28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News: लोहरदगा : शौचालय के गड्ढे में गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

Jharkhand Breaking News live Updates: सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) बॉटलिंग प्लांट गेट के पास 11 हजार तार की चपेट में आकर एक ट्रक में आग लग गयी. उक्त घटना में चालक झुलस गया. बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हजारीबाग कोर्ट ने केरेडारी थाना कांड संख्या 37/18 में विधायक को बरी कर दिया है. टेट पास सहायक अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव शुरू कर दिया है. झारखंड की ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ.

लाइव अपडेट

लोहरदगा : शौचालय के गड्ढे में गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

लोहरदगा : बगड़ू थाना क्षेत्र के पतरातू मिरदाहा टोली में घर के समीप बने शौचालय के गड्ढे में गिरने से चार वर्षीय बच्चे बेलाल की मौत हो गई. बताया गया कि बेलाल शुक्रवार दोपहर से लापता था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद देर शाम को उसके साथ घर के पास के शौचालय के गड्ढे में बच्चे को गिरा देखा. जिसके बाद गड्ढे से निकाल कर आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल, लोहरदगा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के बाद शौचालय का गड्ढा खोदकर काफी दिनों से घरवाले छोड़ दिए थे जिसमें पानी भरा हुआ था. खेलने के क्रम में बच्चा गड्ढा में गिर गया. इधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो में नक्सली नोयल सोय गिरफ्तार

बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत टोकलो थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र झरझरा स्थित जंगल से भाकपा माओवादी सदस्य नोयल सोय उर्फ मुरुम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नोयल सोय झराझरा में छिपा है. इसके बाद टोकलो पुलिस ने झरझरा में सर्च अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया. शुक्रवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. नोयल सोय सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई थाना क्षेत्र स्थित बारुहातु छतनीबाड़ा का रहने वाला है. वह कई मामलों का आरोपी है. पुलिस काफी दिनों से उसकी खोजबीन में जुटी थी.

सिमडेगा में अवैध हथियार रखने के एक दोषी को दो साल की सजा

सिमडेगा (मो इलियास) : सिमडेगा के एसडीजेएम मंजीत कुमार साहू की अदालत ने अवैध रूप से हथियार रखने के आरोपी को दो साल की सजा सुनायी तथा दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में दो माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि दो अगस्त, 2020 को महाबुआंग थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी विनोद उरांव छापामारी अभियान पर निकले थे. इसी दौरान बेड़राइरगी राजाटोली के निकट गांव का ही किशोर सुरीन पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. सर्च करने पर उसके पास से एक देसी कट्टा एवं चार कारतूस बरामद किया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने नौ गवाहों के बयान एवं दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद दोषी करार देते हुए आरोपी के विरूद्ध सजा सुनाई. इस मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलील पेश किये.

जमशेदपुर के न्यूवोको सीमेंट प्लांट के कर्मियों को मिलेगा 14.5% बोनस

जमशेदपुर (अशोक झा) : जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड (Nuvoco Vistas Corp Ltd- पुराना नाम लाफार्ज) में शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को 14.5 % बोनस मिलेगा.

गम्हरिया में आइओसी गेट के पास करंट से ट्रक में लगी आग, चालक झुलसा

सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) बॉटलिंग प्लांट गेट के पास 11 हजार तार की चपेट में आकर एक ट्रक में आग लग गयी. उक्त घटना में चालक झुलस गया. वहीं, लोगों की सक्रियता से आग को पास में खड़े गैस टैंकर तक पहुंचने से पहले ही बुझा लिया गया. इससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद चालक को पास के कंपनी की एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कहा लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे सीएम

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने आज हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए मुख्यमंत्री हर दिन नयी-नयी घोषणाएं कर रहे हैं.

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को हजारीबाग कोर्ट ने किया बरी

बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हजारीबाग कोर्ट ने केरेडारी थाना कांड संख्या 37/18 में विधायक को बरी कर दिया है. चौकीदार ने स्वीकार किया कि तत्कालीन डीएसपी ने सादे पेपर पर उससे दस्तखत करवाया था.

बीसीसीएल के मुराईडीह कोलियरी में वर्चस्व की जंग, गोलियां चलीं, हुई बमबाजी

धनबाद जिला में कतरास के बरोरा स्थित बीसीसीएल के मुराईडीह कोलियरी में वर्चस्व की जंग में सिंडिकेट समर्थकों और सिंडिकेट के विरोधियों के बीच जमकर गोली-बारी और बमबाजी हुई. घटनास्थल से बरोरा पुलिस ने बुलेट के कई खोखे जब्त किये हैं. बम के अवशेष भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने कहा कि क्षेत्र को अशांत करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का घेराव

रांची में झारखंड प्रदेश टेट पास सहायक अध्यापक संघ ने पुराना विधानसभा भवन से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास तक न्याय मार्च निकाला. टेट पास सहायक अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव शुरू कर दिया है. ये लोग वेतनमान और पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले टेट पास शिक्षकों को अपर प्राइमरी शिक्षक की मान्यता देने की मांग कर रहे हैं.

लातेहार में कोयला खदान के लिए जमीन नहीं देंगे रैयत, डीसी ऑफिस का किया घेराव

लातेहार के ग्रामीणों ने कोयला खदान के लिए जमीन देने से साफ इंकार कर दिया है. ग्रामीणों ने शुक्रवार को समाहरणालय का घेराव किया. ग्रामीणों के प्रदर्शन के मद्देनजर समाहरणालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. लातेहार में टुवेद कोल माइंस प्रस्तावित है, जिसका रैयतों ने विरोध शुरू कर दी है.

Jharkhand Breaking News: लोहरदगा : शौचालय के गड्ढे में गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत
Jharkhand breaking news: लोहरदगा : शौचालय के गड्ढे में गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत 1

चतरा में अवैध शराब की खेप जब्त, लगे हैं अरुणाचल सरकार के स्टिकर

चतरा की हंटरगंज पुलिस ने अवैध शराब लदी कार जब्त की है. कार पर अरुणाचल प्रदेश का नंबर है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की. थाना प्रभारी सनोज चौधरी व सशस्त्र बल की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान केदली पुल के समीप से शराब लादकर जब्त किया. मौके से तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गये. शराब पर अरुणाचल प्रदेश सरकार का स्टिकर लगा था. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने की इसकी पुष्टि की है.

ग्रामीण बैंकों में हड़ताल

ग्रामीण बैंकों में हड़ताल केंद्रीय संगठन ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (अरेबिया) के आह्वान पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ पलामू के अंतर्गत आज क्षेत्रीय कार्यालय डालटेनगंज में एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया.

भाजपा ने गुमला सिमडेगा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा का पुतला फूंका

पालकोट बस स्टैंड के पास भाजपा मंडल के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद केसरी के नेतृत्व में सिमडेगा विधानसभा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा का पुतला फूंका गया. कांग्रेस विधायक बाड़ा पर लोगों का जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूषण बाड़ा मुर्दाबाद के नारे लगाये. उन्होंने भूषण बाड़ा की गिरफ्तारी और उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की. मौके भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमर सोनी, सोनल अभिजीत, अरविंद सिंह, दयानंद केसरी, भोला साव, जितेंद्र लाल, राभ साहु, लक्षमण बडाईक, ओम प्रकाश महतो व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

JJMP का एरिया कमांडर की गोली मारकर हत्या

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के सारले में जेजेएमपी का एरिया कमांडर विकास लोहरा उर्फ अभिजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि यह हत्या आपसी वर्चस्व की लड़ाई में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC ने की है. इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए TSPC के एरिया कमांडर विक्रम जी ने कहा कि कई महीनों से विकास लोहरा की तलाश की जा रही थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel