लाइव अपडेट
नामकुम में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक गंभीर
नामकुम रेलवे ऑवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सोनू गिद्ध (20) पिता शांति प्रकाश गिद्ध, नेतरहाट निवासी की मौत हो गई. करण तिर्की (25) पिता शंकर तिर्की, लोवाडीह बीच कोचा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को पुलिस ने रिम्स में भर्ती कराया है. बाइक से दोनों लोवाडीह की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में ओवरब्रिज पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद बाइक ट्रेलर में फंस गया. बाइक फंसा होने की वजह से चालक पोस्ट ऑफिस के समीप ट्रेलर खड़ा करके फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया एवं शव एवं ट्रेलर को जब्त कर थाना ले आई.
नामकुम से राजेश वर्मा की रिपोर्ट