लाइव अपडेट
गया में एयरफोर्स के जवान व परिजनों पर जानलेवा हमला
गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांदचौरा मुहल्ले में रहनेवाले एयरफोर्स जवान अभिषेक आनंद व उनके परिजनों के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी होते ही विष्णुपद थाने की पुलिस ने सभी घायलों को थाने में इंज्यूरी से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने के बाद इलाज को लेकर जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह मामला छेड़खानी से भी जुड़ा है. इधर, इस मामले पर विष्णुपद थाने की पुलिस नजर रखी हुई है और मामले की छानबीन में जुटी है.
120 किलो गांजा की खेप के साथ छह लोग गिरफ्तार
अररिया जिले के बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र में चार गांजा कारोबारी को नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने सुनसरी जिले के बराह क्षेत्र से शनिवार को गिरफ्तार किया है. वहीं लाइनर की भूमिका में रहे दो नेपाली नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के पुलिस उपनिरीक्षक विक्रम होमागाई के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा की गयी. इस कार्रवाई में चार पहिया वाहन के सीट के नीचे छुपा कर रखे गए 120 किलोग्राम गांजा सहित सभी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी अनुसार चतरा पुल से बराह मंदिर जाने वाली सड़क खंड से भारतीय नंबर प्लेट की बीआर 02 आर 9994 सुमो के सीट के नीचे से गांजे की खेप बरामद की गयी. जिसे तस्करों द्वारा बथनाहा लाने की योजना थी
सिवान में आंधी से गिरे पेड़ से दबकर बच्चे की मौत
सीवान में तेज आंधी ने एक मासूम की जान ले ली है. आंधी की वजह से बरगद का पेड़ टूट कर अचानक गिर गया. जिसमें पेड़ से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी गांव की है. दरअसल गांव में जनाजे को लेकर कुछ लोग कब्रिस्तान गए हुए थे इसी दौरान कब्रिस्तान में आंधी की वजह से पेड़ अचानक टूट कर लोगों के ऊपर गिर गया. जिसमें पेड़ से दबकर एक बच्चे की ही मौत हो गई. वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मृतक कि पहचान सकिल आलम के पुत्र तौफीक आलम के रूप में हुई हैं.
भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी ने थामा कांग्रेस का दामन
कांग्रेस नेतृत्व और उसके प्रभाव से प्रेरित होकर भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी अरविंद ठाकुर एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा सत्यजीत सिन्हा शनिवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवायी. इसके अलावा कई अन्य नेताओं ने भी विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इनमें औरंगाबाद के डा तुलसी यादव एवं सिद्धि यादव तथा गया के धर्मेंद्र कुमार प्रमुख हैं. साथ ही जिन महिला नेत्रियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की उनमें सविता वर्मा एवं अंजलि सिन्हा प्रमुख हैं. किशनगंज से कांग्रेस सांसद मो जावेद के सम्मान में आयोजित समारोह में इन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल कराया गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस का पूरा नेतृत्व उपस्थित था.
गुलजारबाग रेलवे स्टेशन से दो शराब तस्कर गिरफ्तार
पटना के गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास से एक महिला और एक पुरुष तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है. इन दोनों के पास से लगभग 40 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की गई. नई दिल्ली से चलने बाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन राजगीर के लिए जा रही थी. तभी ट्रेन को गुलजारबाग स्टेशन के पास चेन पुलिंग किया गया. वहीं दो लोग उतरकर भागना शुरू कर दिए जहां आरपीएफ के जवान ने जब उसे पकड़ा और पूछताछ करने लगे. इस दौरान सही जवाब नहीं मिलने पर आरपीएफ जवान से उसके झोले को सर्च किया तो पता चला कि उसमें अंग्रेजी शराब है. भाग रहे दो लोगों में से एक महिला रानीपुर और एक पुरुष फुलवारीशरीफ का रहने वाला है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में रेलवे पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की एंजियोप्लास्टी सफल, हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को 26 सितंबर को दिल का दौरा पड़ गया था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां बीजेपी नेता का एंजियोप्लेस्टी की गई. डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद आज शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दे गई. लीलावती अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने कहा कि उन्हें 15 दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है.
जहानाबाद में पुत्रवधु से हुआ झगड़ा तो गुस्से में सास ने खाया जहर
जहानाबाद सदर अस्पताल में अचेत अवस्था में एक महिला को लेकर उसके परिजन पहुंचे. डॉक्टर ने पूछा तो बताया कि महिला ने अनाज में डालने वाली दवा खा ली है. दरअसल नगर थाना क्षेत्र के एरकी मदारपुर की रहने वाली धनमतिया देवी की अपने छोटे बेटे की पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. परिजनों ने दोनों के बीच सुलह करा दिया। थोड़ी देर बाद अनाज में डालने वाली दवा खाने की वजह से धनमतिया देवी की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में परिजन बुजुर्ग महिला को जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों की देखरेख में महिला का इलाज चल रहा है हालांकि स्थिति गंभीर बनी हुई है.
कैमूर में सांप काटने से महिला की मौत
कैमूर के कुदरा थानाक्षेत्र के सबदलपुर गांव स्थित अपने घर में पलंग पर सोयी एक महिला (50) को सांप ने काट लिया. इलाज के दौरान शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. वह सबदलपुर गांव निवासी संतोष सिंह की पत्नी सीमा देवी बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि महिला शुक्रवार की रात घर में पलंग पर सोयी हुई थी. इस दौरान पलंग पर चढ़े सांप ने उसे काट लिया. जानकारी होने पर देर रात ही उसे इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. वहां सर्पदंश से अचेत महिला का इलाज किया गया, लेकिन शनिवार की सुबह स्थिति बिगड़ती देख महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह महिला ने दम तोड़ दिया. इधर, मौत की सूचना पर सदर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया.
बिहार में मौसम का मिजाज बदला
बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश ने एकबार फिर से दस्तक दी है. पटना भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है.
भागलपुर में ठनका गिरने से एक की मौत
भागलपुर में मौसम का कहर देखने को मिला है. बारिश के बीच शनिवार को शंकरपुर दियारा में ठनका की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
बेगूसराय में एक दुकान में आग लगी
बेगूसराय में एक दुकान में आग लग लगी. भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला है. दुकान में आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आयी है. बताया जा रहा है कि लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है.
चार नये सीएनजी स्टेशन होंगे शुरू
पटना और आसपास इलाके में अक्तूबर माह में चार नये सीएनजी स्टेशन शुरू हो जायेंगे. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर ऑटो चालकों को. इस वक्त पटना व आसपास के इलाके में संचालित 25 सीएनजी स्टेशनों से हर दिन लगभग 95 हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ हो रही है. चार नये सीएनजी स्टेशन खुलने से यह आंकड़ा 100 हजार किलो पार कर जायेगा. गेल इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार अक्तूबर पर जय मां देवीपुर (फतुहा), पाम ट्री (फ्जर रो रे ड, पटना), रिलायंस जियो (मसौढ़ी), आरबी पेट्रोलियम (रानीगंज, पटना) का तकनीकी काम पूरा हो चुका है. केवल पेसो से लाइसेंस मिलना है. इसके अलावा सात अन्य सीएनजी दिसंबर तक खुलने की संभावना है.
पटना नगर निगम के कर्मी 10 दिनों से हड़ताल पर
नगर निगम कर्मियों की हड़ताल के नौंवे दिन शुक्रवार को 1500 अतिरिक्त सफाई मजदूरों के आने से काम में तेजी दिखी. वहीं हड़ताल पर डटे कर्मियों ने और भी उग्र रूप घारण कर लिया. हड़ताली नगर निगम कर्मियों पर अमानवीय व्यवहार के लिए बांकीपुर अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक के आवेदन पर नगर निगम ने सुल्तानगंज, पीरबहोर, बहादुरपुर और कदमकुंआ थानों में एफआइआर दर्ज करवायी, जिसमें 11 जगहों पर गंदगी फैलाने के लिए छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. अजीमाबाद और कंकड़बाग अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षकों के आवेदन पर भी स्थानीय थानों में एफआइआर दर्ज करवायी गयी.
पटना में रिटायर चीफ मैनेजर के घर में चोरी
पटना में चौक थाना इलाके के दुन्दिबाजार मुहल्ले में रिटायर चीफ मैनेजर हरिहर प्रसाद सिन्हा के घर से चोरों ऩे ताला काट कर लाखों रुपए की नगद और लाखों रुपए के सोने के जेवरात चोरी कर ली. पूरा परिवार घर से बाहर गया हुआ था. चोरी की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, रिटायर मैनेजर के तीन मंजिले मकान में चोरों ने अलमारी में रखे सोने के जेवरात और नगद चोरी कर लिए.
बीपीएससी परीक्षा के लिए सेंटर पर लगी कतार
आज पटना समेत 31 जिला मुख्यालयों के 480 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की 69वीं पीटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक चलेगी. सेंटर पर अभ्यर्थियों की कतार लग चुकी है.
BPSC कमांड कंट्रोल रूम के अंदर की PHOTOS देखिए, परीक्षा कक्ष के अंदर तक ऐसे रहती है आयोग की नजर..
भागलपुर में ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, तो बाइक सवार ने की हाथापाई
भागलपुर के कचहरी चौक पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा, तो बाइक सवार ने हाथापाई करते हुए जवान का शर्ट फाड़ दिया. हालांकि, पुलिस ने घटना के बाद युवक को हिरासत में लेकर जोगसर पुलिस के हवाले कर दिया. देखिए पूरी वीडियो..
VIDEO: भागलपुर में चालान कटा तो बीच सड़क पर पुलिसकर्मी संग हुई हाथापाई, देखिए हाई वोल्टेज ड्रामा..