23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Update Jharkhand: झारखंड में 601 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, 629 नये मामले मिले

coronavirus update jharkhand : झारखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में 629 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 20,950 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी किये गये बुलेटिन के मुताबिक वायरस से पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा 209 हो गया है. वहीं, अब तक 13,013 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. जबकि राज्य में फिलहाल 7728 एक्टिव केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से संबंधित तमाम अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

झारखंड में मिले 629 कोरोना के नये मामले

झारखंड में गुरुवार को कोरेना के 629 नये मामले मिले हैं. वहीं, 5 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. गुरुवार को मिले 629 नये मामलों में से बोकारो जिले में 11, चतरा में 1, देवघर में 12, धनबाद में 79, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 138, गढ़वा में 23, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 11, गुमला में 13, हजारीबाग में 16, जामताड़ा में 2, खूंटी में 25, कोडरमा में 8, लातेहार में 28, लोहरदगा में 9, पाकुड़ में 8, पलामू में 31, रामगढ़ में 25, रांची में 78, साहिबगंज में 4, सरायकेला में 53, सिमडेगा में 30 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 19 कोरोना के नये मामले मिले हैं. दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 1, धनबाद में 1, बोकारो में 1, सिमडेगा में 1 और रांची जिले में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.

बोकारो जिला में कोविड-19 के 35 नये केस मिले

बोकारो जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण के 35 नये केस मिले हैं. वहीं, बोकारो जनरल अस्पताल एवं जिला कोविड केयर सेंटर तथा अन्य जगहों से 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे. अब जिला में कोरोना के कुल 170 सक्रिय मामले शेष बचे हैं. बोकारो के उपायुक्त ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को जो रिपोर्ट आयी, उसमें बोकारो जिला के 35 लोग संक्रमित पाये गये.

धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना से मौत

धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार संजीव सिन्हा का रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) अस्पताल में निधन हो गया. वे कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गये थे. वह एक राष्ट्रीय दैनिक के आसनसोल कार्यालय में वरीय संवाददाता के रूप में काम कर रहे थे. हर दिन मैथन स्थित आवास से आसनसोल आना-जाना करते थे.

रांची में हैं सबसे ज्यादा संक्रमित

राज्य में संक्रमितों की सूची में सबसे टॉप पर रांची हैं. रांची में कुल संक्रमितों की संख्या 3799 है, जबकि दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 3182 है. सबसे कम 199 संक्रमित दुमका में है.

झारखंड में रिकवरी रेट 60.21 फीसदी

झारखंड में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 60.21 फीसदी है. जबकि राष्ट्रीय औसत 69.34 है.

13.31 दिन में दोगुने हो रहे मामले

झारखंड में कोरोना वायरस के दोगुना होने की की दर 13.31 दिन है. जबकि देश में 24.02 दिन में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं.

इन जिलों में करोना से नहीं हुई एक भी मौत

झारखंड के 24 में से 20 जिलों में कोरोना से मौतें दर्ज की गयी है. जबकि दुमका, जामताड़ा, लातेहार और पाकुर में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.

आम लोगों को नहीं मिल रहा है प्लाज्मा थेरेपी का लाभ

रांची के रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू हो गया है. पर इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. अभी तक 14 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है. जिसे अब तक डॉक्टरों, व्यापारी और उनके परिजनों को चढ़ाया गया है.

मास्क पहनना जरूरी है

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क नहीं पहनने वालों पर एमवीआई एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी और 500 रूपया जुर्माना भी भरना पड़ेगा.

प्लाज्मा नहीं मिलने से कोरोना संक्रमित की मौत

रिम्स के कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित की बुधवार को मौत हो गयी. क्योंकि उसे प्लाज्मा नहीं मिला. उसे ओ पॉजिटिव प्लाज्मा की जरूरत थी.

झारखंड हाइकोर्ट में दो दिन नहीं होगा कार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड हाइकोर्ट में दो दिनों तक कार्य निलंबित रहेगा. गुरूवार और शुक्रवार को कोर्ट में काम नहीं होंगे. इन दो दिनों तक हाई कोर्ट को सैनिटाइज किया जायेगा.

होटवार जेल में हुई 228 कैदियों की जांच

बुधवार को होटवार जेल में 228 कैदियों की कोरोना जांच की गयी. इनमें 103 वैसे कैदी शामिल हैं जिनकी दोबारा कोरोना जांच की गयी.

बाबूलाल मरांडी के आवास से मिले पांच कोरोना पॉजिटिव

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आवास से पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. हालांकि बाबूलाल मरांडी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. उनका भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

चार लाख टेस्ट पर 20257 संक्रमित

झारखंड में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए चार लाख दो हजार 72 टेस्ट किये गये हैं. इस जांच से झारखंड में 20257 कोरोना मरीज मिले. झारखंड में पहला कोरोना संक्रमित 31 मार्च को मिला था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel