Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू में होमगार्ड की बहाली में दौड़ में शामिल युवक विकास तिवारी की मौत
Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
खरसावां. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर खरसावां पहुंचेंगे. रविवार की सुबह 11 बजे खरसावां के बिटापुर व 12 बजे चिलकू गांव में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के लाभुकों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी देंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.
पलामू में होमगार्ड की बहाली में दौड़ में शामिल युवक विकास तिवारी की मौत
मेदिनीनगर: पुलिस लाइन स्टेडियम में होमगार्ड की बहाली में दौड़ में शामिल विकास तिवारी नामक युवक की मौत हो गयी. मृतक रेड़मा का रहने वाला था. अधिकारियों के अनुसार प्रतिदिन की तरह होमगार्ड की बहाली के लिए मेल टेक्निकल के लिए दौड़ आयोजित की गयी थी. जिसमें करीब शाम चार बजे युवक विकास तिवारी दौड़ लगा रहा था. इस क्रम में वह बेहोश हो गया. इसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उसे एमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. अधिकारियों के अनुसार दौड़ के क्रम में अचानक सांस फूल जाने के कारण वह बेहोश होकर गिर गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पलामू में बर्थडे पार्टी में चली गोली, कार्यपालक अभियंता समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज
मेदिनीनगर, चंद्रशेखर सिंह: रविवार को बेतला नेशनल पार्क के केचकी पिकनिक स्पॉट पर बर्थडे पार्टी में दो संवेदकों के बीच चार राउंड फायरिंग हुई. जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता के बेटे की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. बर्थडे पार्टी में मेदिनीनगर शहर के संवेदक व अन्य लोग शामिल हुए थे. किसी बात को लेकर संवेदक रणधीर पाठक व संवेदक रमेश चौधरी के बीच बहस हो गयी. संवेदक रणधीर पाठक ने रमेश पर लक्ष्य कर फायरिंग कर दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गये. इस संबंध में बरवाडीह पुलिस ने बताया कि केचकी पर्यटक स्थल में देर शाम बर्थडे पार्टी थी. इसी क्रम में दो संवेदकों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गयी. विवाद काफी बढ़ गया. इस दौरान संवेदक रणधीर पाठक ने पिस्तौल निकाल कर तीन फायरिंग की. एक फायरिंग बड़े हथियार से की गयी है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता महेंद्र राम सहित संवेदक रणधीर पाठक व अविनाश जयसवाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बात की जांच की जा रही है कि पिस्टल से चलायी गयी गोली लाइसेंसी है या नहीं. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
रांची के सिल्ली में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव 18 दिसंबर से, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे उद्घाटन
रांची: सिल्ली में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का शुभारंभ 18 दिसंबर से होगा. महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दिन में तीन बजे करेंगे. महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सिल्ली स्टेडियम सज-धजकर तैयार है. मुख्य मंच को ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर का प्रारूप दिया गया है.
रांची के पहाड़ी मंदिर की दानपेटी से निकले 3,36,200 रुपए
रांची: पहाड़ी मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को पहाड़ी मंदिर में मुख्य दानपेटियों को खोला गया. समिति के सदस्यों, मंदिर के पुजारी, सुखदेवनगर थाना एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराकर दानपेटी खोली गयी और उसकी गिनती की गयी. इसमें तीन लाख छत्तीस हजार दो सौ नकद पाए गए. कुछ खराब नोट पाए गए. समिति के अनुसार इसे बैंक से बातचीत कर एक्सचेंज कर दिया जाएगा. मौके पर समिति के अध्यक्ष एनएन पांडेय, सचिव राकेश सिन्हा एवं सदस्य राजेश साहू, बादल सिंह और भक्तों में राजेंद्र सिंह, दीपक नंन्दा, राहुल व्यास, राजकुमार तलेजा, मंदिर के कर्मचारी, सुखदेवनगर थाना के ASI अजेंद्र कुमार सिंह और हवलदार संजय राम उपस्थित थे. समिति के सदस्य बादल सिंह ने बताया कि कुछ दिनों के बाद बाकी दानपेटियों को भी खोला जाएगा. सभी रकम को पहाड़ी मंदिर विकास समिति रांची के बैंक अकाउंट में जमा कराया जाएगा.
खूंटी के पंडिपुरिंग जलप्रपात में डूबने से रांची के कोचिंग संचालक संतोष कुमार मेहता की मौत
तोरपा, सतीश शर्मा : पंडिपुरिंग जलप्रपात में डूबने से रांची के कोचिंग संचालक संतोष कुमार मेहता (35 वर्ष) की मौत हो गयी. वह रातू रोड में अध्ययन केंद्र नामक कोचिंग सेंटर के निदेशक थे. वह टोरी चंदवा के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार अध्ययन केंद्र रांची से 40 लोग पिकनिक मनाने पंडिपुरिंग जलप्रपात पहुंचे थे. इनमें केंद्र में पढ़ने वाले विद्यार्थी व शिक्षक शामिल थे. सभी एक बस से पंडिपुरिंग जलप्रपात पहुंचे थे. इसी दौरान नहाने के क्रम में डूबने से संतोष कुमार मेहता की मौत हो गयी.
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बोकारो के ट्रक चालक की मौत
बोकारो, रंजीत कुमार: राजमहल के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हिसिगंज विद्यालय के पास रविवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. मृतक चालक सूरज कुमार यादव (35 वर्ष) सेक्टर 9 बड़ा खटाल में रहता था. स्थायी रूप से बिहार के जमुई जिला स्थित चंद्रदीप थाना क्षेत्र के रामसागर गांव का मूलनिवासी था. वह बोकारो से ट्रक (जेएच 09यू/ 5628) में सरिया लोड कर हिसिगंज के समीप दमगी टोला ले कर जा रहा था. हिसिगंज विद्यालय के पास ट्रक खड़ा कर ट्रक के तिरपाल को हटाने के लिए ट्रक पर चढ़ा था. उसी वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेज दिया. थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने बताया कि करंट लगने से मौत हुई है. मामले की जांच हो रही है. इधर, सेक्टर नौ स्थित बडा खटल में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया है. परिजन राजमहल रवाना हो गए हैं.
संजय पाहन हत्याकांड का खुलासा, पत्नी समेत आठ अरेस्ट
रांची: संजय पाहन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की पत्नी सालो देवी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अवैध संबंध से नाराज होकर पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी.
राज्यपाल व राज्यसभा के उपसभापति ने किया शिखर को छूते ट्राइबल्स भाग चार का लोकार्पण
डॉ राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय विचार मंथन का उदघाट्न रविवार को रांची के ऑड्रे हाउस में हुआ. खरसावां शहीद दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन अवसर पर अतिथियों के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, जैविक खेती अभियान के संस्थापक क्रांति प्रकाश, राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक रंजन सिंह, सेवानिवृत न्यायाधीश टी गोपाल सिंह, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिंहा, पूर्व मंत्री व समाजवादी रामचंद्र केसरी एवं दिनेश षाड़ंगी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन एवं राज्यसभा उपसभापति हरिवंश द्वारा महत्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण किया गया.
बूटी मोड़ में गर्मागर्म जलेबी का मजा लेते मंत्री सत्यानंद भोक्ता, देखें फोटो
मंत्री सत्यानंद भोक्ता बूटी मोड़ सैनिक कॉलोनी में गर्मागर्म जलेबी का मजा लेते हुए दिखे. अपने मोहल्ले की ही एक दुकान पर मंत्री पूरे काफिले के साथ रुके और सर्द मौसम में गर्म-गर्म जलेबी का मजा लिया.
Jharkhand breaking news live: पलामू में होमगार्ड की बहाली में दौड़ में शामिल युवक विकास तिवारी की मौत 1
आज रद्द रहेगी चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू पैसेंजर
चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच रविवार को पांच घंटे मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इसे लेकर चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी. रेलवे ने ट्रेन रद्द होने की जानकारी दी है. चक्रधरपुर से राउरकेला जाने वाले यात्रियों को दूसरी ट्रेन देखनी होगी.
बोकारो में घर में घुसकर चोरी, महिला की भी की पिटाई
बोकारो में चोर-लुटेरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार शाम सिटी थाना अंतर्गत सेक्टर 2B के एक घर में दो अज्ञात बदमाश बॉउंड्री फांदकर अंदर घुसे, घर में अकेली महिला को मारा और जब वह बेहोश हो गई, तो आलमारी में रखे नगद और जेवरात लेकर चलते बने. करीब ढाई लाख रुपये के जेवर और नगद की लूट हुई है. पीड़ित महिला सखा देवी (55) के पति बिनोद प्रसाद बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) से नवंबर में रिटायर हुए हैं.
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास आज पहुंचेंगे जमशेदपुर
जमशेदपुर : ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास रविवार की सुबह रेल मार्ग से टाटानगर स्टेशन पहुंचेंगे. स्टेशन से वह सीधे एग्रिको स्थित आवास पहुंचेंगे. सोमवार को 12 बजे से एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में रंगरेटा महासभा के प्रधान सरदार मंजीत सिंह द्वारा आयोजित बाबा जीवन सिंह के शहीदी दिवस समारोह में शामिल होंगे. शाम को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जायेंगे.
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.