लाइव अपडेट
बेतला जंगल के पास लगी आग, 15 मिनट में वन कर्मियों ने पाया काबू
बेतला : लातेहार स्थित बेतला नेशनल पार्क के जंगल के समीप कुल्ही नाला के पास आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही बेतला पार्क प्रबंधन की टीम वहां पहुंची और 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्रभारी वनपाल संतोष सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आग लगने की जैसे ही सूचना मिली, तुरंत वहां टीम पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों को सावधान रहना चाहिए. कई लोग धूम्रपान करने के बाद या खेतों की सफाई करने के समय आग लगा देते हैं और देखते ही देखते आग जंगल की तरफ बढ़ जाता है .वैसे लोगों को इस पर पूरी नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगलगी की सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम गठित करके आग पर काबू पा लिया गया है.
गुमला में अब 5 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर लजीम अंसारी ढेर
गुमला (दुर्जय पासवान) : चैनपुर थाना के टोंगो जंगल में शुक्रवार की शाम पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भाकपा माओवादी पांच लाख का इनामी सबजोनल कमांडर लजीम अंसारी ढेर हो गया है. वहीं, दो-तीन नक्सली भागने में सफल रहा. दो दिनों में सुरक्षा बलों को दूसरी सफलता मिली है. इससे पहले एक जून को आंजन जंगल में हुई मुठभेड़ में राजेश उरांव को मार गिराया गया था.
रांची के खरसीदाग में पिकअप वैन ने बाइक सवार को चपेट में लिया, मौके पर मौत
नामकुम : रांची के नामकुम स्थित खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड के डुंगरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सहित सवार वैन के नीचे फंस गया. कुछ दूर घसीटते हुए पिकअप वैन सड़क किनारे डिवाइडर पर चढ़ कर रुक गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बाइक एवं सवार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी बरथोलोमीयुस भेंगरा (उम्र 60) के रूप में हुई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. बता दें कि लापरवाही एवं ऑवर स्पीड की वजह से आये दिन सड़क दुघर्टना हो रही है. खरसीदाग ओपी क्षेत्र में एक सप्ताह से चार लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई.
धनबाद के टुंडी में 30 करोड़ की लागत से बनी सड़क जनता को समर्पित

टुंडी (धनबाद), चंद्रशेखर सिंह : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शुक्रवार को 30 करोड़ की लागत से बनी मनियाडीह-सर्रा मुख्य पथ ग्रामीण को समर्पित किया. इस पथ की लंबाई लगभग 13 किलोमीटर है. इसके बनने से राजगंज, मनियाडीह एवं आसपास के लोगों को गिरीडीह जाने में काफी सहूलियत होगी. बता दें कि इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी. इस कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया था. उद्घाटन के बाद उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक से सर्रा पुल के पास शेड, पीसीसी एवं कुछ महिलाओं ने वृद्धा पेंशन की मांग की जिसपर विधायक ने पदाधिकारियों के साथ गांव में ही कैंप लगाकर उनकी समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान संसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, प्रमुख मालती मरांडी, जिप सदस्य मीना हेम्ब्रम, फूलचंद किस्कू, मुखिया बसंत नारायण तिवारी, तबरेज आलम, थाना प्रभारी सुमन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
रांची के मेन रोड में दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 3 लाख रुपये की लूट
रांची : राजधानी रांची के मेन रोड में दिनदहाड़े एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की लूट की घटना सामने आयी है. मामला शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है. जब मेन रोड स्थित गुरुद्वारा के पास मोहम्मद महमूद नामक व्यक्ति से लुटेरों ने तीन लाख रुपये लूट लिए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पलामू अंचल राज्य कर उपायुक्त कार्यालय का बदला नाम
पलामू : राज्य-कर उपायुक्त, पलामू अंचल, कार्यालय डालटनगंज का नाम बदल दिया गया है. अब इस कार्यालय का नाम राज्य- कर संयुक्त आयुक्त, पलामू अंचल, डालटनगंज के नाम से जाना जायेगा. इस बात की जानकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त, पलामू अंचल, डालटनगंज ने दी है.
रांची के अनगड़ा में ट्रेन से कटकर एक छात्र की मौत
अनगड़ा : रांची के अनगड़ा थानाक्षेत्र स्थित जिंतूपीढ़ी में ट्रेन से कटकर उसी गांव के छात्र नितेश कुमार महतो (21वर्ष) की मौत हो गई. नितेश रांची में रहकर पढ़ाई कर रहा था. घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे की है. बताया गया कि मवेशी के लिए पत्ता तोड़ने जा रहा नितेश हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रेक पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया.
खूंटी में PLFI का एरिया कमांडर सहित 4 नक्सली गिरफ्तार
खूंटी : जिला पुलिस को नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. जिला पुलिस ने सीआरपीएफ 94 बटालियन के साथ मिलकर पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों में एरिया कमांडर प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, नितिश गोप, मिथिलेश गोप और बाहन गोप उर्फ नंद कुमार महतो शामिल हैं. पुलिस ने उसके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, .315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम का तीन, .315 बोर का दो और 5.56 एमएम की आठ गोलियां, चार मोबाइल, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद सहित एक कार और ऑटो जब्त की है. इस बात की जानकारी एसपी अमन कुमार ने पत्रकारों को दी.
आजसू ने केंद्रीय सचिव मनोज चंद्रा को पार्टी से किया बाहर
रांची : आजसू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर केंद्रीय सचिव मनोज चंद्रा को निष्कासित कर दिया है. साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार महेश महतो को चतरा जिला कमिटी का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तथा शिवलाल दांगी एवं छोटू भोक्ता को कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया. मालमू हो कि गैर जवाबदेह, लापरवाह तथा निष्क्रिय नेतृत्व के कारण आजसू पार्टी चतरा जिला कमिटी को भंग कर दिया गया था. इस बात की जानकारी पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने दी.
रांची के अनगड़ा में टांगी से मार कर पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
अनगड़ा : रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित राजाडेरा पंचायत के जिंतुबेड़ा में शराबी पति ने मामूली विवाद पर टांगी से मार कर पत्नी की हत्या कर दिया. बताया गया कि आरोपी पति विजय महतो गुरुवार की रात घर पहुंचा और दूसरी पत्नी जगन देवी से खाना मांगा. इस पर जगन देवी ने खाना नहीं बनाने की बात की. इसी बात से गुस्साये विजय ने अपनी पत्नी पर टांगी से वार कर दिया. जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी मिलते ही जगन देवी की सौतन गीता देवी घायल जगन को लेकर रिम्स पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई. अनगड़ा पुलिस ने हत्या के आरोपी पति विजय महतो को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही टांगी भी बरामद किया है. बताया गया कि आरोपी विजय महतो दोनों पत्नियों को अलग-अलग घरों में रखता था. हत्या के दिन वह गोंदलीपोखर में एक श्राद्धकर्म में शामिल होने गया था.
सीएम हेमंत सोरेन के साथ अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की पीसी शुरू
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गया है.
हजारीबाग के पदमा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, आंसू गैस के गोले दागे
हजारीबाग जिले के पदमा में बीएसएफ जवान की जमीन पर चहारदीवारी बनवाने के लिए पहुंची पुलिस की टीम के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी. दरअसल, बीएसएफ जवान को अपनी ही जमीन की घेराबंदी करने से ग्रामीण रोक रहे थे. बात प्रशासन तक पहुंची, तो बाउंड्री दिलवाने के लिए पुलिस की टीम तैनात की गयी. इसी दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. इसमें कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गये हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के लोगे छोड़ने पड़े. बरही की एसडीएम पूनम कूजूर, एसडीपीओ नाजिर अख्तर और सीओ मो मोजाहिद अंसारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
गिरिडीह में एक बुजुर्ग महिला के साथ छिनतई, दो लोग हिरासत में
गिरिडीह जिले के नगर थाना इलाके के मकतपुर शांति भवन के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकालकर घर जा रही एक बुजुर्ग महिला के साथ छिनतई की घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. नगर थाना पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. दरअसल, पूरा मामला यह है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12:15 बजे बुजुर्ग महिला मकतपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 21 हजार रुपये की निकासी कर घर जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही महिला बैंक से बाहर निकली तो पहले से ही मौजूद एक महिला और एक दिव्यांग युवक ने बुजुर्ग महिला से रुपये छीन लिया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसी बीच नगर थाना के टाइगर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और तुरंत दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया. इस दौरान एक महिला के पास से 6 हजार और बाकी के रुपये दिव्यांग युवक के पास से बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस दोनों को नगर थाना ले आई है और पूछताछ कर रही है.
सीएम हेमंत सोरेन से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने की मुलाकात
सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने औपचारिक मुलाकात की.
सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत अपनी पार्टी के नेताओं के साथ झारखंड के सीएम और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मिलने रांची पहुंचे हैं.
Tweet