बिहार में कड़ाके की ठंड (Bihar Weather) से सोमवार को कुछ राहत मिली. बिहार के अधिकतर हिस्सों में तीन दिन बाद सर्यदेव के दर्शन हुए. आइएमडी के मुताबिक बिहार में मंगलवार से ठंड के दौर में कुछ और कमी आने के आसार हैं. आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले 48 घंटे में दिन के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इससे राहत मिलेगी. इसी तरह बुधवार से रात तापमान अर्थात न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस के इजाफा होने की संभावना है.आइएमडी की जानकारी के मुताबिक सोमवार को राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि दिन में तीन दिन बाद सूर्य देव के दर्शन हुए. इसकी वजह से लोग गुनगुनी धूप लेने छतों पर जा पहुंचे. धूप सकते नजर आये. देखिए वीडियो…
लेटेस्ट वीडियो
Bihar Weather: बिहार में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान, मिलेगी ठंड से राहत
Bihar Weather आइएमडी पटना के मुताबिक तीन जनवरी से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. विशेष रूप से पटना, गया,नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, बक्सर,भोजपुर,कैमूर, औरंगाबाद और अरवल आदि में हल्की बारिश की संभावना है.
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए