लाइव अपडेट
कोडरमा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से चार लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबादहा जंगल के समीप बुधवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से चार लाख रुपए लूट लिए. पुलिस जांच में जुटी है.
रांची पटना वंदे भारत ट्रेन 20 मिनट तक हजारीबाग स्टेशन के पास रूकी
रांची से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन हजारीबाग स्टेशन के पास 20 मिनट रुक गया. इसकी बड़ी वजह एक गाय का ट्रेन के समीप आ जाना था. अब तक मिली जानकारी अनुसार वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को शाम 6:25 में हजारीबाग स्टेशन के पास पहुंची थी. उसी दौरान वहां पर एक गाय ट्रेन के इंजन के नीचे आकर बैठ गयी. इसके बाद ट्रेन को रोक कर गाय को सुरक्षित निकाला गया. गाय कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इसकी वजह से लगभग 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही.
धनबाद में आईटीआई पास छात्रों से 20 लाख रुपये की ठगी
धनबाद के बीसीसीएल में अप्रेंटिस कराने के नाम पर आईटीआई पास 80 छात्रों से एक कोल कर्मी द्वारा 20 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मुराइडीह कालोनी सहित आसपास के दर्जन भर से अधिक ठगी के शिकार छात्रों ने बरोरा पुलिस से आरोपी कुंदन कुमार सिंह के खिलाफ सामूहिक हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत देकर पैसे की वापसी तथा कारवाई की मांग की है.
खूंटी में लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार
खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र में गुंतुरा और उलिहातू मोड़ के बीच दो जनवरी को एक व्यापारी से लूट की घटना सामने आयी थी. उक्त घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें हुंठ निवासी मंगरा मुंडा उर्फ पोरेस मुंडा, विजयगिरी निवासी शिवी नाग और लांदूपडीह निवासी सोमरा मुंडा उर्फ धनीराम मुंडा शामिल है. पुलिस ने उनके पास से खिलौना गन, एक बाइक, दो मोबाइल, बैग और लूटे गये 2700 रुपये बरामद किया है.
जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा की तारीख जारी की
जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी. जेएसएससी ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी.
मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 4 लाख की लूट
कोडरमा जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी-सपही रोड स्थित अंबादहा जंगल के समीप से मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बुधवार की रात करीब चार लाख रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना को लेकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी कुर्बान अंसारी ने डोमचांच थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रांची के लापुंग में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
लापुंग (रांची), पवन कुमार साहू: रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के घघारी जंगल के महुआ गाढ़ा के समीप एक युवक का शव मिला है. युवक सिर को पत्थर से कुचल दिया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. घटना स्थल पर डीएसपी रजत मणिक बाखला, लापुंग थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार व बेड़ो थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. डॉग स्क्वॉयड टीम बुलाई गयी है. आशंका व्यक्त की जा रहा है कि दूसरी जगह से लाकर इसकी हत्या की गयी है.
रांची में अपराधियों ने कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस