लाइव अपडेट
हिंदपीढ़ी में माहौल बिगाड़ने का प्रयास, प्रशासन से मामले को संभाला
रांची : शनिवार की शाम हिंदपीढ़ी क्षेत्र में उपद्रवियों द्वारा अशांति पैदा करने की कोशिश की गयी. जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त रांची राय महिमापत रे एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले को शांत करवाया. उपायुक्त के निदेशानुसार पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. हिंदपीढ़ी में पूरी स्थिति सामान्य बनी हुई है.
उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर कमान संभाले हुए हैं एवं पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. सभी को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गयी है. साथ ही किसी भी व्यक्ति के घरों से बाहर निकलने पर सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. मौके पर रांची के डीआईजी एवं आईजी भी मौजूद थे. उपायुक्त श्री रे ने कहा, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने वाले सावधान रहें. अवमानना करने वालों को जेल होगी. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
रांची के इटकी और गढ़वा से कोरोना के एक-एक पॉजिटिव केस, झारखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 217 हुई
झारखंड में आज कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आये हैं. एक रांची के इटकी से और दूसरा गढ़वा से आया है. इसके साथ ही झरखंड में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 217 हो गयी है.
रांची के 11 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, जिले में संक्रमितों की संख्या अब केवल 17
रांची : रांची जिलेवासियों के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर है. कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है. शनिवार 16 मई 2020 को 11 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. उक्त जानकारी देते हुए रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि आज 11और कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 17 ही एक्टिव केस रह गये हैं. ज्ञात हो कि रांची जिले में कुल कोरोना संक्रमण के अब तक 102 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 83 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के पास मजदूरों को पीटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
रांची : रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के पास प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट के मामले में रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. प्रशासन की ओर से कहा गया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
टाटा ट्रस्ट के उपक्रम ने झारखंड सरकार को दिये 8400 पीपीई किट
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में ट्रांसफॉर्मिंग रूलर इंडिया फाउंडेशन (टीआरआईएफ) जो टाटा ट्रस्ट का एक उपक्रम है, क्षेत्रीय कार्यालय रांची के प्रोग्राम ऑफिसर करीम मलिक एवं श्यामल संतरा ने मिलकर कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से निपटने के लिए 8400 पीपीई किट सहित अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा उपक्रम देकर राज्य सरकार को सहयोग किया.
श्रमिकों से CM हेमंत सोरेन की अपील, कोई भी पैदल अपने गंतव्य को ना जाए, घर तक पहुंचायेगी सरकार
गढ़वा में प्रवासी श्रमिकों ने उड़ायी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
