22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News LIVE: चतरा में देसी पिस्टल के साथ 20 सूत्री उपाध्यक्ष समेत तीन अरेस्ट

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

चतरा में एंटी क्राइम चेकिंग, देसी पिस्टल व गोली के साथ 20 सूत्री उपाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार

चतरा, तसलीम: सदर पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान चतरा-डोभी मुख्य मार्ग स्थित भुईयांडीह के पास से एक देसी पिस्टल व अन्य हथियार के साथ कुंदा प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कुंदा थाना क्षेत्र के बोधाडीह गांव निवासी 20 सूत्री उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव (पिता विरेंद्र यादव) के अलावा उसी गांव के छोटू यादव (पिता नारायण यादव) व राजेंद्र यादव (पिता चरकु यादव) शामिल हैं. अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल मैगजीन सहित, दो जिंदा गोली, एक बोलेरो वाहन (जेएच 01 सीयू 7947) व तीन मोबाइल जब्त किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर दुर्गा पूजा को लेकर भुईयांडीह के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में उन्हें ये सफलता मिली.

हजारीबाग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राजकुमार राजू

हजारीबाग: हजारीबाग बार एसोसिएशन का अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार राजू बने. उन्हें 387 मत मिले हैं. अधिवक्ता जवाहर को 374 मत और भैया संजय कुमार को 64 मत मिले. अधिवक्ता राजकुमार राजू दूसरी बार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं. वर्तमान में झारखंड बार काउंसिल के सदस्य भी हैं. हजारीबाग बार भवन में अन्य पदाधिकारियों के मतों की गिनती जारी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का किया अनावरण

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शारदीय नवरात्र की षष्ठी के अवसर पर बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का अनावरण किया. मां दुर्गा के दरबार में शीश नवाकर उन्होंने झारखंड की उन्नति, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों की सेवा पंचायती राज विभाग को

रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों की सेवा पंचायती राज विभाग को सौंपी गयी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर पदस्‍थापना को लेकर इनकी सेवा पंचायती राज ‍विभाग को सौंपी गयी है.

चक्रधरपुर में कार ने चार राहगीरों को रौंदा, दो की हालत नाजुक

चक्रधरपुर: रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर चक्रधरपुर शहर के शहीद भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार कार ने राह चलते चार लोगों को रौंद दिया. इसके बाद कार चालक फरार हो गया. शीतला मंदिर निवासी प्रमोद कुमार, शांति नगर निवासी हार्दिक कुमार, चांदमारी निवासी सिराज खान, पुरानी रांची रोड निवासी चंचल कुमार समेत कई लोग भगत सिंह चौक पर आवाजाही कर रहे थे. तभी अचानक रांची की ओर से तेज रफ्तार कार चाईबासा की ओर जा रही थी. भगत सिंह चौक पर कार ने चारों को रौंद दिया. इसमें दो की हालत गंभीर है.

चुटिया के श्री राम मंदिर में दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति ने किया गया शस्त्र पूजन, निकली शोभायात्रा

रांची: श्रीराम मंदिर चुटिया में विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति दीदी के द्वारा शस्त्र पूजन व शोभायात्रा निकाली गयी. इस मौके पर रांची महानगर की पूर्व महापौर आशा लकड़ा को कैलाश केशरी ने शस्त्र देकर समानित किया. आशा लकड़ा ने बताया कि आज की महिला को शस्त्र की जरूरत है. इस मौके पर मातृ शक्ति प्रांत प्रमुख दीपा रानी कुंज, विहिप महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, प्रांत प्रचार प्रसार सह प्रमुख प्रकाश रंजन, दुर्गा वाहिनी महानगर सहप्रमुख समृद्धि कुमारी, बबिता हिन्दू, इंद्राणी रॉय,उषा देवी, ममता, सुरूति देवी, रेनू सिंह, ललिता ओझा, रेखा महतो, रेखा केशरी, बबिता वर्मा, ममता देवी, मीना देवी, पूजा सिंह, सीता देवी, कुन्ती देवी, चम्पा देवी, पुष्पा देवी एवं अन्य लोग मौजूद थे.

गांजा तस्करी के दोषी को सिमडेगा की अदालत ने सुनायी दस साल की सजा, तीन लाख रुपये जुर्माना

सिमडेगा, इलियास : विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस राजकमल मिश्र की अदालत ने गांजा तस्करी के एक अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में दस वर्ष कारावास की सजा सुनाई तथा तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि ओडिशा निवासी संजीत सागर 17 जुलाई 2021 को एक कार में सवार होकर जा रहा था. इसी क्रम में ठेठईटांगर पुलिस द्वारा बोलबा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने कार की जांच की. जांच के क्रम में कार से 40 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया था. आरोपी ने पुलिस को बताया था कि गांजे को ओडिशा से गढ़वा ले जाया रहा था. जब्त गांजे की कीमत बीस लाख रुपए आंकी गयी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

विधायक अंबा प्रसाद ने पंचमी मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन

बड़कागांव, संजय सागर: हजारीबाग जिले के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव प्रखंड की अंगों पंचायत के ग्राम देवगढ़ में पंचमी मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. स्थानीय कलाकारों एवं युवतियों द्वारा अनुरोध करने पर विधायक ने भी पारंपरिक नृत्य किया. उन्होंने मां दुर्गा को नमन करते हुए क्षेत्रवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पंचायत अध्यक्ष रमेश सिंह भोक्ता, पूजा समिति के संरक्षक प्रीतम कुमार गंझू, अध्यक्ष गणेश गंझू, सचिव सोमर गंझू, कोषाध्यक्ष मंगल गंझू, उपाध्यक्ष तुलेश्वर गंझू, उप सचिव मंतोक गंझू, मनोज गंझू,संतोष गंझू, रंजीत गंझू,चिंता कुमारी, सुनीता देवी, कल्याणी देवी, सरिता देवी, रूपा देवी, विजय गंझू सहित कई लोग मौजूद थे.

नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी मिथिलेश प्रसाद को एक साल की सजा

जमशेदपुर: पॉक्सो की विशेष अदालत (न्यायाधीश कंवलजीत चोपड़ा) ने शुक्रवार को बागबेड़ा थाने में दर्ज नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी मिथिलेश प्रसाद को एक साल की सजा सुनायी. कोर्ट ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज केस की सुनवाई में पाया कि गलत मंशा से नाबालिग को रोकने, कपड़ा खोलने समेत अन्य कृत्य को अंजाम दिया गया था. आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट की धारा भी शामिल थी, लेकिन आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य नहीं होने के कारण पॉक्सो की धारा खारिज हो गयी. दो वर्ष पूर्व बागबेड़ा थाने में नाबालिग के साथ गलत मंशा से छेड़छाड़ करने के आरोपी मिथिलेश प्रसाद के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया था.

पूर्व आईएएस अधिकारी ब्रज मोहन कुमार ने थामा आजसू पार्टी का दामन

रांची: झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के रांची स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी ब्रजमोहन कुमार और आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद सोनू सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की.

लातेहार में जेजेएमपी का पांच लाख का इनामी उग्रवादी एके-47 व 78 गोलियों के साथ गिरफ्तार

लातेहार: हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकिद गांव के जंगल से शुक्रवार को जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर सुशील उरांव उर्फ बीरबल उर्फ विधायक जी को पुलिस ने एक एके-47 और 78 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सुशील उरांव पांच लाख का इनामी है. ये जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता में दी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को जन्मदिन की दी बधाई

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को जन्मदिन की बधाई दी है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि परमात्मा आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें.

आज डेढ़ घंटे देर से खुलेगी सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (वाया-मूरी) के समय में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे देर है. ट्रेन आज 13:00 बजे के स्थान पर 16:30 बजे सांतरागाछी से प्रस्थान करेगी.

हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान जारी, आज ही होगी रिजल्ट की घोषणा

हजारीबाग, परवेज आलम : हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शुक्रवार को 9:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. इसमें 874 मतदाता अलग-अलग पदों के आठ उमीदवारों को अपना मत देकर विजय बनाएंगे. मतदान को लेकर शुक्रवार 9:00 बजे से ही बार भवन में मतदाताओं का आंसर हो गया था. अध्यक्ष एक पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें राजकुमार राजू, अधिवक्ता जवाहर प्रसाद और अधिवक्ता भैया संजय कुमार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उपाध्यक्ष एक एक पद के लिए नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वह महासचिव एक पद के लिए अच्छे प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता कृष्ण देव शर्मा, सहायक चुनाव पदाधिकारी संतोष पांडे ने बताया कि मदार शांतिपुरी मतदान समाप्ति के बाद शुक्रवार शाम 6:00 बजे से मतगणना की कारवाई शुरू होगी. इसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी. रिजल्ट की घोषणा आज ही की जाएगी.

8 दिनों की रिमांड पर भेजा गया शराब माफिया योगेंद्र तिवारी

शराब माफिया योगेंद्र तिवारी को 8 दिनों की रिमांड पर भेजा गया. ईडी की तरफ से 14 दिनों की रिमांड मांगी गई थी. कल से रिमांड अवधि शुरू होगी. योगेंद्र तिवारी की आज की रात बिरसा मुंडा जेल में बीतेगी.

पीएमएलए स्पेशल कोर्ट पहुंचा शराब माफिया योगेंद्र तिवारी

शराब माफिया योगेंद्र तिवारी की आज पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेशी होनी है. इसके लिए योगेंद्र तिवारी को कोर्ट लाया गया है.

हरमू चौक के पास तालाब से पैर बंधे एक युवक का शव बरामद

रांची के हरमू चौक के पास तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक के पैर बंधे हुए थे. मामला अड़गोड़ा थाना क्षेत्र का है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

झारखंड हाईकोर्ट के एक जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड हाईकोर्ट के एक जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत हो गई. बॉडीगार्ड बलराम एक्का का शव बाथरूम से बरामद हुआ है. बलराम एक्का ने आत्महत्या की है या फिर गलती से गोली चली है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

जेजेएमपी का सब्जोनल कमांडर सुशील उरांव लातेहार के जंगल से गिरफ्तार

जेजेएमपी का सब्जोनल कमांडर सुशील उरांव एके 47 और 82 गोली के साथ लातेहार जिले के हेरहंज के सिकीद जंगल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके एक सहयोगी अमरेश उरांव को भी एक देशी कट्टा के साथ पकड़ा है. सुशील पांच लाख का इनामी भी है.

आज डायवर्टेड रूट से चलेगी टाटा-बेंगलुरु एक्सप्रेस

चक्रधरपुर. 12889 टाटा- बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक यह ट्रेन 20 अक्तूबर को बदले मार्ग भाया निडदवोलु जक्शन- भीमवरम टाउन- गुडिवाडा- विजयवाड़ा होकर चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6.30 बजे टाटानगर से खुलती है.

19 जलमीनारों से दुर्गापूजा तक आज से मिलेगा अतिरिक्त पानी

धनबाद. शुक्रवार से शहर के 19 जलमीनारों से दुर्गा पूजा तक तय मात्रा से अधिक पानी की सप्लाई की जायेगी. पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जे होरो ने बताया कि पूजा के दौरान पानी की खपत बढ़ती है. इसे देखते हुए मैथन से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी सप्लाई करने वाली एजेंसी से अतिरिक्त पानी मांगी गयी है. सामान्यत: 55 एमएलडी से पानी की सप्लाई की जाती है. दुर्गा पूजा में एजेंसी से 60 से 65 एमएलडी पानी की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने की है.

अंतिम राउंड की काउंसेलिंग से बीएड में नामांकन का आज आखिरी दिन

रांची. बीएड पाठ्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2023-2025 में अनुशंसित अभ्यर्थियों का नामांकन जारी है. चतुर्थ राउंड (अंतिम) की ऑनलाइन काउंसेलिंग से अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए नामांकन लेने का 20 अक्तूबर को आखिरी दिन है. उल्लेखनीय है कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने 3733 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की थी. अभ्यर्थियों को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र जारी होने के बाद 14 अक्तूबर से डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन व संबंधित संस्थान में नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी.

बीसीसीएल कर्मियाें आज मिलेगा बोनस, अगले माह के वेतन से कटेगा इनकम टैक्स

धनबाद. बीसीसीएल कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. बीसीसीएल प्रबंधन ने इनकम टैक्स की कटौती के बगैर ही बोनस राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया है. टैक्स की कटौती अगले माह बीसीसीएल कर्मियों के वेतन से किया जायेगा. शुक्रवार को बीसीसीएल के सभी कर्मियों खाते में बोनस की राशि भेज दी जायेगी. बता दें कि बोनस मद में करीब 250 करोड़ रुपये भुगतान की उम्मीद है. पूर्व में बीसीसीएल प्रबंधन ने बोनस राशि में 30 प्रतिशत इनकम टैक्स की कटौती कर भुगतान करने का निर्णय लिया था. इस बाबत वित्त विभाग ने लगभग सारी तैयारी भी पूरी कर ली थी. परंतु मामले की सूचना मिलते ही जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के शाखा सचिव अरुण प्रकाश पांडे व बीके झा ने सीएमडी समीरन दत्ता से वार्ता की. कहा कि अबतक ऐसा कभी नही हुआ कि कोलकर्मियों के बोनस राशि से टैक्स की कटौती कर भुगतान किया गया हो. इसके पश्चात बीसीसीएल सीएमडी श्री दत्ता ने कोल इंडिया चेयरमैन से वार्ता की और डीएफ राकेश सहाय को बिना टैक्स कटौती बोनस की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया है. बीसीसीएल प्रबंधन के इस सकारात्मक निर्णय का जमसं सचिव अरुण प्रकाश पांडेय ने स्वागत किया है.

Jaya Bharti
Jaya Bharti
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel