जिले के सभी पांच विधानसभा में 11,39,831 प्रपत्रों का किया गया अपलोडिंग
निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
-निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित – 17 जुलाई तक अपलोडिंग का कार्य कर लिया जायेगा पूर्ण सुपौल. निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रगति की समीक्षा के लिए रविवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में कोशी प्रमंडल, सहरसा के आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (अ.जा.), और छातापुर के अंतर्गत 1594 मतदान केंद्रों के कुल 16 लाख 40 हजार 664 मतदाताओं के मध्य गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई. आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 15 लाख 97 हजार 362 प्रपत्रों का वितरण, 13 लाख 39 हजार 592 का संग्रहण तथा 11 लाख 39 हजार 831 प्रपत्रों की सफल अपलोडिंग की जा चुकी है. जिलाधिकारी सावन कुमार ने जानकारी दी कि सभी बीएलओ को पूर्व भरे गए गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जा चुके हैं. जिन्हें वे घर-घर जाकर वितरित कर रहे हैं तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरे हुए प्रपत्र एकत्र कर रहे हैं. प्रपत्रों का संग्रहण कार्य 15 जुलाई 2025 तक और अपलोडिंग कार्य 17 जुलाई 2025 तक पूर्ण कर लेने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया.आयुक्त राजेश कुमार ने उपस्थित बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे बीएलओ रजिस्टर को पूरी तरह भरें, मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले एवं अयोग्य मतदाताओं के नाम उचित रूप से अंकित करें, तथा प्रपत्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सुपौल जिले में कार्य सराहनीय है, अब ध्यान प्रपत्रों की शुद्धता और प्रमाणिकता पर केंद्रित होना चाहिए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित कर प्रपत्रों के संग्रहण और अपलोडिंग का निर्देश भी दिया गया है. बीएलओ सुपरवाइजरों से एक विहित प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा, जिससे कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी गणना प्रपत्रों पर बीएलओ का हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से हो, तथा किसी भी पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक सूची से वंचित न रहे. साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का गहन अध्ययन कर उन्हें क्रियान्वित करने की बात कही गई. इस क्रम में आयुक्त ने 42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा कर मतदाताओं से फीडबैक प्राप्त किया, जिससे वे संतुष्ट दिखे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव आदि मौजूद थे. आकड़ों पर एक नजर विधानसभा अपलोडिंग निर्मली 02 लाख 29 हजार 694 पिपरा 02 लाख 29 हजार 429 सुपौल 02 लाख 29 हजार 07 त्रिवेणीगंज (अजा) 02 लाख 19 हजार 735 छातापुर 02 लाख 31 हजार 966
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है