Weather Report Today: देश के साथ ही बिहार में भी मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कनकनी और बढ़ गयी है. पूरे प्रदेश में दिन का पारा सामान्य की तुलना में तीन से छह डिग्री नीचे चल रहा है. वहीं, पछुआ और दक्षिण-पश्चिमी हवा की वजह से दक्षिणी बिहार की तुलना में विशेष रूप से उत्तरी-पूर्वी बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश में सर्दी लगातार पैर पसार रही है, ऐसे में कितनी सर्द होंगी आपकी शहर की रातें और दिन की धूप राहत लाएगी या सितम ढ़ाएगी,आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में ठंड से आंशिक राहत मिल सकती है. दरअसल, पछुआ की जगह दक्षिणी-पूर्वी हवा चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान कुछ बढ़ सकता है.उत्तर-पश्चिम बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.वहीं, 22 से 24 जनवरी तक को पश्चिमी, मध्य और पूर्वी बिहार में कई स्थानों पर सामान्य से कुछ अधिक बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं ठनका गिरने और ओलावृष्टि की भी आशंका है. आइएमडी के मुताबिक इस मौसमी बदलाव का कारण एक बार फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ और एक विशेष चक्रवाती सिस्टम है. यह चक्रवाती सिस्टम मध्य भारत में सक्रिय है..देखिये इस रिपोर्ट में
लेटेस्ट वीडियो
Weather Alert 22 January : आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम, रहेंगे बादल या खिलेगी धूप

अगले 24 घंटे में ठंड से आंशिक राहत मिल सकती है.उत्तर-पश्चिम बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- Bihar Weather
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए