लाइव अपडेट
पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बेड़ो का करंजी गांव में कंटेनमेंट जोन घोषित
बेड़ो में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद करंजी गांव के एक इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर से 3 किलोमीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. मरीज के संपर्क में आये लोगों के बारे में प्रशासन जानकारी जुटा रही है, ताकि उनकी जांच करायी जा सके. इसके अलावा मरीज के साथ जितने भी लोग आइसोलेशन वार्ड में थे उनको फिर से क्वारेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है.
झारखंड में एक दिन में 7 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 41
रांची : कोरोनावायरस का हॉट स्पॉट बना हिंदपीढ़ी से लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को झारखंड से सात नये कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से पांच मामले हिंदपीढ़ी से हैं. आज सामने आये मामलों में एक बेड़ो और सिमडेगा से है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 41 हो गयी है.
रांची : लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अरगोड़ा थाना की पुलिस ने 10 लोगों पर दर्ज की प्राथमिकी.
सदर अस्पताल से लौटी महिला में कोरोना संक्रमण के शक में पंडरा बस्ती में हड़कंप
रांची : रांची के सदर अस्पताल में प्रसव के बाद हिंदपीढ़ी की एक महिला में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया. महिला जब सदर अस्पताल में भर्ती थी, उस दौरान पंडरा की भी एक महिला उसी वार्ड में भर्ती थी. उसके पंडरा वापस लौटने के बाद बस्ती के लोग कोराना संक्रमण को लेकर भयभीत हैं. महिला पंडरा में अपनी दीदी के यहां रह रही है.
हॉट स्पॉट जोन हिंदपीढ़ी में घर-घर पहुंचायी जा रही है राहत खाद्यान्न सामग्री
कोराना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में लोगों को खाने की किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी है. पूरे इलाके में आकस्मिक राहत खाद्यान्न सामग्री का वितरण जारी है. हिंदपीढ़ी के 8000 घरों में आकस्मिक खाद्यान्न सामग्री किट पहुंचाया जाना है. वॉलिंटियर्स राहत सामग्री घर-घर पहुंचा रहे हैं.

Lockdown In Jharkhand: PARADISE ने दाल-भात योजना के लिए सेवा भारती को दी सहयोग राशि