लाइव अपडेट
केवटी
मुरारी मोहन झा- भाजपा- 76372
अब्दुल बारी सिद्दीकी- राजद- 71246
अंतर- 5126
दरभंगा
ग्रामीण ललित यादव- राजद- 64929
फराज फातमी- जदयू- 62788
अंतर- 2141
गौड़ाबौराम
स्वर्णा सिंह- वीआइपी- 59489
अफजल अली खां- राजद- 51970
अंतर- 7519
अलीनगर
मिश्रीलाल यादव- वीआइपी- 61082
विनोद मिश्र- राजद- 57981
अंतर- 3104
बहादुरपुर
मदन सहनी- जदयू- 68538
आरके चौधरी- राजद- 65909
अंतर- 2629
कुशेश्वरस्थान
शशिभूषण हजारी- जदयू- 53952
डॉ अशोक कुमार- कांग्रेस- 46576
अंतर- 7376
बेनीपुर
विनय कुमार चौधरी- जदयू- 61416
मिथिलेश चौधरी- कांग्रेस- 54826
अंतर- 6590
हायाघाट
रामचंद्र प्रसाद- भाजपा- 66928
भोला यादव- राजद- 56508
अंतर- 10420
केवटी
मुरारी मोहन झा- भाजपा- 76320
अब्दुल बारी सिद्दीकी- राजद- 71053
अंतर- 5267
जाले
जीवेश कुमार- भाजपा- 87376
मसकुर उसमानी- कांग्रेस- 65580
अंतर- 21796
दरभंगा
संजय सरावगी- भाजपा- 84144
अमरनाथ गामी- राजद- 73505
अंतर- 10639
हायाघाट में 10420 मत से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद विजयी. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीआइपी के मिश्रीलाल यादव ने राजद के विनोद मिश्र को 3439 मत से पराजित किया.
कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी ने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार को 7376 मतों से पराजित किया.
जाले से कांग्रेस के मस्कूर अहमद उस्मानी हारे
जाले विधानसभा सीट से कांग्रेस के मस्कूर अहमद उस्मानी को भाजपा के जीवेश कुमार ने हरा दिया है. मोहम्मद अली जिन्ना पर दिये गए एक बयान को लेकर क्षेत्र में उन्हें दुष्प्रचार का सामना करना पड़ा था. आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
केवटी से अब्दुल बारी सिद्दीकी हारे
29वें राउंड में केवटी से भाजपा के मुरारी मोहन झा 21 सौ वोट से जीत गए. लालू प्रसाद यादव के करीबी और राष्ट्रीय जनता दल के पुराने नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के केवटी से हारने की खबर आ रही है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
दरभंगा के गौड़़ाबौराम में सातवां राउंड में वीआईपी की स्वर्णा सिंह 5889 मतों से आगे चल रही हैं. यह सीट नक्सल प्रभावित सीटों में गिना जाता है. 13वें राउंड में दरभंगा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार 8301 वोट से आगे.
Darbhanga Rural Vidhan Sabha Result 2020 Live Update
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पहले भी आरजेडी के ही खाते में थी. यहां से ललित कुमार यादव विधायक हैं. लगातार दो बार से वह यहाँ से विधायक हैं. इस बार भी महागठबंधन और एनडीए में मुख्य मुकाबला है. आरजेडी ने तीसरी बार ललित कुमार यादव को टिकट देकर मैदान में उतारा है, जबकि जेडीयू से उनके सामने फराज फातमी हैं, जबकि एलजेपी ने प्रदीप कुमार ठाकुर को टिकट देकर मैदान में उतारा है. दरभंगा ग्रामीण ऐसी सीट है, जहां से पिछले तीन चुनावों में आरजेडी को जीत मिली है. यह सीट अब सामान्य वर्ग में आती है.
Gaura Bauram Vidhan Sabha Result 2020 Live Update
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पहले भी आरजेडी के ही खाते में थी. यहाँ से ललित कुमार यादव विधायक हैं. लगातार दो बार से वह यहाँ से विधायक हैं. इस बार भी महागठबंधन और एनडीए में मुख्य मुकाबला है. आरजेडी ने तीसरी बार ललित कुमार यादव को टिकट देकर मैदान में उतारा है, जबकि जेडीयू से उनके सामने फराज फातमी हैं, जबकि एलजेपी ने प्रदीप कुमार ठाकुर को टिकट देकर मैदान में उतारा है. Darbhanga Grameen ऐसी सीट है, जहां से पिछले तीन चुनावों में आरजेडी को जीत मिली है. ये सीट अब सामान्य वर्ग में आती है. दरभंगा आरजेडी के गढ़ में से एक है.
गौरा बौराम विधानसभा सीट पर आरजेडी के अफज़ल अली खान चुनाव मैदान में हैं. एनडीए की ओर से इस सीट पर वीआईपी से स्वर्णा सिंह मैदान में हैं. जबकि एलजेपी से राजीव कुमार ठाकुर चुनावी दौड़ में हैं. अभी इस सीट से जेडीयू के मदन साहनी विधायक थे, जिन्हें 2015 में जीत मिली थी.