पश्चिमी हिमालय में 25 से 27 जनवरी के बीच बर्फबारी और बारिश के आसार हैं. नये पश्चिम विक्षोभ के रूप में आ रहे इस मौसमी घटनाक्रम का बिहार के मौसम पर सीधा असर पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके प्रभाव से राज्य में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के एक नये दौर के शुरू होने के आसार हैं. आइएमडी के मुताबिक राज्य में 25 से 29 जनवरी तक भीषण ठंड की आशंका है. सीवियर कोल्ड डे/ कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस समयावधि के बीच पड़ने वाली ठंड समान रूप से पूरे राज्य में पड़ेग. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान और शीतलहर का प्रकोप को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को पत्र लिखकर शीत लहर को लेकर अलर्ट किया है. विभाग ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि वह शीतलहर के लिए बने एसओपी के मुताबिक पूरी तैयारी रखें. डी एम अपने – अपने जिलों में शीतलहर के लिए बचाव और प्रचार प्रसार तेज करें . वहीं, अलाव के साथ रैन बसेरा की भी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. देखिए वीडियो….
लेटेस्ट वीडियो
Bihar Weather: बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी, जानें बर्फबारी और बारिश को लेकर क्या है अपडेट
Bihar Weather आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को पत्र लिखकर शीत लहर को लेकर अलर्ट किया है. विभाग ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि वह शीतलहर के लिए बने एसओपी के मुताबिक पूरी तैयारी रखें.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए