लाइव अपडेट
उपचुनाव में 59.20% मतदान
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में 59.20% मतदान, चुनाव आयोग ने कहा, 'शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न'.
5 बजे तक 57.83 % हुआ मतदान
बोचहां विधानसभा उपचुनाव मतदान जारी. 5 बजे तक 57.83 % हुआ मतदान. शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान. शाम 6 बजे तक होगा मतदान.
105 साल की महिला वोटर
बोचहां उपचुनाव में महिला वोटरों में दिख रहा खासा उत्साह. मतदान केंद्र पर महिलाओं की कतार. बोचहां उपचुनाव में 105 साल की महिला वोटर ने भी किया मतदान.
बोचहां उपचुनाव में बंपर वोटिंग, रिकार्ड टूटने के आसार
बोचहां विधानसभा सीट को लेकर लगातार मतदान जारी है. सुबह 7 बजे मतदान की शुरुआत हुई थी और 3 बजे तक के जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक अब तक 48.60 फ़ीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 3 बजे तक लगभग आधे मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है. 3 घंटे का वक्त अभी बचा हुआ है और ऐसे में शाम 6 बजे तक बोचहांं में वोटिंग का पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है.
मतदान केंद्र से एक युवक गिरफ्तार
बोचहां में उपचुनाव के दौरान पुलिस ने मतदान केंद्र संख्या 209/210 से एक शख्स को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम विकास यादव (रमेश राय, बोरबारा) है . एक बजे तक वोटिंग 34.8 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बोचहां में अब तक 24 प्रतिशत से अधिक मतदान
बोचहां में अब तक 24 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुके हैं. बूथ संख्या 162 पर EVM में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान बाधित रहा. इसके अलावे मतदान प्रक्रिया सही तरीके से चल रही है.

169 बूथ संवेदनशील घोषित
बिहार के बोचहां में उपचुनाव बेहद शांति से चल रहा है. 350 मतदान केंद्रों में169 बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं. सभी केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी.

नाव से चलकर वोट डालने आए मतदाता
बोचहां चुनाव में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह दिख रहा है. लोग दूर-दराज के दुर्गम इलाकों से नाव की सवारी करके भी वोट डालने आते दिखे.

बैकटपुर में मतदान
बोचहां उपचुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं के अंदर भी वोटिंग को लेकर उत्साह है. बैकटपुर में पैदल और बाइक से वृद्ध मतदाता पहुंचे और मतदान किया.

आथर मध्य विद्यालय बूथ पर मतदान
आथर मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की कतार लगी रही. महिला वोटर सुबह से ही सेंटर पर जाकर मतदान कर रही हैं.

बोचहां चुनाव का मुकाबला इस बार त्रिकोणीय
बोचहां चुनाव का मुकाबला इस बार त्रिकोणीय देखा जा रहा है. चुनाव को लेकर एनडीए व राजद के अलावे मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी ने जोर लगाया है.
बोचहां उपचुनाव में कुल 290764 मतदाता
बोचहां उपचुनाव में कुल 290764 मतदाता हैं. इसमें 153078 पुरुष और 137682 महिला मतदाता शामिल हैं. NDA से बेबी कुमारी, राजद से अमर पासवान और VIP से डॉ. गीता कुमारी चुनावी मैदान में हैं जिनमें कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
मतदान के बीच EVM खराब
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मतदान केन्द्र संख्या 162 पर EVM ख़राब हो गया. वोटिंग शुरू होने के बाद खराब हुआ EVM.
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला
बोचहां विधानसभा उपचुनाव सीट पर कुल उम्मीदवारों में से तीन महिला और 10 पुरुष हैं. बीजेपी ने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने अमर पासवान को मैदान में उतारा है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने गीता कुमारी को मैदान में उतारा है, जिस कारण से बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
बोचहां में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
बिहार के बोचहां में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराये जा रहे हैं. बोचहां के 169 बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं. विशेश सुरक्षा के इंतजाम इन बूथों पर किये गये हैं.

सलाह जलालपुर द्वारिका नगर मध्य विद्यालय बूथ
सलाह जलालपुर द्वारिका नगर मध्य विद्यालय बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. बोचहां उपचुनाव की तसवीरें बता रही हैं कि वोटरों में मतदान को लेकर कितना उत्साह है.

रहुआ हाईस्कूल बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार
बोचहां उपचुनाव के लिए रहुआ हाईस्कूल के बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. महिला मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है.

बोचहां उपचुनाव में एनडीए व राजद
बोचहां उपचुनाव में एनडीए ने भाजपा उम्मीदवार बेबी देवी पर दांव खेला है. राजद ने वीआइपी के दिवंगत नेता मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को उम्मीदवार बनाया है.
बोचहां उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
बोचहां उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदाताओं की कतार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है. वोट डालने के लिए लोग वोटिंग सेंटर पर पहुंच चुके हैं.
