26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News LIVE: यूपी के पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमुरारी विश्वकर्मा का रांची में अभिनंदन

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

यूपी के पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमुरारी विश्वकर्मा का विश्वकर्मा महासभा ने रांची में किया अभिनंदन

रांची: दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा, झारखण्ड प्रदेश की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी की अध्यक्षता में हरमू चौक स्थित होटल में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. डॉ कृष्णमुरारी विश्वकर्मा (पूर्व मंत्री यूपी), सह प्रभारी भाजपा ओबीसी मोर्चा, झारखंड प्रदेश को शॉल, बुके एवं भगवान विश्वकर्मा का अंग वस्त्र देकर अभिनन्दन किया गया. पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के लोग एकजुटता बनाए रखें और हिम्मत से काम लेकर अपने कार्यों को करें. समय के अनुसार उचित फल निश्चित मिलेगा. हर क्षेत्र में हमारी भागीदारी होनी चाहिए. इस समारोह में प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश सलाहकार श्रीकांत शर्मा , प्रदेश प्रधान महासचिव विक्रांत विश्वकर्मा , प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष शत्रुघन प्रजापति, रांची जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला सचिव सुनिल विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, रामानंद शर्मा मनोज शर्मा ,उपेन्द्र विश्वकर्मा, कृष्णा शर्मा, रमेश शर्मा, उमेश शर्मा, राजेश राणा, विजय राणा, गोपाल सोनी,मनोज प्रजापति, सूरज ताम्रकार, अजय कुमार सहित सैकड़ों कि संख्या मे विश्वकर्मा समाज के लोंग अभिनन्दन समारोह मे उपास्थित हुए. कार्यक्रम का संचालन विक्रान्त विश्वकर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राकेश शर्मा ने किया.

रांची के नामकुम में पेट्रोल लेकर निकले बाइक सवार को बस ने रौंदा, मौत

नामकुम, राजेश वर्मा: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सामलौंग स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर निकले बाइक सवार को रांची से गिरिडीह जा रही तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार विनीत बारला ( 22 वर्ष) मौत हो गई. विनीत खूंटी जिला के कर्रा गोविंदपुर निवासी मंगल बारला का पुत्र था. जानकारी के अनुसार विनीत रांची में रहकर श्रीराम इलेक्ट्रो कास्ट प्राइवेट लिमिटेड में वाइंडरमैन का काम था. वह शनिवार की सुबह पेट्रोल पंप से बाइक (जेएच 01बीएस6015) में पेट्रोल लेकर नामकुम की ओर आ रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही बस (जेएच 02बीएल3472) ने चपेट में लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. चालक सहित दुर्घटनाग्रस्त बस एवं बाइक को जब्त कर पुलिस थाने ले आई.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन हॉकी मैच देखने पहुंचे एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में भारत बनाम यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका (यूएसए) का मैच देखने पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल

खूंटीः खूंटी तोरपा मुख्य मुख्य पथ पर सेवेन डे स्कूल के समीप शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुरहू के बिचना सरनाटोली निवासी असीम तोपनो (20 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं रोहित केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार असीम और रोहित एक बाइक में सवार होकर खूंटी से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे वाहन के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गयी. जिसमें असीम तोपनो की मौके पर ही मौत हो गयी. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले एआईसीसी की लॉजिस्टिक्स टीम झारखंड पहुंची

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की लॉजिस्टिक्स की टीम झारखंड पहुंच गई है. यही टीम झारखंड में राहुल गांधी की यात्रा का रूट तय करेगी. एक-दो दिन में राहुल गांधी का रूट चार्ट जारी कर दिया जाएगा.

रुपए से भरा बैग बरामद कर आरपीएफ ने महिला को सौंपा

टाटा-हटिया पैसेंजर में सफर कर रही एक महिला का रुपए से भरा बैग ट्रेन में ही शुक्रवार की रात छूट गया. महिला की शिकायत पर सीनी आरपीएफ ने टाटानगर आरपीएफ की मदद से टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर बोगी से बैग बरामद कर महिला को सौंप दिया.

मकर संक्रांति पर रांची में नमो पतंग उत्सव का आयोजन

रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को भव्य नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है. राजधानी रांची के रातू रोड स्थित ओटीसी मैदान (हेहल) में 11 बजे से नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर बच्चों के बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. पतंग पर राम मंदिर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र आकर्षण का केंद्र होंगे. आपको बता दें कि पिछले 16 वर्षों से पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने श्री चैती दुर्गा मंदिर के प्याऊ का किया उद्घाटन

रांची: राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने श्री चैती दुर्गा मंदिर (भूतहा तालाब) के समीप अपने सांसद मद से बने प्याऊ का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया. बच्चों के बीच पतंग और खिचड़ी, दही-चूड़ा, चिप्स, अचार का वितरण किया. इस मौके पर सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, संजय सिंह लल्लू, भोलू सिंह, राहुल सिंह, शंकर दूबे, रवि कुमार पिंकू, राधा हेमरोम, पिंटू पासवान, विक्की कुमार, अशोक महतो, मुकेश सिंह, करण सिंह, मोहित रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, सौरभ रजक, नमन भरतिया, प्रियांशु वर्मा, आयुष वर्मा, पवन रजक, सूरज गुप्ता, शुभम सिंह, ऋत्विक मोदक, लकी रजक, प्रिंस मोदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

रांची-नई दिल्ली राजधानी रीशेड्यूल, आज 5 घंटे देर से खुलेगी ट्रेन

लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 20839, रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को आज के लिए रीशेड्यूल किया गया है. शाम 06.10 बजे खुलने वाली यह ट्रेन आज अपने निर्धारिस समय से 5 घंटे देर यानी रात के 11.10 बजे खुलेगी.

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पहुंचे राजेश ठाकुर और आलमगीर आलम

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम दिल्ली में हैं. वहां वे कांग्रेस नेता और कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक के आवास पर पहुंचे हैं.

मकर संक्रांति के हाट-बाजार में लगी आग, एक दर्जन से अधिक वाहन जलकर खाक

मकर संक्रांति के त्योहार को देखते हुए चाकुलिया स्थित केरूकोचा में विशेष हाट बाजार लगाया गया था. हाट बाजार में पटाखा बेचने वाले दुकानदार भी पहुंचे थे. किसी कारणवश पटाखे में आग लग गई. आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक बाइक और एक छोटा हाथी चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गया. सूचना पाकर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार, श्यामसुंदरपुर पुलिस तथा दमकल मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास चल रहा है.

लोहड़ी आज, राजधानी में तीन जगहों पर जलेगी अग्नि

आज लोहड़ी का पर्व मनाया जायेगा. राजधानी में तीन जगहों पर सामूहिक लोहड़ी जलायी जायेगाी. पंजाब और हरियाणा के इस प्रमुख पर्व को लेकर राजधानी में खासा उत्साह है. यह पर्व विशेषकर पंजाबी समुदाय सेलिब्रेट करता है. लकड़ियों और उपलों से घर के बाहर या फिर खुली जगह पर आग जलायी जाती है. उस अग्नि के चारों ओर परिक्रमा की जाती है. नयी फसल का भोग सबसे पहले अग्नि को लगाया जाता है. अग्नि के चारों तरफ चक्कर लगाकर सभी लोग अपने सुखी जीवन की कामना करते हैं. आग में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ायी जाती है. सामूहिक रूप से भांगड़ा व गिद्दा होता है. इस पर्व को लेकर नवविवाहितों के घरों में खासा उत्साह रहता है. साथ ही जिनके घरों में नये मेहमान आते हैं, उनके यहां भी यह त्योहार विशेष रूप से मनाया जाता है.

रांची नागरिक समिति करेगी लोहड़ी पूजन

रांची नागरिक समिति बड़ा लाल स्ट्रीट, अपर बाजार के चौराहे पर लोहड़ी पूजन करेगी. मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री आदि रहेंगे.

FIH ओलिंपिक क्वालीफायर के मैच को लेकर उत्साह, स्टेडियम में दर्शकों प्रवेश शुरू

स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा के साथ स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश दिया जा रहा है. पहले दिन कुल 4 मुकाबले खेले जाने हैं. दर्शकों के बीच मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि भारत ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगा.

Jharkhand Breaking News Live: यूपी के पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमुरारी विश्वकर्मा का रांची में अभिनंदन
Jharkhand breaking news live: यूपी के पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमुरारी विश्वकर्मा का रांची में अभिनंदन 1

नामकुम में बस की चपेट में आया बाइकसवार, मौके पर मौत

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह चौक और मौलाना आजाद कॉलोनी के मुख्य गेट के कुछ दूरी पर सड़क दुर्घटना हो गई. हादसा पप्पू होटल के पास हुआ, जहां एक मोटरसाइकिल सवार को बस ने चपेट में ले लिया. घटना में मौके पर ही बाइकसवार की मौत हो गई.

जनवरी के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की होगी शुरुआत

रांची. राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री गाड़ी ग्राम योजना की शुरुआत जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी. इसकी तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा ने योजना की समीक्षा की. योजना के तहत अब तक राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 69 बसों की खरीदारी की गयी है. जबकि 20 जनवरी तक और 76 बसों की खरीद होनी है. समीक्षा के दौरान सचिव ने 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह को लेकर सभी जिलों के डीटीओ काे दिशा-निर्देश जारी किया. कार्यक्रम को लेकर सभी जिलों को पैसा भी आवंटित कर दिया गया है.

हेलो किड्स का स्थापना दिवस आज

रामगढ़. प्रीमियम प्री स्कूल हेलो किड्स रोबिनहूड का पहला वार्षिकोत्सव समारोह 13 जनवरी को मनाया जायेगा. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे होंगे. कार्यक्रम रांची रोड स्थित जिमखाना परिसर में शाम पांच बजे से शुरू होगा. इसकी जानकारी निदेशक सह प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने दी.

भूतपूर्व सैनिकों की समस्या दूर करने के लिए रैली आज

रांची. 23 इन्फैंट्री डिविजन के जीओसी की ओर से झारखंड के सभी जिलों के भूतपूर्व सैनिकों के लिए 13 जनवरी की सुबह नौ बजे दीपाटोली कैंट के हेलीपैड मैदान में रैली का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे. रैली में झारखंड के सभी जिलों के भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. पेंशन, चिकित्सा सुविधा सहित सभी प्रकार की समस्या का समाधान किया जायेगा.

दिखा रजब उल मुरज्जब का चांद, आज पहली तारीख

जमशेदपुर. इस्लामिक कैलेंडर के रजब उल मुरज्जब का चांद शुक्रवार को दिखा. शनिवार को पहली तारीख होगी. रजब-उल-मुरज्जब महीने का चांद नजर आने के बाद इमारत ए शरिया के काजी सऊद आलम ने इसका एलान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को आयेंगे धनबाद, आज तय होगा कार्यक्रम स्थल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आयेंगे. वह भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम सिंदरी के हिंदुस्तान उर्वरक व रसायन लिमिटेड (हर्ल) प्लांट का उद्घाटन भी कर सकते हैं. पीएम के कार्यक्रम स्थल के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को तीन स्थानों का निरीक्षण किया. हालांकि, अभी स्थल तय नहीं हुआ है. बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में ही सभा होने की अधिक संभावना है. शनिवार शाम तक प्रदेश मुख्यालय ने कार्यक्रम से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है. प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी के 27 जनवरी के धनबाद दौरे की औपचारिक घोषणा की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे. सभा कहां होगी, के जवाब में कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है. कई विकल्पों पर विचार हो रहा है. स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रख कर सभा स्थल तय होगा.

Jaya Bharti
Jaya Bharti
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel