लाइव अपडेट
रांची में शहरी युवा मतदाताओं के बीच चुनावी जागरूकता को लेकर कार्यक्रम, उर्सुलाइन की छात्राएं पुरस्कृत
रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के नेतृत्व में झारखंड में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में युवा एवं शहरी मतदाता जागरूकता अभियान पर केंद्रित एक कार्यक्रम शनिवार को रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वहां मौजूद सभी लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना, भविष्य के मतदाताओं अर्थात किशोर आयु वर्ग के लोगों को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया तथा संबंधित नियम बताना था. नेहा एक्का, कुमकुम रानी, मनीषा कुमारी, अनायदा निदा, प्रियंका कुजूर, आयेशा तबस्सुम, तन्नू कुमारी, विदिशा साहू, सुरभि सारा, सान्या आलम एवं अन्य को पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया.
रांची के सांसद संजय सेठ ने कुंवर श्रीनाथ शाहदेव घाट का किया निरीक्षण, विशेषज्ञ को दिया निर्देश
रांची: सांसद संजय सेठ ने बड़ा तालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) के दक्षिण में अवस्थित कुंवर श्रीनाथ शाहदेव घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पुरातात्विक महत्व के संरक्षण के लिए विशेषज्ञ एसडी सिंह को खर्च होने वाली राशि का आकलन का निर्देश दिया. 1845 में निर्मित कुंवर श्री नाथ शाहदेव घाट का जीर्णोद्धार दो वर्ष पूर्व रांची नगर निगम के द्वारा किया गया है, परंतु उचित देखरेख के अभाव में इसका दुरुपयोग असामाजिक तत्वों के द्वारा किया जा रहा है. सांसद द्वारा बड़ा तालाब के पास अवस्थित चीनी मिट्टी कारखाना की भूमि का निरीक्षण किया गया. इसमें अवैध रूप से कचरे की डंपिंग की जा रही है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन एवं रांची नगर निगम को संज्ञान में लाकर निदान का आश्वासन दिया. मौके पर राधेश्याम नाथ शाहदेव, महेंद्र शाहदेव, संदीप शाहदेव, ऋषि अजातशत्रु, विक्रम शाहदेव, नवल सिंह, भानु प्रताप शाहदेव, उमा नाथ शाहदेव, राजेश साहू, अशोक मिश्रा प्रमुख थे.
गोमिया के इरफान भाटी को गूगल ने एक करोड 20 लाख का दिया पैकेज

ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : निरंतर उच्च शिक्षा के प्रति सजग गोमिया के लाल इरफान भाटी को गुगल लंदन मे एक करोड 20 लाख रुपये का पैकेज दिया. भाटी आगामी 29 अगस्त को गूगल लंदन में अपनी सेवा देंगे. भाटी आईईएल गोमिया मस्जिद कालोनी के निवासी हैं. इनके पिता हाजी अब्दूल कादीर भाटी एक व्यवसायी है. बता दें कि इरफान गुगल इंडिया में मोबाइल एप्लिकेशन का कार्य करते थे. अब वो लंदन में गूगल सर्च पर कार्य करेगें, इरफान वर्ष 2019 में हलदिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी टेक किये. इस दौरान वो बायजू फिलिपकार्ड में नौकरी किये. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पिट्स माडर्न स्कूल, गोमिया से हुई. वर्ष 2014 में बारहवी पास किये. श्री भाटी ने इसका श्रेय माता रूकसाना और पिता हाजी अब्दूल कादीर भाटी के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को दिया. इस मौके पर उन्होंन कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये अपने को तैयारी करते रहना चाहिए निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए कि सफल नहीं होंगे. वहीं, पिता ने कहा कि इरफान बचपन से ही निरंतर शिक्षा पर बेहतर करते रहा. जिसका परिणाम बेहतर मिला. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नि हम सबों के बीच नहीं है. आज सबसे खुशी मां को होती है. इस सफलता पर पिट्स माडर्न स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने खुशी जाहिर करते और बधाई देते हुए कहा कि हम सबों का भाटी पर गर्व है.
नेतरहाट विद्यालय की जमीन में महीनों से अवैध निर्माण, प्राचार्य ने अब की शिकायत

महुआडांड, वसीम अख्तर : लातेहार जिला स्थित शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का गौरव नेतरहाट आवासीय विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में निर्माण कार्य के दो महीने बाद नेतरहाट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रसाद पासवान ने अंचल कार्यालय में चिट्ठी लिखकर कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. अंचल अधिकारी को लिखे पत्र में प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि मुख्य विद्यालय के पीछे वाली जमीन पर प्रबिंदर सिंह द्वारा अनाधिकृत तौर पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इसलिए निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए. बता दें कि प्रबिंदर सिंह नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सामग्री आपूर्ति का कार्य करता है. ऐसे में विद्यालय की जमीन पर ही आवास का निर्माण कराना कई तरह के सवाल खड़े करते है. इस संबंध में महुआडांड़ सीओ अमरेन डांग ने बताया कि मामले को लेकर संबंधित हल्का कर्मचारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. अगर विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, तो निश्चित तौर पर निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया जाएगा और विधि सम्मत कारवाई की जाएगी.
हजारीबाग के बड़कागांव में ग्रामीणों का सराहनीय कदम, श्रमदान कर लगाये 750 पौधे

बड़कागांव : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड स्थित मंझला बाला नदी तट के किनारे खेल मैदान में पर्यावरण का बचाव, नदी की तेज बहाव से कटते भूमि को बचाव को लेकर गुरु चट्टी समाज द्वारा अपने निजी खर्च व श्रमदान से वृक्षारोपण किया. समाज की ओर से विभिन्न प्रजातियों के आम के 150 पौधे लगाए गए जबकि एक सप्ताह पहले 500 पौधे लगाए गए थे. इस तरह से कुल 750 पौधे लगाये. मनीषा बाला मैदान में आम, लीची, जामुन, आंवला, पीपल, बरगद, करंज, नीम आदि पौधे लगाए गए. साथ ही समाज के लोगों ने पौधों को जानवरों से चराने वाले या पेड़- पौधों को चुराने वाले या नुकसान करने वालों को दस हजार रुपये आर्थिक दंड एवं सामाजिक दंड लगाने का निर्णय लिया. वहीं, पौधों को नुकसान करने वालों को पकड़ने वालों को इनाम स्वरूप पांच हजार रुपये देने की बात कही. इस मौके पर बालेश्वर महतो,केनरा बैंक के प्रबंधक शशि कुमार बागे, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रो सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, मनोज गुप्ता, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, दर्शन महतो, दिनेश प्रसाद, अरविंद प्रसाद कुशवाहा, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार महतो, शिक्षक देवनाथ कुमार, सुरेंद्र कुमार, सरोज कुमार, सुनील सक्सैना, मनु कुमार, सरोज कुमार महतो, मेदनी देवी, इंद्रनाथ महतो, चोहनी देवी, सुरेश महतो, कृष कुमार, पत्रकार शिव शंकर कुमार, संजय सागर, सहेश कुमार महतो आदि ने पौधे लगाते हुए सहयोग किया.
अवैध माइंस बंद कराने को लेकर धनबाद के धर्माबांध ओपी के बाहर विरोध करते ग्रामीण
