लाइव अपडेट
झारखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 458 हुई
झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को कोरोना के 21 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 458 पहुंच गयी है. बुधवार को हजारीबाग से 7, जमशेदपुर से 4, कोडरमा से 3, लातेहार से 1, रामगढ़ से 4, रांची और प. सिंहभूम से एक-एक संक्रमित मिले हैं. झारखंड में कोरोना से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 175 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हजारीबाग मे मिले 7 कोरोना संक्रमित प्रवासी हैं और कोरेंटिन में हैं.
रिम्स में एक कोरोना संदिग्ध बच्चे की मौत
रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध बच्चे की मौत, निमोनिया से था पीड़ित. हिंदपीढ़ी से परिजन रिम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती कराये थे. शाम चार बजे हो गयी मौत.
कोरेंटिन सेंटरों में योग शिविर
धनबाद जिले में प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष पहल की गयी है. जिले के विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में प्रवासी श्रमिकों को स्वस्थ रखने के लिए योग कराया जा रहा है. प्रवास की अवधि में श्रमिकों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का अनुपालन भी किया जा रहा है.
कर्नाटक से बोकारो पहुंचे 1600 प्रवासी
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आज 1600 प्रवासी मजदूर व विद्यार्थी बोकारो पहुंचे. कर्नाटक से झारखंड के विभिन्न जिलों के लगभग 1600 प्रवासी श्रमिकों और विद्यार्थियों को लेकर ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इन्हें गृह जिलों के लिए रवाना किया जा रहा है.
गुजरात से लौटे 1600 प्रवासी श्रमिक
प्रवासी श्रमिकों का झारखंड लौटना जारी है. इसी क्रम में आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा जंक्शन पहुंची. गुजरात के उधना से प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे. झारखंड के विभिन्न जिलों के 1600 प्रवासी श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके बाद उन्हें घर भेजा गया.
हजारीबाग के कोरेंटिन सेंटर से 40 प्रवासी मजदूरों को मिली छुट्टी
हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो कोरेंटिन सेंटर से 40 प्रवासी मजदूरों को छुट्टी दे दी गयी. सभी लोगों को फूल-माला पहना कर व तालियां बजाकर स्वागत करने के बाद उनके घर विदा किया गया. सभी मजदूर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक व मुंबई समेत अन्य राज्यों से आये थे.
महाराष्ट्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा पहुंची
आज सुबह 2:28 बजे महाराष्ट्र के सातारा से 1,200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची.
Tweet