24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News: नामकुम में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

नामकुम में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

नामकुम रेलवे ऑवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सोनू गिद्ध (20) पिता शांति प्रकाश गिद्ध, नेतरहाट निवासी की मौत हो गई. करण तिर्की (25) पिता शंकर तिर्की, लोवाडीह बीच कोचा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को पुलिस ने रिम्स में भर्ती कराया है. बाइक से दोनों लोवाडीह की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में ओवरब्रिज पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद बाइक ट्रेलर में फंस गया. बाइक फंसा होने की वजह से चालक पोस्ट ऑफिस के समीप ट्रेलर खड़ा करके फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया एवं शव एवं ट्रेलर को जब्त कर थाना ले आई.

नामकुम से राजेश वर्मा की रिपोर्ट

भालू के हमले में घायल व्यक्ति को मिला डेढ़ लाख रुपए मुआवजा

कोल्हान वन प्रमंडल के कोल्हान वन प्रक्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले लेदा रिजर्व फॉरेस्ट में भालू के हमले में घायल व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है. वन विभाग द्वारा आराहासा पंचायत के मुखिया जोंको अंगरिया और प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अकबर खान की मौजूदगी में पीड़ित व्यक्ति को चेक दिया गया.

प्रधान संपादक को धमकी मामले में बड़ी कार्रवाई, जेलर समेत तीन सस्पेंड

प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी और रांची के वरीय स्थानीय संपादक विजय पाठक को जेल से धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जेलर प्रमोद कुमार समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. जिन लोगों को सस्पेंड किया गया है, उनमें कम्प्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार और उच्च कक्षपाल अवधेश कुमार सिंह शामिल है. शराब माफिया योगेंद्र तिवारी ने पिछले दिनों प्रभात खबर के प्रधान संपादक एवं वरीय संपादक को फोन पर धमकी दी थी. वरीय संपादक विजय पाठक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था.

पीएलएफआई को मजबूत करने की योजना फेल, उग्रवादी माडू तोपनो गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने कामडारा थाना के रामतोल्या जंगल से पीएलएफआई के हार्डकोर उग्रवादी माडू तोपनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से पिस्तौल, गोली व संगठन का परचा मिला है. मांडू अपने कुछ साथियों के साथ रामतोल्या जंगल में बैठक कर रहा था. तभी पुलिस पहुंच गई. सभी उग्रवादी भागने लगे. कामडारा थानेदार कौशलेंद्र कुमार ने उग्रवादी माडू को दौड़ाकर पकड़ा. एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि माडू कुछ महीनों से संगठन के विस्तार में लगा था. जेल से बाहर आने वाले सदस्यों व संगठन से फरार चले रहे उग्रवादियों के अलावा नये लड़कों को संगठन में जोड़कर संगठन विस्तार करने में लगा था. वह लेवी वसूली भी करता था. पुलिस की यह कार्रवाई पीएलएफआई के लिए बड़ा झटका है.

झारखंड कैबिनेट की बैठक 9 जनवरी को

झारखंड में कैबिनेट की बैठक 9 जनवरी को होगी. बैठक शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. झारखंड मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से यह जानकारी दी गई है.

रांची में हथियार दिखाकर रंगदारी मांग रहे दो युवक गिरफ्तार

रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में हथियार दिखाकर रंगदारी मांग रहे दो अपराधी पकड़े गये. वहीं एक पुलिस से बचकर भाग निकला. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरला मैदान के पास साहिल अपार्टमेंट के सामने तीन अपराधी प्रवृति के लड़के दुकान में हथियार दिखाकर रंगदारी मांग रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस ने छापामारी की और जिसमें दो अपराधी पकड़े गये. उनके पास से 1 देसी रिवॉल्वर बरामद किया गया है.

पूर्व विधायक संजीव सिंह को भेजा जाएगा दिल्ली एम्स

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा जाएगा. इस बाबत धनबाद के जेल सुप्रीटेंडेंट को निर्देश दिया गया है. फिलहाल उनका इलाज रिम्स में ही चल रहा है. पिछले छह वर्षों से वे जेल में बंद हैं.

जादू-टोना के शक पर करवाई गई थी हत्या, जोधन महतो हत्याकांड का हुआ खुलासा

गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के घुठियागढ़ा निवासी जोधन महतो की हत्या की गुत्थी डुमरी थाना पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में डुमरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गावं के रहने वाले मेहलाल महतो, जितेंद्र महतो, हारिल महतो और कालेश्वर महतो शामिल हैं. खुलासा हुआ कि जादू-टोना के शक पर 60 हजार में सुपारी देकर हत्या करवाई गई थी.

अमित शाह के पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी पर राहत बरकरार

राहुल गांधी पर चल रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामले में झारखंड हाईकार्ट में सुनवाई. न्यायाधीश जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में हुई सुनवाई में कोर्ट ने एलसीआर मांगा है. उसके बाद ही मामले की अगली सुनवाई होगी. तब तक के लिए राहुल गांधी को मिली राहत बरकराक रहेगी.

रांची में संदेहास्पद स्थिति में शख्स का शव बरामद

राजधानी रांची में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई. मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां व्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है. बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान अंकुर मोदी के रूप में हुई है. शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं.

धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय से कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार

धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय से एक कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार हुए हैं. कर्मचारी उमेश प्रसाद को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 4000 घूस लेते पकड़ा है. एंटी करप्शन ब्यूरो के रडार पर कई और कर्मचारी है. इस कार्रवाई से खुलासा हुआ है कि सिविल सर्जन कार्यालय में हर काम के लिए रेट तय है. कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में भगदड़ मच गयी. कई कर्मचारियों के मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गए हैं.

पलामू में ट्रेन से कटकर बिहार के युवक की मौत

पलामू में पूर्व मध्य रेलवे के बीडी रेलखंड पर मोहम्मदगंज-कोसियारा रेलवे स्टेशन के बीच माली रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को मध्य रात्रि में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. युवक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान वेद प्रकाश, पिता-सिकेंद्र राम, ग्राम तमोली, औरंगाबाद, बिहार के रूप में हुई है. एसआई आशीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया है.

जमशेदपुर आर्चरी ग्राउंड में आज से डॉग शो

जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से 74वां, 75वां और 76वां डॉग शो चैंपियनशिप का आयोजन पांच से सात जनवरी तक आर्चरी ग्राउंड जेआरडी कॉम्पलेक्स में होगा. पांच जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे मुख्य अतिथि टाटा स्टील शेयर्ड सर्विसेस के उपाध्यक्ष प्रोबाल घोष ने इसका उद्घाटन किया. सुबह साढ़े आठ बजे शो शुरू हुआ. पहले दिन ऑबिडियंस टेस्ट (क्लास एक से सात) होगा. दूसरे और तीसरे दिन ऑल ब्रीड चैंपियनशिप होगा. इस बार ऑल ब्रीड शो में 386 डॉग की एंट्री आयी है. ओबिडियंश टेस्ट में 45 डॉग भाग लेंगे. इसमें 20 पोस्ट ग्रेजुएट डॉग हैं. बीगल स्पेशल्टी में 38 और लेब्राडोर रिट्रीवर स्पेशल्टी में 46 डॉग हिस्सा लेंगे. इस बार शो में छह नये ब्रीड के डॉग भी दिखायी देंगे. ऑबिडियंश टेस्ट में भारत के फिलिप भट्ट, बीगल स्पेशल्टी व लेब्राडोर रिट्रीवर स्पेशल्टी में रूस के याना गावरीलोवा और ऑल ब्रीड शो में मेसिडोनिया के डॉ पेरो बोंजीनोस्की, ऑस्ट्रेलिया के लिंटे ब्रांड, रूस के एलेक्स बेल्किन और दक्षिण कोरिया के वुंग जॉग ली निर्णायक होंगे.

बंगाल क्लब में आज से दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी

जमशेदपुर. क्वाइन कलेक्टर क्लब जमशेदपुर की ओर से पांच से सात जनवरी तक बंगाल क्लब साकची में दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी जैमक्वाइन लगायी जायेगी. यह जानकारी क्वाइन क्लब के अध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह ने गुरुवार को सिक्का संग्रहालय साकची में संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा करेंगे. प्रदर्शनी सुबह 10 से रात आठ बजे तक खुली रहेगी. इसमें प्रवेश नि:शुल्क है. महासचिव पी बाबू राव ने कहा कि प्रदर्शनी में देशभर के 15 सिक्का डीलर व विशेषज्ञ, 20 सदस्य और 15 स्कूलों के छात्र हिस्सा लेंगे. इसमें प्राचीन देशी-विदेशी, मुगलकालीन, मध्यकालीन राजाओं के सिक्के, ब्रिटिश भारत के सिक्के, हैदराबाद रियासत के सिक्के, छोटे द्वीपों के सिक्के प्रदर्शित किये जायेंगे. इसके अलावा विश्व बैंक नोटों पर तानाशाहों, पॉलीमर मुद्राएं, उच्च मूल्य अवमूल्यन वाली मुद्राएं, त्रुटि (एरर) मुद्राएं आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगी. छह जनवरी को मुद्राशास्त्र पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. स्कूल सिक्का प्रदर्शनी, स्कूल क्विज, क्लब सदस्यों के सिक्के और मुद्रा प्रदर्शनी श्रेणी में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर कौशिक रॉय, कैलाश कुमार अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे.

जदयू के प्रदेश प्रभारी आज आयेंगे रांची

रांची. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी पांच जनवरी को दिन के 12.30 बजे सड़क मार्ग से देवघर से रांची पहुंचेंगे. श्री चौधरी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. छह जनवरी को सोलंकी चौक हटिया स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता मंथन शिविर में शामिल होंगे. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, प्रदेश जदयू के सह प्रभारी और बिहार विधान परिषद के सदस्य विजय कुमार सिंह एवं सह प्रभारी और बेलहर से विधायक मनोज यादव भी शामिल होंगे.

जैप वन का 144वां स्थापना दिवस आज, लगेगा आनंद मेला

जैप वन का 144वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर जैप मुख्यालय को सजाया- संवारा गया है. मुख्य समारोह जैप वन के परेड ग्राउंड में सुबह साढ़े नौ बजे से होगा. मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक राज कुमार मल्लिक होंगे. अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. मुख्य अतिथि सुबह 10 बजे शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें सलामी देंगे. इसके बाद अन्य कार्यक्रम होंगे. 11 बजे कार्यक्रम का समापन होगा. जैप के स्थापना दिवस पर ओल्ड फुटबॉल मैदान में आनंद मेला का उदघाटन दिन के 11 बजे के बाद होगा. मेला की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां 97 स्टॉल लगाये गये हैं. जिसमें स्थानीय के अलावा दार्जिलिंग सहित अन्य जगहों के स्टॉल लगे हैं. इन स्टॉलों पर खाने-पीने से लेकर घरेलू साज-सामान के अलावा हस्तकरघा के सामान उपलब्ध रहेंगे. वहीं बच्चों के लिए झूला लगाया गया है. मेला में प्रवेश नि:शुल्क है. सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लोग मेला का आनंद ले सकेंगे. हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. रविवार को बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. मेला में आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है.

Jaya Bharti
Jaya Bharti
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel