22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News LIVE: सावन की सातवीं सोमवारी पर पर रांची के पहाड़ी मंदिर पर भव्य महाआरती

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने सीसीएल अधिकारियों को बांधी राखी

रांची: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सीसीएल कार्यालय में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सीसीएल कार्यालय में हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (कार्मिक), पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (वित्त), आरबी प्रसाद निदेशक (तकनीकी संचालन), पंकज कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोगों को पवित्रता का प्रतीक राखी बांधी गयी. रक्षाबंधन के आध्यात्मिक मर्म को बताते हुए ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि राखी बंधन का पर्व एक धार्मिक पर्व है और यह इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने के संकल्प का सूचक है अर्थात भाई-बहन के नाते में जो मन, वचन, कर्म की पवित्रता समाई हुई है, उसका बोधक है. उन्होंने कहा कि यह पर्व ऐसे समय की याद दिलाता है जब परमपिता परमात्मा ने प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा कन्याओं - माताओं को ब्राह्मण जीवन पर आसीन किया, उन्हें ज्ञान का कलश दिया और उन द्वारा भाई-बहन के संबंध की पवित्रता की स्थापना का कार्य किया, जिसके फलस्वरूप सतयुगी पवित्र सृष्टि की स्थापना हुई. उसी पुनीत कार्य की पुनरावृत्ति हो रही है. हम ब्रह्माकुमारी बहनें ईश्वरीय ज्ञान और सहयोग द्वारा ब्राह्मण पद पर आसीन होकर भाई-बहन के शुद्ध स्नेह और पवित्रता के शुद्ध संकल्प का रक्षाबंधन बांधती हैं.

बीआईटी मेसरा के लालपुर सेंटर की तीसरी कंप्यूटर प्रयोगशाला का उद्घाटन

रांची: बीआईटी मेसरा के लालपुर सेंटर की तीसरी कंप्यूटर प्रयोगशाला का उद्घाटन निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने किया. इस प्रयोगशाला के अतिरिक्त दो प्रयोगशाला निर्माणाधीन हैं. निदेशक वंदना भट्टाचार्य ने बताया कि इस सेंटर को सुसज्जित करने की पहल की जा रही है. मौके पर प्रबंधन के शिक्षक डॉ प्रणव कुमार, डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ अमृता प्रियम, डॉ संजय कुमार, डॉ कुन्तल मुखर्जी, सिद्धि कांत मिश्रा, मनोज कुमार, सुभाशीष रॉय, शांतनु सिन्हा, मनीष खन्ना, दिनेश कुमार महतो, मोहन महतो, प्रभु महतो, अनामिका कुमारी, मिनी दुबे, रवि भूषण पांडेय, ऐलिस टोप्पो, गौतम तांती, राज कुमार थापा, डॉ संजय कुमार सोमनाथ चटर्जी, राणा प्रताप मिश्रा सहित सभी संकाय के विद्यार्थी मौजूद थे.

सावन की सातवीं सोमवारी पर पर रांची के पहाड़ी मंदिर पर भव्य महाआरती

रांची: सावन की सातवीं सोमवारी पर रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा संध्या 5 बजे पहाड़ी बाबा सहित तमाम देवी-देवताओं की दीयों एवं अगरबत्ती से संध्या महाआरती की गयी. इसके बाद भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर भारतेंदु कुमार, नन्द किशोर सिंह चंदेल, उज्जवल कुमार सिन्हा, बंटी सिंह, विनय सिंह, सुनील यादव, सचिन कुमार, जितेन्द्र सिंह, अमित सिंह चंदेल, विपिन कुमार सिंह, दिलीप सिंह, अशोक यादव, शुभाशीष चटर्जी, रोनित साहु, विजय पाठक, कमलेश यादव, विकास सिंह, शुभम चौधरी, सुचित्रा सिंह, संजना शर्मा, पूजा कुमारी, शिल्पी कुमारी वर्मा, नीतू सिंह, रिषिता बजाज, स्वप्ना चटर्जी, बेबी गाड़ी, एस बबली, गोपा मुखर्जी, मौसमी सिंह, मीना सिंह, बबीता झा, बबीता सिंह, नीतू बजाज, पिंकी देवी, शोभा देवी, किरण कुमारी, रंजीता पांडे, विक्की, स्वस्तिका मिश्रा, सरोज शर्मा, प्रिया सिंह, ममता मिश्रा, मोनी मुखर्जी, प्रिया मुखर्जी समेत अन्य थे.

Jharkhand Breaking News Live: सावन की सातवीं सोमवारी पर पर रांची के पहाड़ी मंदिर पर भव्य महाआरती
Jharkhand breaking news live: सावन की सातवीं सोमवारी पर पर रांची के पहाड़ी मंदिर पर भव्य महाआरती 1

बोकारो के ललपनिया में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

महुआटांड़ : बोकारो जिला अंतर्गत ललपनिया क्षेत्र की एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आदेश मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को उसे ललपनिया पुलिस द्वारा तलगड़िया के आसपास से धर-दबोचा. इस संबंध में ललपनिया थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास ने बताया कि आदेश मोदी ने गुनाह कबूल किया है. इसे जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि इस घटना में अन्य तीन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी और जेल भेजा जा चुका है. मुख्य आरोपी आदेश मोदी की तलाश में पुलिस लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी में जुटी थी. आखिरकार, वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

हजारीबाग के बरकट्ठा में कुएं में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बेड़ोकला गांव में एक व्यक्ति की मौत कुएं में डूबने से हो गई. सोमवार को बेड़ोकला गांव में रह रहे बिहार के औरंगाबाद स्थित दाऊदनगर के बिगहा के 40 वर्षीय निवासी बबलू लठौर पिता दिवंगत कामता लठौर कुएं में गिर गया. बताया गया कि बबलू खाना बनाने के लिए जलावन लकड़ी इकट्ठा कर रहा था. इसी बीच उसका पैर फिसला और कुएं में गिर गया. जिसे देख स्थानीय ग्रामीणों ने उसे कुएं से निकाल कर तुरंत बरकट्ठा अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने बबलू लठौर को मृत घोषित कर दिया. बबलू बेड़ोकला गांव में अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चे के साथ रहकर जड़ी- बूटी से दवा बनाकर बेचता था. घटना के बाद बरकट्ठा थाने की पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

रांची के लालपुर थाना के दारोगा शशांक कुमार ने चतरा में किया सुसाइड

रांची : लालपुर थाना में पदस्थापित दारोगा शशांक कुमार ने चतरा जिला अतर्गत हंटरगंज स्थित अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. बताया गया कि दारोगा शशांक पर एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगा था.

रांची के नये नगर आयुक्त बने अमीत कुमार, 14 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के 14 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसमें कई पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. इसके तहत बताया गया कि वैसे पदाधिकारी जिन्हें कोई पदभार नहीं मिला है वो कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान करेंगे.

आईएएस अधिकारी : कहां थे : कहां गये

अरवा राजकमल : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : खान निदेशक (निदेशक, उद्याेग विभाग का अतिरिक्त प्रभार)

अमीत कुमार : खान निदेशक : नगर आयुक्त, रांची (उपाध्यक्ष, रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का अतिरिक्त प्रभार)

संजय सिन्हा : डीडीसी, गोड्डा : निदेशक, कृषि

शशि प्रकाश झा : अपर सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग : निदेशक, समाज कल्याण विभाग

संदीप सिंह : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : सीईओ, जेएसएलपीएस

भुवनेश प्रताप सिंह : निदेशक, समाज कल्याण : सीईओ, जैप आईटी

घोलप रमेश गोरख : संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग : संयुक्त सचिव, वित्त विभाग

अजय नाथ झा : अपर सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग : आदिवासी कल्याण आयुक्त

सूरज कुमार : सीईओ, जेएसएलपीएस : निबंधक, सहयोग समितियां, झारखंड

सुशांत गौरव : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : निदेशक, खेलकूद

फैज अक अहमद मुमताज : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : उत्पाद आयुक्त, झारखंड (प्रबंध निदेशक, झारखंड विभरेज कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार)

भाेर सिंह यादव : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : वाणिज्य कर आयुक्त, रांची

माधवी मिश्रा : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : प्रबंध निदेशक, झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम

आदित्य रंजन : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : निदेशक, पशुपालन

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में युवक की नहर में डूबने से मौत, 8 घंटे बाद मिला शव

चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम) : चाकुलिया नगर पंचायत स्थित नागा बाबा मंदिर के ठीक पीछे नहर में डूब कर 21 वर्षीय युवक शंकर गागराई की मौत हो गई. आठ घंटे बाद गोताखोरों ने शंकर के शव को नहर से बरामद किया. चाकुलिया पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वाजपेयी कॉलाेनी का रहने वाला शंकर के पिता महेश गागराई दिव्यांग हैं. सोमवार की सुबह शंकर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए नहर में गया था. नहर के समीप पहुंचकर एक दोस्त नारेंगा सोय शौच करने के लिए चला गया. दूसरे दोस्त पलवान मुंडा के साथ वह नहाने के लिए नहर में चला गया. नहर में छलांग लगते ही वह डूबने लगा. इसके बाद साथ में गए दोस्त ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. स्थानीय युवकों ने नहर में छलांग लगाकर शंकर को ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन, उसे नहीं खोज पाए. सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुनसुनिया निवासी मो लतीफ को अपनी गोताखोर टीम के साथ मौके पर बुलाया. लगभग एक दर्जन लोगों की टीम नहर में जाल लेकर कूद पड़े. सुबह नौ बजे से नहर में डूबे शंकर की खोजबीन शुरू की गई जिसे शाम पांच बजे बरामद किया गया. विधायक समीर मोहंती ने इस घटना में पीड़ित परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया.

झारखंड के 5 डीएसपी की हुई पोस्टिंग, जानें कौन कहां गये

रांची : पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे पांच पुलिस उपाधीक्षक की पोस्टिंग की गयी है. इसमें चार को आतंकवाद निरोधी दस्ता यानी एटीएस का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है, वहीं एक को झारखंड जगुआर यानी एसटीएफ का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. इस संबंध में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है.

पुलिस अधिकारी : कहां थे : कहां गये

  • प्रदीप कुमार : पदस्थापन की प्रतीक्षा में : पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस

  • रोहित रंजन सिंह : पदस्थापन की प्रतीक्षा में : पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस

  • सुरेश प्रसाद यादव : पदस्थापन की प्रतीक्षा में : पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस

  • रोहित कुमार रजवार : पदस्थापन की प्रतीक्षा में : पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस

  • धनंजय कुमार राम : पदस्थापन की प्रतीक्षा में : पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ

गम्हरिया के जेवर दुकान से हुई लूट मामले में बिहार से तीन आरोपी गिरफ्तार

आदित्यपुर : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स में छह अगस्त को दिनदाड़े हुई लाखों रुपये के गहने की लूट मामले में पुलिस उद्भेदन करने की कगार में है. जानकारी के अनुसार ,घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर जमशेदपुर लायी है. इसके बाद आरोपियों को जमशेदपुर के एक होटल में ले गयी, जहां से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार व पहने हुए कपड़े बरामद किये हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक मामले का खुलासा नहीं किया है. पुलिस के अनुसार, जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.

HEC में फिर तेज हुआ आंदोलन, कर्मचारियों ने की आमसभा

एचईसी के कर्मचारियों ने एक बार फिर से प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एचईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों को पिछले 18 महीने का बकाया वेतन नहीं दिया गया है. मटेरियल के अभाव में कर्मचारी वर्क ऑर्डर भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में सोमवार एचईसी के कर्मचारियों ने कंपनी गेट के सामने आम सभा का आयोजन किया. इस आम सभा में अपनी बात रखते हुए कर्मचारियों ने प्रबंधन के सामने अपनी मांगें रखी. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 18 महीने से वेतन की आस में हर कोई काम कर रहा है. प्रबंधन इसपर कोई भी कदम उठाने को तैयार नहीं है. वहीं, हर कोई चुप्पी साधे हुए है. आज सिर्फ आम सभा का आयोजन किया जा रहा है. प्रबंधन हमसे इतना डर गई कि मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. लेकिन ये बस चेतावनी की तरह है. क्योंकि अगर इसके बाद भी प्रबंधन कुछ नहीं सुनती है तो आंदोलन तेज होगा.

कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह के 8 हथियार जब्त, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम

अपराध नियंत्रण में पलामू पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के अनुसार पलामू पुलिस ने कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह के आठ हथियार जब्त कर लिया है. ये छतीसगढ़ से बस में रख कर पलामू लाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. बस में सवार एक यात्री को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त किए गए हथियारों को कीमत लाखों में है. इससे पलामू में बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम दिया जाने वाला था. यह एक गैंग वार हो सकता था ऐसा माना जा रहा है. हालांकि, इसे लेकर पुलिस ने अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दी है. पुलिस अभी एक साथ कई बिंदुओं पर काम कर रही है, जिसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है.

विधायक आलोक चौरसिया की उम्र जांच कराने अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी

पलामू का बहुचर्चित विधायक आलोक चौरसिया वर्सेस पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी मामला फिर से चर्चे में आ गया है. पूर्व मंत्री त्रिपाठी के बयान के बाद फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. इससे पहले अगले सप्ताह हाई कोर्ट द्वारा इस मामले में केएन त्रिपाठी का याचिका खारिज कर विधायक आलोक चौरसिया के पक्ष में फैसला सुनाया गया था. अब पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि वे हाई कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. इस मामले को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

चान्हो में करंट लगने से अखबार बांटने वाले की मौत, मुआवजे की मांग पर सड़क जाम

रांची के चान्हो में करंट लगने से अखबार बांटने वाले एक हॉकर की मौत हो गयी है. मृतक का नाम रंजीत ठाकुर है. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. मुआवजे की मांग पर स्थानीय लोगों ने बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग को जाम कर दिया. जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. पुलिस इन लोगों को समझा-बुझाकर रोड खाली कराने की कोशिश कर रही है.

पलामू टाइगर रिजर्व में भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, स्थिति नाजुक, रिम्स रेफर

बेतला (पलामू) संतोष कुमार. पलामू टाइगर रिजर्व के बारेसाढ़ रेंज में रामसेली जंगल में जंगली भालू ने एक ग्रामीण राजेंद्र मुंडा पर हमला कर दिया. जिससे राजेंद्र मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया. वह भैंस चराने गया था, इसी दौरान भालू ने उसपर हमला कर दिया. घटना की सूचना पर बारेसाढ़ के वनपाल प्रेमजीत तिवारी घटनास्थल पहुंचे और घायल को इलाज के लिए महुआडाड़ अस्पताल ले गये. जहां इलाज के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है. गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के रेंजर तरुण कुमार सिंह के द्वारा घायल परिवारों को बेहतर इलाज के लिए अग्रिम राशि के रूप में 12 हजार रुपया दिया गया .

आज होगा 11 लाख पार्थिव शिव का पूजन

जमशेदपुर. मिथिला समाज की ओर से आयोजित 11 लाख पार्थिव शिवोत्सव सोमवार को मनाया जायेगा. इसके लिए 15000 वर्गफीट का पंडाल बनाया गया है. रविवार को 200 से अधिक कार्यकर्ताओं की गोपाल मैदान बिष्टुपुर में बैठक हुई जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में धर्मेश कुमार लड्डू, शंकर कुमार पाठक, अमलेश झा, लक्ष्मण झा, राजकुमार सिंह, सुरेश कुमार झा, कुमुद खां, शिव चंद्र झा, संतोष ठाकुर आदि उपस्थित थे.

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने अर्जुन सुरीन को मारकर फांसी से लटकाया

पश्चिमी सिंहभूम में 24 घंटे के भीतर एक और व्यक्ति का शव मिला है. इस बार फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला है. बताया जाता है कि नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में अर्जुन सुरीन की हत्या कर दी है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.

इग्नू जुलाई 2023 सत्र के लिए नामांकन का अंतिम दिन आज

इग्नू अध्ययन केंद्र एसपी कॉलेज दुमका 3604 के समन्वयक प्रो सुनील बेसरा, सहायक समन्वयक अमन राज तथा प्रतिभा टुडू ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति ने जारी कर बताया कि इग्नू में जुलाई 2023 सत्र के लिए नामांकन तिथि विस्तारित कर दी गयी है. अब नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त हो गयी है. इच्छुक आवेदक इग्नू के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन नामांकन करवा लें. इग्नू में एसटी, एससी, ट्रांसजेंडर के लिए नामांकन शुल्क कुछ कोर्स में इसमें छूट का भी प्रावधान है. एसपी कॉलेज दुमका अध्ययन केंद्र पर स्नातक तक के सभी विषयों और स्नातकोत्तर के हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र ग्रामीण विकास आदि विषयों में नामांकन अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है. इग्नू का स्टडी मटेरियल बहुत ही स्तरीय है और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल है. छात्र नामांकन लेकर इन सामग्रियों का उपयोग कर सकते हैं.

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस आज व कल रद्द, भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक कैंसिल

धनबाद. पूर्व तटीय रेल में होनेवाले आधारभूत संरचना विस्तार के मद्देनजर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. संबलपुर से जम्मूतवी जानेवाली ट्रेन 21 व 22 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं भुवनेश्वर से धनबाद आनेवाली स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक रद्द है. धनबाद से भुवनेश्वर जानेवाली ट्रेन भी 30 अगस्त तक रद्द रहेगी.

हाजत में गिरिडीह पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत, बेंगाबाद थाना की घटना

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना की हाजत में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना के बाद परिजनों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. बेंगाबाद थाना की पुलिस, मां की हत्या मामले में शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आई थी.

चाकुलिया में नहर में नहाने के दौरान युवक डूबा, खोजबीन जारी

चाकुलिया स्थित नागा बाबा मंदिर के ठीक पीछे नहर में नहाने के दौरान 20 वर्षीय युवक शंकर गागराई डूब गया. शंकर गागराई के पिता महेश गागराई दिव्यांग हैं. वे चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत वाजपेयी कॉलोनी के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह शंकर नहाने के लिए नहर में गया था. हाल के दिनों में नहर में पानी छोड़े जाने के कारण नहर में काफी अधिक पानी थी. पानी के बहाव में ही शंकर बह गया. स्थानीय गोताखोर पिछले 1 घंटा से शंकर को पानी में ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. निवर्तमान वार्ड संख्या 10 के पार्षद देवानंद सिंह भी दल बल के साथ डूबे हुए युवक की खोजबीन में जुटे हैं. घटनास्थल पर नहाने से पहले खोल कर रखे गए युवक शंकर के कपड़े रखे हुए हैं.

बेतला नेशनल पार्क में हाथी ने ली महिला की जान, विरोध में सड़क जाम

बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र के कंपार्टमेंट में खुखड़ी चुनने के लिए गयी एक महिला को हाथी ने मार डाला. महिला की पहचान गाड़ी गांव की रहने वाली 42 वर्षीय मनोरमा मसोमात के रूप में की गई. हाथी के हमले से घटनास्थल पर ही मनोरमा की मौत हो गई, जबकि उसके साथ गए अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद गांववालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. विरोध में उन्होंने सड़क जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

धनबाद में आज से तीन दिवसीय रोजगार मेला, देशभर में कहीं भी मिल सकती है पोस्टिंग

धनबाद. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग धनबाद जिला में तीन दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 21 अगस्त से किया जा रहा है. वैसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. 21 अगस्त को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ धनबाद में 3472 वैकेंसी, 22 अगस्त को कुमारधुबी नियोजनालय सह मॉडल कॅरियर सेंटर में 3408 वैकेंसी एवं 23 अगस्त को सिंदरी नियोजनालय परिसर में आयोजित मिनी रोजगार मेले के लिए 3371 वैकेंसी की घोषणा की गयी है. रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को धनबाद, झारखंड समेत देश के विभिन्न शहरों में पोस्टिंग मिलेगी.

सावन की सातवीं सोमवारी आज, शिवालयों में उमड़ रही भीड़

सावन मास की सातवीं सोमवारी को लेकर राज्यभर के शिवालयों को मंदिर कमेटी व भक्तजनों की ओर से आकर्षक विद्युत सज्जा एवं पुष्प मालाओं से सजाया गया है. शिव मंदिरों में आज भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है.

Jaya Bharti
Jaya Bharti
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel