लाइव अपडेट

देवघर के बाबाधाम में सवा लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
गुरुवार को देवनगरी देवघर में सवा लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. कोरोना काल के बाद पहली बार श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंची. महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचने लगा था. बाबा मंदिर का पट अहले सुबह तीन बजे खोला गया. पट खुलने के साथ ही 3:05 बजे से 3:20 बजे तक बाबा भोलेनाथ को कांचा जल अर्पित किया गया. इसके बाद पुजारी नीमू झा ने सरदारी पूजा शुरू की, जो 3:45 बजे तक चली. इसके बाद 15 मिनट तक गर्भगृह में मौजूद पुरोहितों ने बाबा की स्पर्श पूजा कर मंगलकामना की.
रांची के पहाड़ी मंदिर में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
महाशिवरात्री के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में गुरुवार को सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगी. सबसे पहले बाबा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महास्नान कराया गया. इसके बाद पूजा अर्चना कर विवाह की रस्म अदा की गयी अौर उन्हें मोर मुकुट पहनाया गया. बाद में महाआरती करते हुए सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना किया गया.

टूटी झरना के प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रामगढ़ के कुजू अंतर्गत भरेचनगर सांडी स्थित टूटी झरना मंदिर में शिवरात्रि महापर्व पर पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं ने गर्भ गृह के अंदर स्थापित शिवलिंग पर बारी-बारी विधिवत पूजा- अर्चना की. पूजा- अर्चना को लेकर श्रद्धालु फूलों से सजी डलिया को लेकर कतारबद्ध थे. मंदिर परिसर में पूजा की दुकानें भी सजी थी. यहां का माहौल पूरी तरह मेले की तरह थी. मंदिर के पुजारी उमेश पांडेय ने कहा कि यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. मंदिर के गर्भगृह में अवस्थित शिवलिंग के ऊपर जलाभिषेक कोई और नहीं बल्कि मां गंगा स्वयं करती है. शिवलिंग के ऊपर जलाभिषेक बारह महीने और 24 घंटे होते रहता है. चापानल से भी अपने आप बिना हैंडपंप चलाए पानी गिरता रहता है.

मधुमक्खी के डंक से शिव मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़, कई घायल
महाशिवरात्रि के मौके पर हजारीबाग जिला अंतर्गत दारू में शिव मंदिर में पूजा- अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु और राहगीरों को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. इससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान बच्चे समेत कई महिलाएं घायल हो गयी. मंदिर के सामने एक विशाल वृक्ष में दर्जनों मधुमक्खी का छता लगा था. अचानक मधुमक्खियों की झुंड ने श्रद्धालु समेत राहगीरों को अपना निशाना बनाया.

बड़कागांव में निकली शिव बारात, छऊ नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
हजारीबाग के बड़कागांव में शिवरात्रि महापर्व को लेकर शिव बारात निकाली गयी. शिव बारात राम जानकी शिव मंदिर से शुरू हुआ. फिर मुख्य चौक होते हुए सूर्य मंदिर पहुंचा. वहां से श्रद्धालु जल लेकर दोबारा मुख्य चौक गुरु चट्टी, थाना रोड, सिरमा, छवाणियां, बड़कागांव के प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव मंदिर में पहुंचा. शिव बारात में छऊ नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र था. इस मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, उप मुखिया रंजीत कुमार मेहता, नरसिंह प्रसाद, शशि कुमार मेहता, रामधनी महतो, जय शंकर महतो, संदीप कुशवाहा, यदु महतो, प्रवीण कुमार मेहता, पूनम साव शामिल थे.
शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
महाशिवरात्रि को लेकर रांची के मेसरा इलाके के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बांधगाड़ी और दीपाटोली क्षेत्र में आयोजित शिव बारात में विधायक व डिप्टी मेयर शामिल हुए.
भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा
हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड में महाशिवरात्रि की धूम रही. गुरूवार को शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के लिये सुबह से ही श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव एवं मां पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान शिव बारात को लेकर लोगों में उत्साह दिखा.

अनंत काल तक होता रहे ऐसा आयोजन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति द्वारा पहाड़ी मंदिर, रांची में आयोजित समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आशा और उम्मीद है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी समारोह को भव्यता में कोई कसर नहीं रहेगा. ऐसा आयोजन अनन्त काल तक होता रहे, यही मेरी कामना है.
Tweet
कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति द्वारा पहाड़ी मंदिर, रांची में आयोजित समारोह में शामिल हुए. श्री सोरेन ने शिव और पार्वती के स्वरूप का पूजन और आरती कर अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत की.

सीएम ने दी शुभकामनाएं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.
Tweet
नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
गढ़वा के रमकंडा प्रखण्ड प्रखंड मुख्यालय के थाना परिसर स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आचार्यों की टोली द्वारा की जा रही है. दो दिन पहले कलश यात्रा के साथ शुरू किये गये प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. पुलिस के जवान शिव भक्ति में डूबे हुए हैं.

सजाये गये हैं शिव मंदिर
महाशिवरात्रि को लेकर गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखण्ड मुख्यालय के आधा दर्जन शिवालयों सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थापित शिव मंदिर में पूजा के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. मंदिरों को फूल माला एवं लाइटों से सजाया गया है.

लोहरदगा में शिवालयों में उमड़ी भीड़
लोहरदगा में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. विभिन्न शिवालयों में शिव भक्त सुबह से ही पूजा अर्चना में लगे रहे. सदर थाना क्षेत्र के बुढ़वा महादेव मंदिर में शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की, वहीं स्वयंभू महादेव शिव मंदिर बीआइडी में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी.

आमरेश्वर धाम में भक्तों की भीड़
खूंटी के अंगरबारी स्थित आमरेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ी. सुबह से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर रहे हैं.

भगवान शिव हैं नटराज
भगवान शिव के पास डमरू है, जिससे 14 ध्वनि निकली. यही आगे चलकर अक्षर में बदल गयी़ यहीं से संगीत की उत्पत्ति भी माना गया है. यही कारण है कि भगवान शिव को नटराज भी कहा जाता है.
गणेश की सवारी है चूहा
भगवान शिव के परिवार में चूहा भी है, जिसे भगवान गणेश की सवारी का दर्जा दिया गया है. जबकि सांप और चूहा एक-दूसरे के परम शत्रु हैं. वहीं भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिक की सवारी मोर है. मोर को चूहे व सांप का विरोधी माना गया है, लेकिन प्राकृतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है़ भगवान शिव का परिवार इसे संतुलित और संरक्षित रखने में मदद करता है.

दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन
कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ पर दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने किया.

पहाड़ पर मेले का आयोजन
कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ पर लगे मेले का डीसी एवं एसपी निरीक्षण करने पहुंचे.

वर्षों पुराना है चंद्रशेखर मंदिर
रांची के तुपुदाना स्थित चंद्रशेखर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह, कांग्रेस युवा ग्रामीण अध्यक्ष लाल मोहित नाथ शाहदेव, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, परशुराम पांडे एवं राजेश वर्मा समेत अन्य उपस्थित हैं.

मां पार्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
रांची के तुपुदाना स्थित चंद्रशेखर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. चंद्रशेखर मंदिर में मां पार्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. आपको बता दें कि 1691 का पुराना शिव मंदिर है चंद्रशेखर बाबा धाम.

शिव मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु
महाशिवरात्रि के अवसर पर रांची के हटिया चौक स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह से श्रद्धालु जुट रहे हैं.

Mahashivratri Khumb Mela 2021: हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा शाही स्नान
गूंज रहा हर-हर महादेव
राजधानी रांची के नामकुम में शिवरात्रि को लेकर पूजा करने के लिए शिवलोक धाम मरासिली पहाड़ पर भक्तों की लाइन लगी हुई है. हर-हर महादेव से माहौल गूंजायमान है.

बड़कागांव में निकली शिव बारात
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में शिव बारात निकाली गयी. यह बारात राम जानकी शिव मंदिर से लेकर 5 किलोमीटर दूर स्थित 5000 ऊंचे पर्वत स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर तक गया. जहां भक्तों ने धूमधाम से पूजा अर्चना की. इसका नेतृत्व पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, शशि मेहता ,उप मुखिया रंजीत कुमार मेहता, जयशंकर महतो ने किया.
