लाइव अपडेट
खूंटी में सड़क पर उतरी पुलिस

झारखंड के खूंटी जिला मुख्यालय में लॉक डाउन लागू कराने के लिए निकली पुलिस.
हजारीबाग के सदर अस्पताल में लगी लंबी कतार

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल परिसर में महानगरों से आये लोगों की लंबी कतार. ये लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं, इसकी जांच होगी.
मदर ऑफ इंडस्ट्रीज HEC के तीनों प्लांट बंद
कोरोना महाआपदा से लड़ाई में भारत सरकार की मुहिम का साथ देते हुए HEC प्रबंधन ने 31 मार्च तक अपने तीनों प्लांट को बंद रखने का फैसला किया.
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर में निकली गाड़ियां
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद प्रशासन की गाड़ियां शहरों में निकली. सायरन बजाते हुए गाड़ियां गुजर रही हैं और लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपने घरों में रहें.
साइबर पुलिस की WARNING : सोशल मीडिया पर FAKE NEWS फैलाया, तो खैर नहीं

झारखंड में लॉकडाउन के बीच रांची साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फर्जी और असत्यापित खबरें शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
रांची के अपर बाजार में लगी भीड़

लॉकडाउन का राजधानी रांची के होलसेल मार्केट अपर बाजार में कोई असर नहीं है. आम दिनों की तरह गुलजार है. बाजार में जाम लगा हुआ है.
लोहरदगा में माइक से लॉकडाउन की सूचना दी गयी

लोहरदगा में अधिकारियों ने लाउडस्पीकर से लॉकडाउन की सूचना प्रसारित की. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गयी. गोपी कुंवर
धनबाद में 100 रुपये किलो बिक रही भिंडी
धनबाद में सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. जनता कर्फ्यू के अगले दिन जैसे ही बाजार खुले खरीदारों की भीड़ जुट गयी. फिर दुकानदारों की मनमानी शुरू हुई. आलू 30 रुपये किलो बेचने लगे, तो भिंडी की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गयी.
हटिया स्टेशन पर बरती जा रही लापरवाही

हटिया स्टेशन पर भारी लापरवाही बरती जा रही है. सुबह कई ट्रेनें यहां आयीं. इनमें हजारों यात्री पहुंचे. किसी की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की गयी. लोग ट्रेन से उतरे और बड़े आराम से अपने घर चले गये.
देवघर सब्जी मंडी का हाल
देवघर की सब्जी मंडी में भी उमड़ी लोगों की भीड़.
बिहार से यात्रियों से भरी बस पलामू पहुंची

बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में सीमाएं सील हैं. अंतरराज्यीय बसों के आवागमन पर पूरी तरह रोक है. फिर भी सोमवार (23 मार्च, 2020) को यात्रियों से भरी बस बिहार के डेहरी ऑन सोन से झारखंड के पलामू जिला के हैदरनगर पहुंची. बस यात्रियों से खचाखच भरी थी.
रांची में आलू की कालाबाजारी
झारखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन की वजह से कालाबाजारी करने वालों की चांदी हो गयी है. राजधानी रांची के धुर्वा बस स्टैंड में पिछले सप्ताह 690 रुपये में एक बोरी आलू मिल रही थी. 23 मार्च को कीमत 850 रुपये हो गयी.
पलामू में लॉकडाउन का पालन कराने उतरी पुलिस

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में लॉकडाउन को देखते हुए एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर शहर थाना प्रभारी व ट्रैफिक प्रभारी शाहपुर पुल के पास शहर में आने वाले सभी वाहनों को रोक रहे हैं. जिन्हें अस्पताल व बैंक जाना है, उन्हीं को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है.
आलू, प्याज, लहसुन और मिर्च की सबसे ज्यादा खरीदारी

साहिबगंज जिला में लॉक डाउन के पहले दिन, जनता कर्फ्यू की सुबह सब्जी मंडी में आलू, प्याज, लहसुन, मिर्च की सबसे ज्यादा खरीद हुई. लोकल सब्जियों की वजह से अन्य जिलों की तुलना में सब्जी कम महंगी है.
बोकारो में सब्जी दुकानदारों की मनमानी

बोकारो जिला में लॉकडाउन में खुले सब्जी बाजार. दुकानदार कर रहे मनमानी. मुनाफाखोरी में जुटे सब्जी विक्रेता.
लॉकडाउन में खुले सब्जी बाजार, दुकानदारों ने शुरू की मुनाफाखोरी, सब्जी और फलों के दाम आसमान पर

नागाबाबा खटाल, लालपुर और डोरंडा सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी. दुकानदारों ने शुरू की मुनाफाखोरी. टमाटर की कीमत 40 रुपये प्रति किलो पहुंची. फल की कीमतें भी बढ़ीं.
रांची में लॉकडाउन बेअसर
