Jharkhand Update: धनबाद के बैंक मोड़ में व्यवसाई दीपक अग्रवाल को मारी गोली
Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने मलेशिया को 5-0 से रौंदा
झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में आज (28 अक्टूबर) को भारत ने मलेशिया को 5-0 से रौंद डाला. भारत ने आज भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की वंदना कटारिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
धनबाद के बैंक मोड़ में व्यवसाई को मारी गोली
धनबाद के बैंक मोड़ में व्यवसाई को गोली मार दी. गोली व्यापारी दीपक अग्रवाल के गले में लगी है. बताया जा रहा है कि बार-बार उनसे रंगदारी मांगी जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मराने की धमकी दी जा रही थी. गंभीर हालत में दीपक अग्रववाल को जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह कार सेंटर के संचालक हैं. पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा है कि धनबाद की पुलिस चूड़ी पहन ले. वह अपराधियों को रोकने में नाकाम है. उन्होंने बाजार बंद करने की भी अपील की है.
मुखिया के देवर सकलदेव कुमार महतो की सड़क दुर्घटना में मौत
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के नयाटांड़ पंचायत की मुखिया लीलावती देवी के देवर सकलदेव कुमार महतो (40) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. परिजनों के अनुसार सकलदेव महतो 27 अक्टूबर की रात अपने घर से साइकिल से शनिवार बाजार की ओर जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. सकलदेव महतो को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वीमेंस एशियन चैंपियनशिप में चीन ने थाईलैंड को रौंदा, भारत की भिड़ंत मलेशिया से
झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में 28 अक्टूबर को चीन ने थाईलैंड को 6-0 से पराजित कर दिया. अगला मैच भारत और मलेशिया के बीच खेला जाएगा. रात 8:30 बजे से.
खूंटी में उपायुक्त ने किया निरीक्षण, गायब मिले दो डॉक्टर, होगी कार्रवाई
खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्र ने शनिवार को मुरहू प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मुरहू सीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान दो चिकित्सक डॉ हलन बारला और डॉ राजकुमार शर्मा अनुपस्थित थे. उपायुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने चिकित्सकों को अपने दायित्व को सही ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया. प्रसूति कक्ष के पास गंदगी देख डीसी बेहद नाराज हुए. कहा कि डॉक्टर लोगों को मौसमी बीमारी के संबंध में जागरूक करें. सीएचसी परिसर को साफ-सुथरा रखने के भी निर्देश डीसी ने दिए. अस्पताल परिसर में बने कुपोषण उपचार केंद्र को एक सप्ताह के अंदर क्रियाशील करने का निर्देश दिया.
Jharkhand update: धनबाद के बैंक मोड़ में व्यवसाई दीपक अग्रवाल को मारी गोली 1
झारखंड वीमेन एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में जापान ने कोरिया को 4-0 से हराया
झारखंड वीमेन एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के आज (28 अक्टूबर) के पहले मुकाबले में जापान ने कोरिया को पराजित किया. जापान ने कोरिया को 4-0 से हरा दिया. अगला मुकाबला चीन और थाईलैंड के बीच खेला जाएगा.
हरमू मैदान में जेपी नड्डा ने कही ये बड़ी बातें
धर्मांतरण को हेमंत सरकार दे रही बढ़ावा
हेमंत सरकार में महिलाओं का सम्मान नहीं
वाजपेयी जी ने की झारखंड की परिकल्पना
हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है
सीएम हेमंत सोरेन ने खुद के नाम से जमीन का टेंडर लिया
जमीन हड़पने के लिए हेमंत सोरेन ने मां-बाप का नाम बदला
मंच पर पहुंचे जेपी नड्डा, रांची की जनता को करेंगे संबोधित
जेपी नड्डा कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मुख्य मंच पर पहुंच चुके हैं.
Jharkhand update: धनबाद के बैंक मोड़ में व्यवसाई दीपक अग्रवाल को मारी गोली 2
रांची एयरपोर्ट से हरमू मैदान के लिए रवाना हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
रांची पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने खुद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एयरपोर्ट पहुंचे. बाबूलाल ने उन्हें सम्मान के साथ रिसीव किया. फिर दोनों कार्यक्रम स्थल यानी हरमू मैदान के लिए रवाना हो गए.
Jharkhand update: धनबाद के बैंक मोड़ में व्यवसाई दीपक अग्रवाल को मारी गोली 3
स्कूल नेशनल गेम्स के लिए झारखंड टीम में खरसावां के पांच खिलाडियों का चयन
शचिंद्र दास, खरसावां : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड की फुटबॉल टीम कश्मीर के लिये रवाना हुई. झारखंड स्टेट टीम में खरसावां आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के पांच खिलाडियों का चयन हुआ है. झारखंड टीम में चयनित खिलाड़ियों में रोहित हेंब्रम, रोहित महतो, आसमान बंकीरा, चंद्र मोहन सोय व निखिल दोंगो शामिल है. ये सभी खिलाड़ी खरसावां में रह कर प्रशिक्षक बलराम महतो से प्रशिक्षण लेते हैं. जिले के उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार एवं जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार ने इन खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष प्रकट करते हुए इन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
Jharkhand update: धनबाद के बैंक मोड़ में व्यवसाई दीपक अग्रवाल को मारी गोली 4
गिरिडीह में बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 10 बाइक के साथ आठ गिरफ्तार
गिरिडीह पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने बगोदर-सरिया और गावां-तिसरी के इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाकर चोरी की 10 बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को यह सफलता गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के बाद मिली है.
रांची पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बाबूलाल मरांडी ने एयरपोर्ट जाकर किया रिसीव
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची पहुंच चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उन्हें रिसीव करने खुद रांची एयरपोर्ट पहुंचे.
Jharkhand update: धनबाद के बैंक मोड़ में व्यवसाई दीपक अग्रवाल को मारी गोली 5
जेपी नड्डा की जनसभा के लिए तैयार है मंच
बीजेपी की संकल्प यात्रा के समापन पर जनसभा के लिए मंच तैयार है. कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो गया है. यहां की जनता को संबोधित करने के लिए मुख्य अतिथि जेपी नड्डा 3 बजे एयरपोर्ट पहुचेंगे.
Jharkhand update: धनबाद के बैंक मोड़ में व्यवसाई दीपक अग्रवाल को मारी गोली 6
आज रात 8.15 बजे खुलेगी हटिया-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन
हटिया-नयी दिल्ली-हटिया के बीच (केवल एक ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 08857 हटिया-नयी दिल्ली 28 अक्तूबर को हटिया से रात 8.15 बजे खुलेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान रात 8.50 बजे, मुरी प्रस्थान रात 10.00 बजे, बोकारो प्रस्थान रात 11.00 बजे, गोमो प्रस्थान रात 12.10 बजे, कोडरमा प्रस्थान रात 1.20 बजे, गया प्रस्थान सुबह 3.25 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रस्थान सुबह 7.55 बजे, प्रयागराज प्रस्थान सुबह 11.55 बजे, कानपुर प्रस्थान दोपहर 2.20 बजे एवं नयी दिल्ली आगमन रात 11.00 बजे होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 08858 नयी दिल्ली-रांची स्पेशल ट्रेन एक नवंबर को नयी दिल्ली से प्रस्थान करेगी. नयी दिल्ली प्रस्थान रात 11.30 बजे, कानपुर प्रस्थान सुबह 6.20 बजे, प्रयागराज प्रस्थान सुबह 9.40 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रस्थान दोपहर 1.25 बजे, गया प्रस्थान शाम 4.35 बजे, कोडरमा प्रस्थान शाम 6.00 बजे, गोमो प्रस्थान शाम 7.35 बजे, बोकारो प्रस्थान रात 8.50 बजे, मुरी प्रस्थान रात 10.00 बजे, रांची प्रस्थान रात 11.40 बजे एवं हटिया आगमन रात 11.55 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के 10 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 11 कोच व रसोई यान के एक कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.
शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की पेशी आज
शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर 28 अक्तूबर को उसे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जायेगा. पेशी के समय ही इडी की ओर से उसकी रिमांड अवधि बढ़ाये जाने का अनुरोध किये जाने की संभावना है. शराब घोटाले की जांच के दौरान इडी ने 19 अक्तूबर की शाम क़रीब 7.15 बजे उसे गिरफ्तार किया था. 20 अक्तूबर को उसे पीएमएलए कोर्ट में पेश करने के बाद इडी ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर देने का अनुरोध किया था. न्यायालय ने इडी और अभियुक्त का पक्ष सुनने के बाद आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया था. न्यायालय के आदेश के आलोक में इडी ने उसे 21 अक्तूबर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया. पूछताछ के दौरान इडी के ज्यादातर सवालों को वह टालने की कोशिश करता रहा. साथ ही दस्तावेजी सबूतों को भी नकारता रहा. उसने पूछताछ के दौरान गलत जवाब देकर जांच को भटकाने की कोशिश भी की.
रघुवर दिल्ली से रांची लौटे, आज जमशेदपुर जायेंगे
ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को दिल्ली से रांची लौट आये हैं. वह दिल्ली में गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं. शुक्रवार को उनसे भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. बताया गया कि शनिवार को वह जमशेदपुर चले जायेंगे. 31 अक्तूबर को वह ओड़िशा के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.
आज धनबाद व गोमो के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने त्योहारों को देखते हुए एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इसमें ट्रेन एक बार अपने गंतव्य को जायेगी और उसके बाद उधर से वापस लौटेगी. वहीं ट्रेन कोलकाता दिल्ली स्पेशल धनबाद के रास्ते व भुवनेश्वर आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल गोमो के रास्ते चलायी जा रही है. धनबाद के रास्ते दिल्ली व गोमो के रास्ते भुवनेश्वर आनंद विहार 02383 कोलकाता-दिल्ली स्पेशल 28 अक्तूबर को कोलकाता से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 29 को 15.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 02384 दिल्ली-कोलकाता स्पेशल 01 नवंबर को दिल्ली से 23.55 बजे प्रस्थान कर 03 को 00.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी. 08477 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 28 अक्तूबर को भुवनेश्वर से 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 29 को 14.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 08478 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर स्पेशल 01 नवंबर को 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02 नवंबर को 10.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. यह ट्रेन गोमो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.
आज धनबाद क्लब में उतरेगा गुजरात, डांडिया क्वीन डिंपल पंचौली मचायेंगी धमाल
धनबाद क्लब में शनिवार को डांडिया की धूम मचेगी. धनबाद में जन्मी गुजरात की प्रसिद्ध डांडिया क्वीन डिंपल पंचौली धमाल मचायेंगी. शुक्रवार को धनबाद क्लब के सचिव संजीव ब्योत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डांडिया नाइट में नॉन स्टॉप लाइव बैंड की प्रस्तुति होगी. झारखंड में पहली बार पूरा गुजरात बैंड धनबाद की धरती पर उतरेगा. मुख्य आकर्षण प्रजेंटेशन राउंड, गरबा, डांडिया आदि कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम में डांडिया प्रतियोगिता होगी. वेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस, वेस्ट डांडिया, वेस्ट गरबा आदि अलग-अलग कैटेगरी में कुल 51 पुरस्कार रखे गये हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित डिंपल पंचौली ने बताया कि इस डांडिया नाइट में हमारी पूरी टीम परफॉर्म करनेवाली है और कच्छी ढोल कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा, जिसकी गूंज पर हर व्यक्ति थिरकने पर विवश हो जायेंगे. धनबाद उनकी जन्मस्थली है, इसलिए यहां से उनको विशेष लगाव है. नवरात्रि के अवसर पर गुजरात के भाव नगर में अपनी टीम के साथ परफॉर्म किया जहां डांडिया गरबा में लोग खूब आनंद उठाया. डिंपल पंचौली भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ्रीका में कार्यक्रम की प्रस्तुति दे चुकी हैं. इस नवरात्र से पूर्व उन्होंने लंदन में प्रस्तुति दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाई एन नरूला, रीटा चावड़ा, वरुण अग्रवाल, ऋत्विक दुदानी, विकास शर्मा, रवि भुवानिया, डॉ अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
पलामू में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक की मौत
मेदिनीनगर (पलामू) : जिले के मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग के कजरी स्टेशन की समीप एनएच 75 पर एक कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि चालक रंजीत शुक्ला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल है. मृतक बिनू सिंह पांकी थाना क्षेत्र के पगार गांव का रहने वाला था. वर्तमान में शहर के हमीदगंज में रहता था. जानकारी के अनुसार सिंगरा खुर्द गांव के रंजीत शुक्ला, शहर के हमीदगंज के अजय कुमार व बिनू सिंह जपला अनुपमा यादव का प्रोग्राम देखने गए थे. रात को लौटने के दौरान कजरी रेलवे स्टेशन एनएच 75 पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार टाटा नेक्सन JH03AB 1017 के परखच्चे उड़ गए. टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग जग गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घायलों को अस्पताल भेजा गया. घटना शुक्रवार-शनिवार की रात दो बजे की है. कार रंजीत शुक्ला का बताया जा रहा है.
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.