23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News: धनबाद में डेकाेरेटर के गाेदाम में लगी भीषण आग, लाखाें की संपत्ति राख

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बारामुडी शर्मा डेकाेरेटर के गाेदाम में लगी भीषण आग

धनबाद के बारामुडी शर्मा डेकाेरेटर के गाेदाम में दीपावली की रात आग लग गई. देर रात लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. दमकल इंजनों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलें आ रहीं थीं.

देवघर में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

देवघर, आशीष कुंदन : देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनिया गांव में रियल ऑटो सर्विस सेंटर के समीप शृंगार दुकान में महेंद्र यादव पुत्र के साथ दीया जला रहे थे. तभी बाइक से पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. पांच गोली उसके पेट व बाएं हाथ की कलाई में लगी. परिजनों ने तुरंत महेंद्र को लाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था कि उनकी मौत हो गयी. ये मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.

रांची के मेन रोड में मां शक्ति काली पूजा पंडाल का उद्घाटन

रांची: संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप मां शक्ति काली पूजा समिति के द्वारा काली पूजा की जा रही है. आज शाम 7 बजे पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से संकट मोचन हनुमान मंदिर के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा , समिति के मुख्य संरक्षक कुणाल आजमानी, अध्यक्ष श्यामानंद पांडेय, संयोजक बॉबी वर्मा, भैरव सिंह, मुनचुन राय, कोषाध्यक्ष जितेंद्र वैष्णव, शैल चंद्र, यश चंद्र, नंद राज तिवारी, प्रेम, चंदन, मुन्ना, जगदीश शर्मा, मोहित, विवेक, प्रताप,आयुष पांडेय एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे.

कोडरमा में जुए के अड्डे पर छापेमारी, छह जुआरी गिरफ्तार

झुमरी तिलैया: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 जुआरियों को रविवार को देवी मंडप रोड से पकड़कर जेल भेज दिया गया है. तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि देवी मंडप रोड में जुआ का खेल चल रहा है. सूचना के बाद थाना प्रभारी, तिलैया पुलिस के पदाधिकारी और पैंथर के जवानों ने पहुंच कर सभी को धर दबोचा. जुआरियों के पास से पैसा और ताश की गड्डी बरामद की गई है. पकड़े गए जुआरियों में अनीश सिंह, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार, सोनू कुमार, राहुल सिंह और राजन कुमार शामिल हैं. सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया गया है.

कुहासे की संभावना देख दिसंबर से मार्च तक टाटा- अमृतसर समेत कई ट्रेनें रद्द

जमशेदपुर. संभावित कुहासा (फॉग) के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने दिसंबर माह में छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसका सर्कुलर जारी कर दिया है. सर्कुलर के मुताबिक हटिया आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन को 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक कुल 39 ट्रिप, आनंद विहार से हटिया तक 5 दिसंबर से 1 मार्च तक 39 ट्रिप, संतरागाछी से आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन को 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक 13 ट्रिप, आनंद विहार टर्मिनल से संतरागाछी ट्रेन को 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक 13 ट्रिप, टाटा अमृत ट्रेन को 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक 26 ट्रिप और अमृतसर टाटा ट्रेन को 6 दिसंबर से 1 मार्च तक 26 ट्रिप को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन रद्द किये जाने का कारण संभावित कुहासा बताया है.

आज से साहिबगंज स्टेशन परिसर में जांच अभियान, पॉकेटमार या चोर की खैर नहीं

मालदा डिवीजन अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन में पिछले कई दिनों से चोरों द्वारा रेल यात्रियों के मोबाइल चोरी की घटना को लेकर जीआरपी पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इस मामले को लेकर जीआरपी पुलिस ने लगातार रेलवे स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जीआरपी के थाना प्रभारी राजीद खान ने बताया कि स्टेशन परिसर में नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाया जायेगा. ताकि चोर उचक्के किसी प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दे सके. साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गयी कि स्टेशन परिसर में यदि कोई संदिग्ध स्थिति में पाया जाता है तो उसे निश्चित रूप से कानून संगत कार्रवाई की जायेगी.

आज खुलेंगे मां काली के पंडालों के पट

आज काली पूजा है. सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजधानी में कई जगहों पर भव्य पंडाल बनाये गये हैं. पंडालों का पट रविवार शाम खुलेगा. देर रात मां काली की पूजा शुरू होगी.

पीएम के आगमन के लेकर आज मुख्य सचिव करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची-खूंटी आगमन पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह 12 नवंबर को दिन के 11 बजे से समीक्षा बैठक करेंगे. प्रोजेक्ट भवन के मुख्य सचिव सभागार में आयोजित इस बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव जनजातीय कल्याण विभाग, पथ निर्माण विभाग, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव शामिल रहेंगे. साथ ही डीजीपी, एडीजी अभियान, प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी रांची, डीआइजी रांची, डीसी रांची, नगर आयुक्त रांची, एसएसपी रांची, एसपी खूंटी, पीआरडी निदेशक व एयरपोर्ट के निदेशक शामिल रहेंगे.

Jaya Bharti
Jaya Bharti
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel