लाइव अपडेट
अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में घुसा, नशे में था ड्राइवर
चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आयता गांव के पास अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में चला गया. इस दौरान ट्रक चालक घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उपचार के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. घटना रविवार रात की है. चालक नशे में धुत था.
हाईकोर्ट के जज ने किया अधिवक्ता शेड का उद्घाटन
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक ने खूंटी के व्यवहार न्यायालय परिसर में बने अधिवक्ता शेड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि खूंटी में पहले अधिवक्ता प्लास्टिक के बने शेड और छतरी लगाकर काम करने को मजबूर थे.
सीओ के नेतृत्व में कर्रा और जरियागढ़ में छापेमारी, चार-चार बालू लदे हाइवा जब्त
खूंटी जिला प्रशासन की सख्ती के बाद जिले में बालू और पत्थर के अवैध खनन तथा परिवहन के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. रविवार को कर्रा की सीओ वंदना भारती के नेतृत्व में सघन छापेमारी हुई. कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से बालू लदे आठ हाइवा जब्त किए गए. कर्रा-गोविंदपुर मुख्य सड़क से बालू लदे चार हाइवा तथा तिमड़ा, तिलमी और उड़िकेल से चार हाइवा को पकड़ा गया है. चारों हाइवा बालू को गिरा कर भागने का प्रयास कर रहे थे. छापेमारी टीम ने खदेड़ कर हाइवा को पकड़ लिया.
