Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बुधवार को शरााब घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है. रांची, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा सहित राज्यभर के 32 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. राज्य के बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के ठिकानों समेत राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बेटे और नेक्सजेन के विनय सिंह के यहां भी छापेमारी हुई. इधर, धनबाद के दो शराब कारोबारी के ठिकाने पर भी ईडी ने दबिश दी. बेकार बांध स्थित ग्रेवाल कॉलोनी के ग्रेवाल अपार्टमेंट निवासी अभिषेक शर्मा के घर और शंकर नगर स्थित संतोष मंडल के फ्लैट पर ईडी की छापेमारी हुई. ईडी की टीम सेंट्रल फोर्स के साथ दोनों के घर पहुंची और अलग-अलग टीम बनाकर सर्च अभियान शुरू किया. सूत्रों ने बताया कि झारखंड के बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के साथ काम करने वाले सभी लोगों के घर पर ईडी की छापामारी चल रही है. इसी दौरान योगिंदर तिवारी के साथ काम करने वाले संतोष मंडल के घर पर भी छापेमारी हुई है और उसके घर से कई जरूरी कागजात और बैंक से रुपये ट्रांसफर की जानकारी ईडी को मिली है जबकि अभिषेक शर्मा के कारोबार के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि अभिषेक शर्मा का जमीन का कारोबार है और कुछ साल पहले योगेंद्र तिवारी से धनबाद में ही एक जमीन खरीदी थी उसी जमीन को लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: शराब घोटाले मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड के 32 ठिकानों पर छापेमारी
ईडी ने बुधवार को शराब घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है. रांची समेत राज्य के 32 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की है. इसके राज्य के वित्त मंत्री के पुत्र के यहां भी छापामारी की गयी है.
By Samir Ranjan
By Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work
experience in print, tv and digital media
- Tags
- Ed Raid
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए