लाइव अपडेट
बदमाश ने मांगी दो लाख रंगदारी, केस दर्ज
पटना. मुसल्लहपुर महावीर लेन निवासी सूरज कुमार ने निरंजन पटेल उर्फ भोकाली पर दो लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पीरबहोर थाने में केस दर्ज करा दिया है. सूरज ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्हें भोकाली ने कॉल करके दो लाख की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर घर पर चढ़ कर गोली मारने की धमकी दी. भोकाली पहले पटेल छात्रावास में रहता था. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
विक्रमशीला एक्सप्रेस ट्रेन से बदमाशों ने बैग कर दिया गायब
पटना. आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में बेगूसराय के सिंधौल निवासी राजेश कुमार का बैग पटना जंक्शन पर बदमाशों ने गायब कर दिया. उस बैग में लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, 25 हजार नकद, एटीएम कार्ड व अन्य सामान था. इस संबंध में उन्होंने पटना जंक्शन जीआरपी में मामला दर्ज करा दिया है.
दरभंगा से अजमेर तक चलेंगी एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें
पटना. आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, मथुरा, जयपुर के रास्ते दरभंगा और दौराई (अजमेर) बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 05537/05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. ये पूजा स्पेशल ट्रेन दरभंगा से सात अक्टूबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को और दौराई से आठ अक्तूबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी.
दरभंगा में आभूषण व्यवसायी से अपराधियों ने 12.48 लाख के जेवरात लूटे
दरभंगा जिले के बिरौल में आभूषण व्यवसायी से अपराधियों ने 12.48 लाख के जेवरात लूटे. व्यवसायी ने बताया कि लूटे गये जेवरात में करीब 10 लाख का सोना, 8 किलो चांदी के जेवरात समेत दिन भर की बिक्री के नगद 6हजार रुपया लूट कर भाग गया.
सोन नदी में मछली मारने गये युवक की डूबने से मौत
कलेर. अरवल जिले के जिले के परासी थाना क्षेत्र के मसदपुर स्थित सोन नदी में मछली मारने के दरम्यान एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दीना चौधरी ग्राम मसदपुर के रूप में की गई है. बताया जाता है कि दीना चौधरी मछली मारने के लिए सोन नदी में गया था और इसी दरम्यान सोन नदी के एक गड्ढे में चला गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई. ग्रामीणों द्वारा उसे नदी से निकाल कर बाहर किया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, ट्रेन सेवा घंटों बाधित
मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी व मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच कचहरी रेलवे गुमटी संख्या 159 के पास ट्रैक पर विशालकाय पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गये. जिसके कारण मुजफ्फरपुर रेलखंड पर देर शाम तक ट्रेन सेवा बाधित रही. करीब छह बजे शाम में तार जोड़ने के लिए टावर वैगन सुगौली से घटना स्थल पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार पेड़ गिरने के कारण 05257 जीवधारा में रूकी रही. 09270 पीपरा चकिया में, 5216 सेमरा में रूकी रही. 5001 राप्ती गंगा एक्सप्रेस को ढ़ाई घंटा बाद मोतिहारी से गोरखपुर की तरफ रवाना किया गया. सहायक स्टेशन मास्टर विपीन कुमार ने बताया कि ट्रैक से पेड़ हटा दिया गया है. तार जोड़ने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ पहुंचे है. देर शाम तक सेवा आरंभ कर दी गयी.
विवाहिता को अगवा करने के मामले में प्राथमिकी
विद्यापतिनगर. आलमपुर गांव से एक विवाहिता को अगवा कर लिया गया है. मामले को लेकर बेगूसराय तेघरा के श्याम बदन ठाकुर ने पुत्री को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सूरज कुमार झा, रंजना देवी, दीपक कुमार सहित अन्य को आरोपित किया है. घटना 10 सितंबर की बतायी जाती है. बताया कि पुत्री परीक्षा के दौरान अपने ननिहाल आलमपुर गांव में रह रही थी. 14 सितंबर को आवश्यक काम से विद्यापतिनगर बाजार गयी थी, जहां से उसे अगवा कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जायेगी.
ओबरा से दो भाई गिरफ्तार
ओबरा. थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला से रविवार को पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया है कि गुप्त सूचना पर ओबरा के ब्राह्मण टोला से छोटन द्विवेदी व कौशिक दुबे को घर से गिरफ्तार किया गया. दोनों पर न्यायालय से वारंट निर्गत था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया. वैसे दोनों व्यक्ति सगे भाई है.
महुआ शराब के साथ दो बाइकें जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
मेसकौर. मेसकौर ओपी क्षेत्र के तेतरिया गांव मोड़ के पास पुलिस ने शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के चांदो प्रसाद के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में की गयी है. उसके पास से पुलिस ने 29 लीटर महुआ शराब सहित दो बाइकें जब्त किया है. इस संदर्भ में सिरदला के मेसकौर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह जानकारी ओपी प्रभारी ने दी है.
बड़े भाई को बरछी मारकर की हत्या,छोटा भाई गिरफ्तार
मेहसी.आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को बरछी से मार हत्या कर दिया है. घटना रविवार के रात्रि की बतायी गयी है. इस संबंध में प्रेस वार्ता कर डीएसपी चकिया एस के सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मेरे नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर घटना के दो घंटा के अंदर आरोपी छोटा भाई नागेश्वर दास को गिरफ्तार कर लिया गया.साथ ही हत्या में प्रयुक्त बरछी को भी बरामद कर लिया गया.छापेमारी में थाना अध्यक्ष पुनि कृष्णा प्रसाद सिंह,पुअनि सुशांत रजक,परी पुअनि राहुल कुमार सहित मेहसी थाना के सशस्त्र बल थे.
नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 9 एजेंडों पर लगी मुहर
मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट की बैठक में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने राजस्व एवं भूमि सुधार, उद्योग विभाग, संसदीय कार्य विभाग, गृह विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 9 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री द्वारा स्पेशल कैबिनेट बुलाने के बाद इस बात की चर्चा थी कि 4 लाख नियोजित शिक्षकों को सरकार राज्यकर्मी का दर्जा देगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
फरार आरोपित गिरफ्तार
नवीनगर. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 भवानोखाप गांव निवासी कईल राम को पुलिस गश्ती के दौरान पीएसआइ पिंकी कुमारी ने घर से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर कोर्ट द्वारा एनबीडबलू वारंट निर्गत था. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ट्रैक्टर के चपेट में आए ऑटों चालक की इलाज के दौरान मौत
केसरिया. स्थानीय चकिया मार्ग के बैसखवा हाइस्कूल के समीप रविवार की देर शाम हरे बांस लदे ट्रैक्टर ट्राले की चपेट में आने से एक ऑटों चालक की गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई. मृतक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भु चक राई टोला निवासी 22 वर्षीय अनिश कुमार बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लायी व चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक पिपरा कोठी थानाक्षेत्र के मठ बनवारी निवासी सोनु कुमार सिंह बताया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से केसरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के रेंफर कर दिया फिर मोतिहारी से पटना के लिए रेफर हुआ.जो पटना जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया की मृतक के पिता रविन्द्र सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
सीवान में बस की चपेट में आकर डॉक्टर की मौत
सीवान में बस के चपेट में आने से एक होमियोपैथिक डॉक्टर की मृत्यु हो गई है. घटना जिला के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सीवान-शीतलपुर मुख्य मार्ग पर माधोपुर स्कूल के समीप की है. मृतक जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी बृजकिशोर सिंह (50) हैं.
सीवान में दो लड़कियों की मारपीट का वीडियो वायरल
सीवान में दो लड़कियों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दो लड़कियां क्लासरूम से लेकर सड़क तक मारपीट करती दिख रही हैं. वायरल वीडियो एक दिन पूर्व शहर के सिसवन ढाला के समीप की बताई जा रही है.
जदयू में विधानसभा प्रभारियों की छुट्टी
नीतीश कुमार ने जदयू के विधानसभा प्रभारियों को हटाने और जिला स्तर पर प्रभारी बनाने का निर्देश दे दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि जहां हम चुनाव नहीं लड़ते वहां प्रभारी बनाने का क्या फायदा है. जिला स्तर पर ही प्रभारी बनाए जाएं.
दलित महिला की पिटाई मामले में सीएम नीतीश कुमार का आया बयान
पटना में दलित महिला की पिटाई मामले में सीएम नीतीश कुमार का बयान आया है. सीएम ने कहा कि जो दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी. बता दें कि सूद के पैसे नहीं लौटाने पर एक महिला को बेरहमी से पीटा गया है.
भागलपुर में डेंगू के एक मरीज की मौत
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भीखनपुर निवासी संदिग्ध डेंगू पाजिटिव महिला की मौत हो गयी थी . एलीजा जांच रिपोर्ट में ये डेंगू पाजिटिव पायी गयी है . अस्पताल मैनेजर ने बताया कि 22 सितंबर को महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था. रिपोर्ट रविवार को आयी जिसमें ये पाजिटिव पायी गयी है .
बेतिया में करंट लगने से ट्रक चालक की मौत
बेतिया में एक गैस एजेंसी के ट्रक चालक की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना सोमवार सुबह की है जब सद्दाम आलम बिजली की तार की चपेट में आ गए और उनकी मौत झुलसने से हो गयी. मुआवजे के लिए परिजनों ने हंगामा भी किया. मृतक बनहौरा बाजार के बरदाहा पंचायत के रहने वाले थे.
बगहा में स्कूली बच्चों से लदी वैन पलटी
पश्चिमी चंपारण के बगहा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन पलट गयी. इस घटना में कई बच्चे जख्मी हो गये. जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना रामनगर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खाे दिया था. जिससे यह हादसा हुआ.
कटिहार में करंट लगने से मकान मालिक व किरायेदार की मौत
कटिहार नगर थाने के बेगना में रविवार को करेंट लगने से मकान मालिक व एक किरायेदार की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. बैगना नहर के समीप निवासी उमाशंकर चौधरी के आंगन में बिजली के तार में करेंट प्रवाहित हो गया. इसकी चपेट में उमाशंकर चौधरी आ गये. उसे बचाने के लिए सोनौली निवासी किरायेदार नीरज कुमार गया तो उसे भी करेंट लग गया. अपने ससुर को करेंट लगता देख बहू प्रिया देवी उसे बचाने गयी तो उसे भी झटका लगा, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
पूर्णिया में बारिश की वजह से डायवर्सन टूटा
पूर्णिया के कृत्यानंदनगर प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत में काढ़ागोला बड़ी नहर पर बना डायवर्सन टूटकर पानी के तेज धार में बह जाने से पूर्णिया-सहरसा का सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया. एनएच 107 पर घटनास्थल के समीप रूट डायवर्ट कर परिचालन को बहाल रखने की कवायद प्रशासनिक स्तर पर हुई है.
भागलपुर में छात्रा से दुष्कर्म मामले में आज प्रदर्शन
भागलपुर के प्राइवेट स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार करके जेल भेज दिए गए हैं. वहीं इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार आंदोलन कर रही है. आज 12 बजे प्रसाल हॉल TMBU (TNB गेट के पास) के पास काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन ABVP करेगी. दोषी और प्रिसिंपल को कड़ी सजा देने की मांग संगठन कर रहा है.
दीन दयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में पहुंचे नीतीश-तेजस्वी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज पटना में आयोजित दीन दयाल जयंती समारोह में शिरकत किए. महागठबंधन के कई और नेता उनके साथ रहे. बता दें कि आज बिहार मंत्रीमंडल की बैठक भी होनी है.
बिहार: सीएम नीतीश कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राजकीय समारोह में हुए शामिल, तेजस्वी भी रहे मौजूद