लाइव अपडेट
बिहार में कोरोना से संक्रमित 2934 लोग स्वस्थ होकर लौट गये हैं घर
बिहार में बुधवार को कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 5698 तक पहुंच गयी है. बुधवार को राज्य में कुल 243 नये मामले पाये गये हैं. कोरोना से संक्रमित 2934 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. अभी तक कोरोना पॉजिटिवों में 34 की मौत हो चुकी है. विभाग द्वारा अब तक राज्य में एक लाख नौ हजार 483 लोगों की जांच हो चुकी है.
बक्सर में दो और मिले कोरोना संक्रमित मरीज
बक्सर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को दो और नये मामले सामने आये हैं. जिसमें एक बक्सर स्थित कोरेंटिन सेंटर पर मिला है. जबकि, दूसरा ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित कोरेंटिन सेंटर से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिला है. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है. साथ ही उनके ट्रेवेल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है.
बक्सर जिले में अब कुल कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 145 हो गयी है. जिसमें 113 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. 32 मामले फिलहाल एक्टिव हैं. अब तक कुल 2796 लोगों का सेंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें 2 हजार 317 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि, 279 लोगों के लिये गये सेंपल का रिपोर्ट आना बाकी है.
सीवान : बड़हरिया में कोरोना पॉजिटिव का भाई भी निकला संक्रमित
सीवान जिले में आये दिन जांच में प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल रहे है. बुधवार को भी एक संक्रमित मिला. बताया जाता है कि संक्रमित भाई के संपर्क में आने से वह संक्रमित हुआ है. इधर, प्रखंड के बड़हरिया सदर पंचायत के कोरोना संक्रमित युवक के भाई के कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसको लेकर ग्रामीण में भय का माहौल है. इसके मद्देनजर ग्रामीण और सतर्क व सावधान रहने लगे है.
विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व बड़हरिया सदर पंचायत का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. उसके बाद सीवान से डॉ. देवेश के नेतृत्व आयी टीम द्वारा उस युवक के परिजनों का सैंपल प्रखंड के बालापुर पंचायत सरकार भवन स्थित सैंपल कलेक्शन सेंटर में लिया गया. जांच के दौरान उस युवक के सभी परिजन सही-सलामत पाये गये थे. लेकिन, जांच रिपोर्ट में उस युवक का भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया. प्रखंड प्रशासन ने इलाज के लिए उसे सीवान भेज दिया. इधर, प्रखंड की हरदोबारा पंचायत के भदायं का एक प्रवासी युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. उसे भी इलाज के सीवान के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है. भदायं के युवक को पहले से ब्लॉक कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था.
छपरा में कोरोना मरीजों की कुल संख्या पहुंची 118
छपरा : सारण जिला में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को भी सारण जिले में छ: नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर जिले में 118 हो गयी है. जबकि, मृतकों की संख्या दो है. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा के अनुसार जिन छ: व्यक्तियों में एकमा प्रखंड के मनीकपुरा के अलग-अलग पांच गांवों में पांच मरीज मिले है. इनमें मानीकपुर गांव का 25 वर्षीय, मिल्की का 38 वर्षीय, सेंदुआर कुंवर टोला का 43 वर्षीय, चनचौरा का 40 वर्षीय तथा केसरी गांव का 50 वर्षीय मरीज शामिल है.
जॉब कार्ड बनाने के लिए खोले गये काउंटर पर प्रवासी मजदूरों की भीड़
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा किय गये लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में विभिन्न प्रदेश से आये मजदूर इन दिनों जॉब कार्ड बनाने के लिए सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड कार्यालय में उमड़ रहे है. इसी क्रम में मंगलवार को चिलचिलाती धूप के बीच प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जॉब कार्ड बनाने के लिए खोले गये काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ देखी गयी. सबसे दु:खद यह कि यहां सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था न अधिकांश के चहरे पर मास्क या गमछा ही देखा जा रहा था.
आज भोजपुर के कुल 18 नए मामले
बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में साढ़े पांच हजार के आंकड़े के पार हो चुका है. प्रदेश में बुधवार को 128 और नए मामले पाए गए है. जिसमें भोजपुर के कुल 18 नए मामले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5583 पहुंच गई है.
आज 128 और नए मामले पाए गए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5583 हुई
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में साढ़े पांच हजार के आंकड़े के पार हो चुका है. प्रदेश में मंगलवार को 208 नए कोरोना मरीज पाए जाने के बाद बुधवार को 128 और नए मामले पाए गए है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5583 पहुंच गई है.
Tweet