23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Coronavirus News Live: पटना में पांच लोगों की कोरोना से मौत, इन जिलों में मिले 100 से अधिक पॉजिटिव

पटना एम्स में शुक्रवार को कोरोना से चार महिला मरीजों की मौत हो गयी. वहीं पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 50 साल के अनिल कुमार नाम के एक मरीज की मौत हो गयी. पटना एम्स में शुक्रवार को 16 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.

लाइव अपडेट

इन सात जिलों में मिले 100 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव

पटना सहित राज्य के इन सात जिलों में 100 से अधिक नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें पटना जिले में 697, मधेपुरा में 126, मुजफ्फरपुर में 117, पूर्णिया में 118, समस्तीपुर में 222, सारण में 101 और वैशाली जिले में 102 नये संक्रमित शामिल हैं.

कोरोना: वाहनों में भीड़ की इजाजत नहीं

सार्वजनिक वाहनों में 100 प्रतिशत सीटों का उपयोग होगा, पर भीड़ करने की इजाजत नहीं मिलेगी. इसे परिवहन विभाग सुनिश्चित करेगा. सभी यात्रियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सभी सार्वजनिक व निजी आयोजनों में अधिकतम 50 लोग ही भी ले सकेंगे.

सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद

सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क व उद्यान पूरी तरह बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता 50 प्रतिशत होगी. विवाह व श्राद्ध में 50 प्रतिशत होगी. विवाह व श्राद्ध में 50 लोगों को शामिल होने की इजाजत मिलेगी.

रात 10 से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू

रात 10 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ सवास्थ्य से संबंधित गतिविधी, मालवाहक वाहन, हवाई जहाज व ट्रेन यात्री को परिवहन की इजाजत रहेगी.

राज्य में कोरोना संक्रमण दर दो फीसदी से नीचे आयी

बिहार में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को 3009 नये संक्रमित पाये गये. राज्य में संक्रमण दर घटकर दो प्रतिशत से नीचे 1.97 प्रतिशत तक रह गयी है. नये संक्रमितों के मामले में बिहार देश के 21वें पायदान पर आ गया है. पछले 24 घंटे में 6896 कोरोना मरीज ठीक हुए है.

नये केस में अब आ रही है कमी

पहली और दूसरी लहर की अवधि की तुलना में तीसरी लहर अपेक्षाकृत छोटी है. दूसरी लहर में संक्रमण करीब 35 से 40 दिनों तक पीक पर था, लेकिन जिस तरीके से तीसरी लहर में केस घट रहे है, उससे ऐसा लगता है कि इसका पीक आ चुका है, जो करीब 20 दिन ही असरदार रहा.

राज्य में शुक्रवार को तीन लाख 62 हजार को दिया गया टीका

राज्य में शुक्रवार को तीन लाख 62 हजार से अधिक को कोरोना का टीका दिया गया. राज्य में 10 करोड़ 91 लाख 31 हजार से अधिक लोगों को टीका दिया जा चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार टीका डोज देने के मामले में मध्यप्रदेश को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

पीएमसीएच में कोरोना से 50 साल के मरीज की मौत

शुक्रवार को शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 50 साल के अनिल कुमार नाम के एक मरीज की मौत हो गयी. पीएमसीएच के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. अरुण अजय ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद परिजन अनिल 20 जनवरी को भर्ती कराये गये थे.

पटना में पांच लोगों की कोरोना से मौत

पटना एम्स में शुक्रवार को कोरोना से चार महिला मरीजों की मौत हो गयी. वहीं पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 50 साल के अनिल कुमार नाम के एक मरीज की मौत हो गयी. पटना एम्स में शुक्रवार को 16 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. इसके अलावा 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

एनएमसीएच में कोविड जांच में 26 मरीज पॉजिटिव

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को हुए कोविड मरीजों की जांच में 95 लोगों के सैंपलों की जांच की गयी जिसमें 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि वैशाली से आये 499 सैंपलों की जांच में 18 संक्रमित मिले हैं. जबकि सीतामढ़ी से आये 556 सैम्पलों की जांच में 12 संक्रमित मिले हैं. इस तरह पटना, वैशाली व सीतामढ़ी से कुल 1150 सैंपल जांच के लिए आये थे जिसमें 56 संक्रमित मिले हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel