26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची में वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर दिखाई गई फिल्म ‘चार साहिबजादे’

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पलामू में लोडेड पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार

पलामू के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बैरिया चौक इलाके से पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर थाना ले गई है. गिरफ्तार युवक के पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद हुआ है. समझा जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कारवाई की है. युवक के पास पिस्टल कहां से आया, किसने दिया, वो इसका इस्तेमाल कहा करने वाला था. इन बिंदुओं पर पुलिस फिलहाल अनुसंधान कर रही है.

वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर शहादत पर बनी फिल्म 'चार साहिबजादे' दिखाई गई

रांची: वीर बाल दिवस को मुख रखते हुए गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में श्रद्धालुओं के लिए रात 8:00 बजे से चार साहिबजादों की शहादत पर बनी फिल्म 'चार साहिबजादे ' बड़े स्क्रीन पर दिखाई गई.

चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, हजारीबाग के एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

मयूरहंड़, चतरा: हजारीबाग-इटखोरी मुख्य पथ पर करमा स्थित दनदाहा घाटी में सोमवार की रात लगभग आठ बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो (जेएच 02 बीएच 0940) के दुर्घटनाग्रस्त होने से हजारीबाग के बकसपुरा गांव निवासी मो मुमताज अंसारी (30 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मो तैयब अंसारी, जमीन अंसारी व एक अन्य शामिल है. ये सभी वाहन पर सवार होकर इटखोरी की ओर से हजारीबाग की ओर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार गाड़ी घाटी में सड़क किनारे ट्रेंच में जा घुसी. मौके पर ही एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण व पुलिस एसआई मुकेश कुमार की टीम पहुंची, जहां घायलों को इलाज के लिए इटखोरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. ग्रामीण रामसेवक यादव, मोहन यादव समेत करमा के अन्य ग्रामीणों की तत्परता से मृतक व घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

बोकारो में पिकअप वैन पलटने से 10 लोग घायल

गांधीनगर: बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के खासमहल के समीप सोमवार को पिकअप वैन पलट जाने से पैक नारायणपुर स्थित कडरूखुडा निवासी 10 ग्रामीण घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीसीएल ढोरी के केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आर्च बिशप फादर फेलिक्स टोप्पो से मिले झारखंड जदयू के नेता

रांची: जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, प्रदेश महासचिव उपेंद्र नारायण सिंह, जदयू नेता महेश्वर प्रसाद चौधरी एवं मो सरफ़राज ने सोमवार को पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस में आर्चबिशप फादर फेलिक्स टोप्पो से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की बधाई दी. जदयू नेताओं ने आर्चबिशप हाउस में बालक प्रभु यीशु के दर्शन किए. इस अवसर पर फादर फ़ेलिक्स टोप्पो ने सभी समुदायों के बीच सद्भावना और भाईचारा स्थापित करने का संदेश दिया. प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि त्याग, शान्ति, प्रेम एवं करुणा का प्रभु यीशु मसीह का संदेश समाज के लिए कल्याणकारी है.

रांची में श्रीराम जन्म अयोध्या धाम पूजित अक्षत कलश का वितरण, निकाली गयी शोभायात्रा

रांची: श्रीराम जन्म अयोध्या धाम पूजित अक्षत कलश का वितरण दुर्गा मन्दिर रिम्स, वाल्मीकि नगर रांची महानगर में किया गया. इस अवसर पर विहिप प्रांत समाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि इस उत्सव में हर एक व्यक्ति को शामिल होना है और उस दिन मंदिर में सभी को इकट्ठा होना है. 11:00 बजे से 1:00 बजे के बीच और संध्या को दीपावली उत्सव हर घर में और मंदिर में मनाना है. 22 जनवरी 2024 को प्रदेश के मंदिर अयोध्या रूप में सजा कर पूजा-अर्चना की जाएगी. सभी बस्ती के संयोजक और सहसंयोजक को पूजित अक्षत कलश दिया गया. वहां से पूजा-अर्चना करने के बाद बैंड बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई. इस मौके पर प्रांत समाजिक समरसता प्रमुख मिथलेश्वर मिश्र,रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, प्रांत प्रचार प्रसार सह प्रमुख प्रकाश रंजन, महानगर उपाअध्यक्ष गोपाल पारिक,बजरंग दल सह संयोजक दीपक साहू, अशोक सिंह, गोपाल शरण, राजकिशोर प्रसाद, प्रकाश चंद्रा सिन्हा , मनीष कुमार साहू, शेखर कुमार साहू, प्रह्लाद कुमार साहू, अजय महतो,सुशील सिंह,निवेन्द्र कुमार बाल्मीकि नगर के सभी बस्ती संयोजक शामिल हुए अभिषेक,सह संयोजक कामेश्वर बड़ाईक आरोग्य भवन संयोजक संतोष सोनी,सह संयोजक मनोज प्रसाद,दिव्यांयन संयोजक मदन साहू, सह संयोजक रामदेव सिंह,दीनदयाल संयोजक रितेश कुमार,सह संयोजक मुकेश ,इंद्रप्रस्थ संयोजक प्रकाश चंद्र सिंहा,सह संयोजक दीपक ,हाउसिंग संयोजक मानू ,विवेक सह संयोजक रितेश ,दिवाकर नगर संयोजक रणधीर सिंह सह संयोजक त्रिलोक कुमार नाग,बड़ागांई संयोजक राजेश साहू सह संयोजक अजय महतो ,सुख शांति संयोजक प्रदीप साहू सह संयोजक पिंटू ठाकुर,जय प्रकाश संयोजक रणधीर रजक,सह संयोजक संजय यादव ,गाड़ी गांव संयोजक विजय पोद्दार,सह संयोजक संतोष साहू,खटंगा संयोजक संजीत सिंह,सह संयोजक रितेश के अलावा सम्मानित लोग उपस्थित रहे.

पलामू के रानी ताल डैम में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत, शव की तलाश जारी

पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के रानीताल डैम में नहाने गए 45 वर्षीय धर्मेंद्र कमलापुरी की डूबने से मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. शव की खोजबीन की जा रही है. मृतक चैनपुर का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कमलापुरी दोस्तों के साथ घूमने गया था. इसी दौरान वह डैम में नहाने उतर गया और कुछ दूर तैर कर जाने के बाद डूब गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय लोग शव की खोजबीन कर रहे हैं. घटनास्थल पर अंचल अधिकारी संजय कुमार बाखला, थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे, एसआइ राजीव कुमार सिंह पहुंचे हैं.

पलामू के मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में छापेमारी

मेदिनीनगर: पलामू के मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में उपायुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी दल में मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, सदर एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. बताया जा रहा है कि नववर्ष को लेकर जेल में छापेमारी की गयी है. आपको बता दें कि इससे पहले नए साल के मौके पर जेल में जश्न जैसी कई खबरें वायरल हुई थीं.

साहिबगंज मंडल कारा में छापेमारी

साहिबगंज जिला के मंडल कारा में डीसी रामनिवास यादव और एसपी नौशाद आलम के संयुक्त नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर छापेमारी की टीम सोमवार सुबह 9 बजे साहिबगंज मंडल कारा पहुंची. करीब ढाई घंटे चले इस जांच ऑपरेशन में जेल का कोना-कोना खंगाला गया है.

बेरमो में संरक्षित तरीके से हो रहे कोयला तस्करी का भंडाफोड़

बेरमो एसडीएम और एसडीपीओ ने बालुडीह स्थित अवैध कोयला के डीपू पर रविवार की रात अधिकारियों ने छापेमारी की और संरक्षित तरीके से हो रहे कोयला तस्करी का भंडाफोड़ किया. बेरमो एसडीएम व एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि बालुडीह से व्यापक पैमाने पर अवैध कोयला का कारोबार इन दिनों संरक्षित तरीके से किया जा रहा है. वहीं कोयला तस्करों को कुछ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है.

अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर बीजेपी मना रही सुशासन दिवस

अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती पर बीजेपी सुशासन दिवस मना रही है. इस अवसर पर बीजेपी ने ट्वीट कर "सुशासन दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं दी और लिखा- मां भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती पर शत-शत नमन.

भाजपा का सुशासन दिवस आज

धनबाद. 25 दिसंबर को भाजपा का सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. इसे लेकर हीरापुर में रविवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता व वीरेंद्र हांसदा के संचालन में बैठक हुई. इसमें धनबाद विधानसभा के सातो मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री, सभी मंडलों के मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्रियों के साथ बैठक कर भाजपा प्रदेश की ओर आये कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. इसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, 31 दिसंबर को मन की बात, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. बताया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को हर मंडल में कम से कम एक हजार लोगों को नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर ले जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना है. रजिस्ट्रेशन के पश्चात उन लोगों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. अगर किसी को रजिस्ट्रेशन में कठिनाई हो तो मंडल अध्यक्ष उनकी परेशानियों को दूर करेंगे. इस दौरान उपस्थित जिला के उपाध्यक्ष मानस प्रसून, संजय झा, उमेश यादव, महामंत्री श्रवण राय, मंत्री कन्हैया पांडेय, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमलेश सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल सिन्हा, राजकुमार मंडल, निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, विकास मिश्रा, आनंद खंडेलवाल, बृजनंदन शर्मा आदि उपस्थित थे.

बागुनहातु में भाजयुमो का मेडिकल कैंप व कंबल वितरण समारोह आज

जमशेदपुर. भाजयुमो द्वारा सोमवार को अटल जयंती के अवसर पर बागुनहातु में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा. जयंती के अवसर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल द्वारा कंबल वितरण किया जाोगा.भाजयुमो महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी अमित सिंह, मंडलाध्यक्ष कंचन दत्ता ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को साथ लेकर प्रचार वाहन व नुक्कड़ सभा कर शिविर के संबंध मे जानकारी दी. श्री अग्रवाल ने बताया कि बागुनहातु स्थित शीतला भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा.

टाटा मोटर्स प्लांट हेड से आज मिलेंगे यूनियन नेता

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी से सोमवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नेता मुलाकात करेंगे. इस दौरान यूनियन नेतृत्व उनसे बाइ सिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण के साथ दूसरे प्लांट में स्थानांतरण के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग रखेंगे.

Jaya Bharti
Jaya Bharti
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel