लाइव अपडेट
रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहा गैस टैंकर चौका में पलटा
चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 चावलीबासा में गैस टैंकर अनियंत्रित हो पलट गया. रांची से जमशेदपुर जा रहा यह गैस टैंकर खाली था. दुर्घटना में चालक को हल्की चोट लगी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
बगोदर में घर में घुसकर युवती को मारी गोली
गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दी. मौके पर ही युवती की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.
खूंटी पहुंची राष्ट्रीय हॉकी महिला टीम, निक्की प्रधान की अगुवाई में कर रही अभ्यास
राष्ट्रीय हॉकी महिला टीम अभ्यास के लिए खूंटी पहुंच गई है. बिरसा कॉलेज के एस्ट्रोटर्फ मैदान में अभ्यास हो रहा है. खूंटी की बेटी निक्की प्रधान की अगुवाई में 22 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम अभ्यास कर रही है. खूंटी डीसी लोकेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद है.
