन को रोका गया. किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है. पहिये से धुआं निकलने की वजह की जांच की जा रही है.
पटना में डेंगू के मरीज
शुक्रवार को पटना के आसपास के इलाके में डेंगू के 51 नये मरीज मिले हैं. इस तरह अब तक पटना जिले में 8205 डेंगू के मरीज हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार आज सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 13 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं बांकीपुर में 4, अजीमाबाद में 3, न्यू राजधानी अंचल में 10, कंकड़बाग में 1, पटना सिटी में 3 और फुलवारी शरीफ में 5 नये मरीज मिले हैं.
बगहा में उप प्रखंड प्रमुख पर हुई प्राथमिकी दर्ज
बगहा. प्रखंड बगहा एक अंतर्गत बांसगांव-मंझरिया हल्का के राजस्व कर्मी बैजू दिवाकर ने प्रखंड के उप प्रमुख जयवर्धन मिश्र उर्फ रिमझिम मिश्रा पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. नगर थाने को दिये आवेदन में राजस्व कर्मी का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम करीब 4 बजे वह हल्का के कार्यों का निपटारा कर रहे थे. तभी उप प्रमुख जयवर्धन मिश्र उर्फ रिमझिम मिश्रा उसके पास पहुंचे एवं कृष्ण मोहन तिवारी के पुत्री को ईडब्ल्यूएस के आवेदन पर रिपोर्ट करने की बात कही. राजस्व कर्मी द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट करने की बात कही गयी. जिस पर उप प्रमुख आग बबूला हो गये एवं उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. वही शनिवार को हल्का कर्मचारी बैजू दिवाकर के समर्थन में अंचल व प्रखंड कर्मी धरने पर बैठ गये.
मनेर में गोलीबारी, गोली लगने से गर्भवती महिला की हुई मौत
पटना के मनेर में शनिवार को सादिकपुर गांव के पास विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में एक गर्भवती महिला की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि इस गोलीबारी कांड में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हत्या की घटना को लेकर सादिकपुर गांव में आक्रोश का माहौल कायम है. इधर भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि दो पक्ष के लोगों में आपस में कहासुनी के बाद गोलीबारी की गयी. इस दौरान अपने मायके दानापुर पतलापुर से छठ करने आई गर्भवती महिला पूजा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मामले में पुलिस कार्रवाई के लिए जुटी हुई है. हरिशंकर यादव और खिलाड़ी यादव पर आरोप लगा है.
बक्सर में कार ने दो लोगों को कुचला, मौत
बक्सर में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. बक्सर-आरा हाइवे 922 के महाराजगंज गांव के पास शनिवार को एक तेज गति से आ रही कार ने दो लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया. कार का चालक भी जख्मी है.
भागलपुर के मैदान में एक्सरसाइज करने के दौरान जवान की मौत
भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में बीएमपी जवान की मौत एक्सरसाइज करने के दौरान हो गयी. आनन-फानन में जवान को लेकर मायागंज गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
मुंगेर में 27 प्रशिक्षु दारोगा और थानेदार सस्पेंड
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने 27 प्रशिक्षु दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंद्रा को डीआइजी ने निलंबित कर दिया. जानिए क्यों पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
छठ को लेकर बिहार पुलिस की तैयारी जानिए
बिहार पुलिस ने छठ को लेकर विशेष तैयारी की है. छठ के दिन अर्ध्य देने के लिए बड़ी संख्या में लोग घाट पर जाएंगे. पढ़िए क्या है पुलिस की तैयारी..
छठ पूजा 2023: बिहार में बाजार से लेकर घाट तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, सादे लिबास में भी जवान रहेंगे तैनात