लाइव अपडेट
मंत्रियों के विभागों की सूची


जगदानंद के बेटे सुधारकर को कृषि
जगदानंद के बेटे सुधारकर को कृषि विभाग का मंत्री बनाया गया है.
लेसी, मदन, अशोक और संजय झा के नहीं बदले विभाग
लेसी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी और संजय झा के नहीं बदले विभाग. तीनों मंत्रियों को पुराना विभाग आवंटित.
बिजेंद्र यादव बने ऊर्जा मंत्री बने
बिजेंद्र यादव ऊर्जा मंत्री बने. इसके अलावा को योजना विभाग के भी मंत्री होंगे.
विजय चौधरी बने वित्त मंत्री
विजय चौधरी वित्त मंत्री के साथ साथ वाणिज्य मंत्री बने हैं. इसके अलावा संसदीय कार्य विभाग भी दिया गया है.
तेज प्रताप बने पर्यावरण तो तेजस्वी को नगर विकास
तेज प्रताप को पर्यावरण विभाग का मंत्री बनाया गया है. तेजस्वी को स्वास्थ्य, पथ और नगर विकास विभाग दिया गया है.
आज ही मंत्रियों के विभाग का बंटवारा होगा
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. आज ही मंत्रियों के विभाग का बंटवारा होगा और शाम में नई कैबिनेट की पहली बैठक होगी.
मंत्रियों के घर उत्सव का माहौल
मंत्रियों के घर उत्सव का माहौल बना हुआ है. कई मंत्रियों के पैतृक आवास पर भी रंग गुलाल खेले जा रहे हैं. कई जगहों पर भोज का आयोजन भी किया गया है.
बिहार मंत्री मंडल में 11 जदयू, 16 राजद, दो कांग्रेस और एक हम विधायक ने शपथ ली
बिहार मंत्री मंडल विस्तार में 11 जदयू, 16 राजद, दो कांग्रेस और एक हम विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली.
राजभवन में राष्ट्रगान के साथ बिहार मंत्री मंडल के विस्तार का कार्यक्रम खत्म
राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान के आदेश से राष्ट्रगान के साथ बिहार मंत्री मंडल का विस्तार कार्यक्रम खत्म हो गया. इसमें 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
बिहार मंत्री मंडल में शामिल हुए ये मंत्री भी