22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News LIVE: सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही, पलामू में गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही, पलामू में गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत

मेदिनीनगर: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के दीनादाग पंचायत भवन के समीप पानी से भरे गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दीनादाग गांव के बजराही टोला के लालदेव यादव के नौ वर्षीय पुत्री किरण व सात वर्षीय पुत्र नीतिश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीनादाग पढ़ते थे. स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों भाई बहन घर लौट रहे थे. इसी दौरान देवगन पंचायत भवन के समीप पानी भरे गड्ढे में फिसलकर दोनों गिर गये. गड्ढा में काफी पानी होने के कारण दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे घर आ रहे थे. इसी क्रम में पंचायत भवन के पास बने गड्ढे में दोनों बच्चे गिर गये.स्कूल साथ गये बच्चे गांव में पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी. गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.मृतक के पिता लादेव यादव ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए शिवालया कंपनी के द्वारा मिट्टी का कटाव किया गया है. इस कारण पंचायत भवन के पास गड्ढा हो गया था. बारिश में गड्ढा में पानी भर गया था. जिसके कारण घटना घटी है. उन्होंने बताया कि सीढ़ी लगाकर गड्ढा से दोनों बच्चों के शव को निकाला गया.घर से घटनास्थल की दूरी करीब 300 फीट है. पंचायत के मुखिया सविता देवी व उनके पति श्रवण राम ने कहा कि शिवाल्या कंस्ट्रक्शन के लापरवाही के कारण दोनों बच्चों की मौत हुई है. मुखिया ने मृतक बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही गड्ढों को तार से घेराव कराने की बात कही है ताकि घटना की पुनरावृति न हो सके. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

खूंटी से सड़क हादसा, दो की मौत, एक बच्चा घायल

खूंटी, चंदन: खूंटी-तोरपा रोड में जापुद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक बच्चा घायल हो गया. मृतकों में हुटार निवासी संजय सोय( 50 वर्ष) और जमुवादाग निवासी राहुल लोहरा (13 वर्ष) शामिल हैं. वहीं घायलों में सात वर्षीय राहुल लोहरा शामिल है. जानकारी के अनुसार कुल नौ लोग अलग-अलग तीन बाइक पर सवार होकर जितिया में मेहमानी के लिए जम्हार समुंदर गांव गये थे. सोमवार की शाम सभी वापस लौट रहे थे. संजय, राहुल और रोहित तीनों एक बाइक में सवार थे. वापसी के क्रम में जापुद के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टक्कर हो गयी. इसमें संजय और राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं रोहित घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. मृतक राहुल और घायल रोहित दोनों भाई हैं.

गुरुनानक देव जी का ज्योति ज्योत पर्व 11 अक्टूबर को

रांची: श्री गुरुनानक देव का ज्योति ज्योत पर्व गुरुद्वारा श्रीगुरुसिंह सभा, मेन रोड के तत्वावधान में बुधवार को मनाया जायेगा. इस समय दिन के 11:30 से 2:30 बजे तक निर्धारित है. इसकी समाप्ति के बाद गुरु का लंगर अटूट बटेगा. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सरदार गगनदीप सिंह सेठी ने बताया कि रागी जत्था भाई अनंतवीर सिंह यूएसए वाले भी आ रहे हैं. वहीं गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर 15 अक्टूबर को गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में आम सभा होगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उर्स मुबारक के अवसर पर राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर अकीदत के साथ चादरपोशी कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सलामती, सुख -समृद्धि और अमन-चैन की दुआ मांगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सद्भाव और सौहार्द की प्रतीक है. यह शांति, एकता, भाईचारा और प्रेम का पैगाम देती है. यह दरगाह वर्षों से हर धर्म और समुदाय के आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र बनी हुई है. इससे पूर्व दरगाह कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री का परंपरानुसार स्वागत किया गया.

कोडरमा में फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बन करते थे ठगी, नौ साइबर ठग गिरफ्तार

कोडरमा बाजार : पुलिस ने साइबर ठगी के मामले का उद्भेदन करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपियों को पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड के अलग-अलग जगह से पकड़ा है. गिरफ्तार सभी अपराधी पश्चिम बंगाल और बिहार राज्य के अलग-अलग जगहों के हैं और ये फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे.

लातेहार के बालूमाथ से अपहृत नाबालिग का अपहरण के 54 घंटे बाद भी सुराग नहीं

बालूमाथ : प्रखड मुख्यालय स्थित पुराने कस्तूरबा विद्यालय के समीप से शनिवार को एक नाबालिग लड़की के अपहरण के 54 घंटे बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लड़की के परिजन किसी अनहोनी को लेकर सशंकित हैं. सोमवार को परिजनों ने घूम-घूम कर बालूमाथ बाजार बंद कराया. सभी समुदाय के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ में बैठक की. इसमे उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार रखे. इसके बाद बालूमाथ थाना पहुंचकर लड़की के सकुशल बरामदगी के लिए बालूमाथ पुलिस प्रशासन से अपील की. बालूमाथ प्रभारी एसडीपीओ सह एसआईटी प्रभारी दिलु लोहरा ने बताया कि लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर छापामारी अभियान चला रही है. जल्द ही उसकी बरामदगी हो जाएगी. पुलिस अब तक कई युवकों को हिरासत में लेकर लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है.

संयुक्त संसदीय समिति का अध्ययन दौरा रांची में आयोजित

रांची: संयुक्त संसदीय समिति का अध्ययन दौरा सोमवार को रांची में आयोजित किया गया. समिति के समक्ष सीयूजे के कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक के दौरान सीयूजे के विधिक निकायों में सांसद/विधायक/अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल करने पर विस्तार से चर्चा की गयी. विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि विधिक निकायों का गठन भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप किया जाता है. बैठक के दौरान समिति में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में डॉ सत्यपाल सिंह, सांसद व सभापति, संयुक्त संसदीय समिति, डॉ. विजय कुमार हांसदक, सांसद, श्याम सिंह यादव, सासंद, सुलता देव, सांसद, प्रो के.बी. दास, कुलपति, झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय, विश्वजीत, निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, विजय कुमार, उप सचिव, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, के कोसाला राव, कुलसचिव, झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय एवं अब्दुल हलीम, उपकुलसचिव, झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय शामिल हुए.

मानसिक स्वास्थ्य के लिए राजयोग का निरंतर अभ्यास लाभदायक

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेन्द्र चौधरी बगान हरमू रोड, रांची में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि बीमारी तो शरीर में होती है परंतु किसी भी बीमारी का कारण मन ही होता है. इसलिए मानसिक स्वास्थ्य बहुत आवश्यक है. मानसिक स्वास्थ्य के लिए राजयोग का निरंतर अभ्यास लाभदायक है. हमारे विचारों की गुणवता हमारी दैनिक जिम्मेवारियों के निर्वहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.हमें मौन में बैठना होगा और स्वयं की वास्तविक पहचान से जुड़ना होगा. आंतरिक ध्यान हमें मन की वास्तविक शांति का अनुभव करा सकता है. शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सकारात्मक सोच संतुलित आहार, शारीरिक व्यायाम और अच्छी नींद लेनी होगी. वर्तमान समय मानसिक तनाव और अवसाद सभी को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है. इन मानसिक रोगों से छुटकार पाने के लिए राजयोग का अभ्यास और आत्मा के सहज गुणों का अनुभव करना लाभदायक है.

पलामू से लड्डू गोपाल की मूर्ति चुराने वाले गिरोह का सरगना दिल्ली से अरेस्ट

पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर के शिवाला घाट स्थित मंदिर से ताला तोड़कर लड्डू गोपाल की मूर्ति चुराने वाले गिरोह के मुख्य सरगना दिलकश को दिल्ली के गोविंदपुरी थाना से गिरफ्तार कर लिया है. इस चोरी मामले में पहले ही दो अन्य अभियुक्त मोहम्मद सोहैल और उपेंद्र कुमार सेठ को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब दिलकश की गिरफ्तार के बाद उसकी निशानदेही पर गढ़वा के डेंटल कॉलेज के गेट के सामने एक खेत में गाड़ कर रखी गयी मूर्ति भी बरामद कर ली गई है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. घटना की जानकारी डीएसपी सुरजीत कुमार ने दी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने सारठ में किया मेगा लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सारठ में सिकटिया बराज के पास मेगा लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस मेगा लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट करीब 90 गांवों को लाभ मिलेगा. यह योजना दोनों देवघर और जामताड़ा के किसानों के लिए बहुत उपयोगी है. बताया गया कि इसका निर्माण कार्य करीब 500 करोड़ की लागत से तीन सालों में पूरा हो जाएगा.

कोल इंडिया को जबलपुर हाइकोर्ट से मिला स्टे, 17 अक्टूबर को होगी सुनवाई

कोल इंडिया प्रबंधन को जबलपुर हाइकोर्ट से स्टे मिल गया है. अब अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. इससे करीब 2.20 लाख कोलकर्मियों के सितंबर माह के वेतन भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो गया है. सूचना के मुताबिक कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएस, इसीएल व सीसीएल समेत अन्य सभी कोल कंपनियों में कार्यरत कर्मियों को 11 वें वेतन समझौता के मुताबिक एक-दो दिनों में वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. इस संबंध में जल्द ही कोल इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी की जा सकती है

आचार संहिता मामले में मेदिनीनगर नगर निगम की पूर्व मेयर को मिली बेल

आचार संहिता की एक मामले में न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी की अदालत में मेदिनीनगर नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर न्यायालय में हाजिर हुई. अदालत में सुनवाई के बाद उन्हें बेल दे दिया गया. पूर्व मेयर की ओर से अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने उनका पक्ष रखा था.

गिरिडीह में साइबर अपराधियों के मिनी कॉल सेंटर का खुलासा, 9 गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पचंबा थाना इलाके के बोड़ो में संचालित साइबर अपराधियों के एक मिनी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. जहां से पुलिस ने 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

धनबाद में भू-धंसान गोफ का दायरा बढ़ रहा, लोगों में बीसीसीएल के खिलाफ रोष

सिजुआ एरिया के कनकनी कोलियरी अन्तर्गत जोगता 11 नंबर हरिजन बस्ती में रविवार को हुए भू-धंसान गोफ का दायरा लगातार बढ़ रहा है. बावजूद इसके बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे बस्ती के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. घटना के बाद 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया है, मगर प्रभावितों को अब तक सर छिपाने के लिए कोई ठिकाना नहीं मिला है. नतीजतन खुले आसमान के नीचे सभी रहने पर विवश हैं. सोमवार को गैस का रिसाव में भी बढ़ोतरी हुई है. जिसकी चपेट में आकर लोग बीमार हो रहे हैं. इधर बीसीसीएल के उदासीन रवैया पर ग्रामीणों में आज खासा रोष देखा गया. ग्रामीणों ने सोमवार को सामूहिक बैठक कर इसके खिलाफ आर पार की लडाई लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा बीसीसीएल या तो हमलोगों को सुरक्षित स्थान पर पुर्णवास कराये नहीं तो कंपनी का चक्का जाम होगा.

टेट पास सहायक अध्यापकों का राजभवन के पास 49 दिनों से धरना जारी

रांची स्थित राजभवन के पास वेतनमान की मांग को लेकर टेट पास सहायक अध्यापक 49 दिन से अनशन व धरना पर बैठे हुए हैं.

खरसावां में आज पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की संकल्प सभा

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी नौ अक्तूबर को खरसावां पहुंचेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि 9 अक्टूबर को खरसावां के भोया चौक, आमदा के मोटू चौक, चांदनी चौक में बाबूलाल मारंडी का स्वागत किया जायेगा. पदयात्रा कर खरसावां शहीद स्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद खरसावां डाक बांग्ला में संकल्प यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा में प्रदीप वर्मा, जेबी तुबिद समेत पार्टी के वरीय नेता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर खरसावां के पीडब्लूडी आइबी मैदान में मंच तैयार किया गया है. साथ ही जगह पर जगह पर तोरण द्वार व होर्डिंग भी लगाये गये हैं.

बिरसानगर में पेवर्स ब्लॉक बिछाने में गड़बड़ी की आज होगी जांच

जमशेदपुर. बिरसागनर संडे मार्केट दुर्गापूजा मैदान परिसर में पेवर्स ब्लॉक बिछाने में गड़बड़ी की जांच सोमवार को जमशेदपुर अक्षेस की टीम करेगी. शिकायत मिलने पर जमशेदपुर अक्षेस ने निर्माण कार्य रोक दिया है. ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. अक्षेस की टीम स्थल निरीक्षण के बाद ही निर्माण कार्य पर शुरू करने पर निर्णय लेगी. पेवर्स ब्लॉक बिछाने के कार्य में गुणवत्ता में अनदेखी किये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की. आरोप था कि ठेकेदार बालू की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल कर रहा है.

वेज विवाद में कोल इंडिया की अपील पर आज होगी सुनवाई

वेज विवाद को लेकर कोल इंडिया की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट के डबल बेंच में दायर अपील पर सोमवार को सुनवाई होगी. संभवत: कोल इंडिया की ओर से सोलिसिटर जेनरल बहस में हिस्सा ले सकते हैं. उम्मीद है कि इस सुनवाई के बाद ही कोल इंडिया प्रबंधन कोलकर्मियों के मासिक वेतन भुगतान के बारे कोई निर्णय ले सकती है. मालूम हो कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक किया जाने वाला सितंबर माह के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. इसको लेकर मजदूर संगठनों व कोलकर्मियों में रोष है. वेतन भुगतान की मांग को लेकर कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाइयों के एरिया व परियोजना स्तर पर मजदूर व मजदूर संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वेतन भुगतान का मामला नहीं सुलझा तो कोल इंडिया में 12 अक्टूबर से घोषित तीन दिवसीय हडताल के टलने के कम ही आसार है.

मैथन व शिवलीबाड़ी क्षेत्र में आज तीन घंटे ठप रहेगी बिजली

मैथन. सोमवार को 33/11 केवी सब स्टेशन संजय चौक से खराब पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर को स्विच यार्ड से बाहर निकाला जायेगा. इसके कारण सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युतापूर्ति ठप रहेगी. इससे शिवलीबाड़ी, संजय चौक मैथन, डाइक एरिया, मैथन चौक, मैथन रोड, मेढ़ा, एग्गारकुंड क्षेत्र प्रभावित होंगे. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों ने दी.

गम्हरिया में लुढ़कते ट्रक की चपेट में आई दो बाइक, बाल-बाल बचे दोनों बाइक सवार

सरायकेला के गम्हरिया थाना अंतर्गत केरला पब्लिक स्कूल के पास सर्विस रोड में सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. उक्त घटना में दोनों बाइक पर सवार दो युवक तो बाल-बाल बच गये, लेकिन दोनों ही बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रक ओडिशा के ब्रह्मपुर से गम्हरिया किसी कंपनी में सामान लेकर आ रहा था. इसी बीच केपीएस के पास सर्विस रोड में अनियंत्रित होकर पीछे लुढ़कने लगा. ट्रक को तेज गति में लुढ़कते देख दो बाइक सवार बाइक से उतरकर किनारे हो गये. इसके कुछ सेकंड बाद ही ट्रक ने दोनों बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक व दोनों बाइक के कब्जे में ले लिया.

सीएम आज देवघर और जामताड़ा के किसानों को देंगे 484 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को सारठ में सिकटिया बराज के पास आयोजित कार्यक्रम में देवघर और जामताड़ा के किसानों को 484 करोड़ की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री दोनों जिले के किसानों के लिए बहुत उपयोगी मेगा लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. रविवार को तैयारी का जायजा लेने जलसंसान विभाग के सचिव प्रशांत कुमार और देवघर डीसी विशाल सागर सिकटिया पहुंचे. अधिकारियों ने शिलान्यास स्थल, हैलीपेड एव सभा स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद विभागीय सचिव और डीसी ने कंट्रोल रूम में अभियंताओं एवं जिले के आला अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की. डीसी ने जानकारी दी कि हैलीपैड, शिलान्यास स्थल और सभा स्थल पर सारी तैयारी कर ली गयी है. सभास्थल पर 8 से 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक होगा. शिलान्यास समारोह को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. निरीक्षण के दौरान डीडीसी डॉ ताराचंद, विभागीय अभियंता प्रमुख नागेश मिश्र, मुख्य अभियंता मोतीलाल पिंगवा, कार्यपालकअभियंता जगेश्वर रजवार सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे.

Jaya Bharti
Jaya Bharti
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel