27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News: रांची पटना वंदे भारत ट्रेन 20 मिनट तक हजारीबाग स्टेशन के पास रूकी

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

कोडरमा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से चार लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबादहा जंगल के समीप बुधवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से चार लाख रुपए लूट लिए. पुलिस जांच में जुटी है.

रांची पटना वंदे भारत ट्रेन 20 मिनट तक हजारीबाग स्टेशन के पास रूकी

रांची से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन हजारीबाग स्टेशन के पास 20 मिनट रुक गया. इसकी बड़ी वजह एक गाय का ट्रेन के समीप आ जाना था. अब तक मिली जानकारी अनुसार वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को शाम 6:25 में हजारीबाग स्टेशन के पास पहुंची थी. उसी दौरान वहां पर एक गाय ट्रेन के इंजन के नीचे आकर बैठ गयी. इसके बाद ट्रेन को रोक कर गाय को सुरक्षित निकाला गया. गाय कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इसकी वजह से लगभग 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही.

धनबाद में आईटीआई पास छात्रों से 20 लाख रुपये की ठगी

धनबाद के बीसीसीएल में अप्रेंटिस कराने के नाम पर आईटीआई पास 80 छात्रों से एक कोल कर्मी द्वारा 20 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मुराइडीह कालोनी सहित आसपास के दर्जन भर से अधिक ठगी के शिकार छात्रों ने बरोरा पुलिस से आरोपी कुंदन कुमार सिंह के खिलाफ सामूहिक हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत देकर पैसे की वापसी तथा कारवाई की मांग की है.

खूंटी में लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार

खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र में गुंतुरा और उलिहातू मोड़ के बीच दो जनवरी को एक व्यापारी से लूट की घटना सामने आयी थी. उक्त घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें हुंठ निवासी मंगरा मुंडा उर्फ पोरेस मुंडा, विजयगिरी निवासी शिवी नाग और लांदूपडीह निवासी सोमरा मुंडा उर्फ धनीराम मुंडा शामिल है. पुलिस ने उनके पास से खिलौना गन, एक बाइक, दो मोबाइल, बैग और लूटे गये 2700 रुपये बरामद किया है.

जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा की तारीख जारी की

जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी. जेएसएससी ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी.

मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 4 लाख की लूट

कोडरमा जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी-सपही रोड स्थित अंबादहा जंगल के समीप से मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बुधवार की रात करीब चार लाख रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना को लेकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी कुर्बान अंसारी ने डोमचांच थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रांची के लापुंग में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस 

लापुंग (रांची), पवन कुमार साहू: रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के घघारी जंगल के महुआ गाढ़ा के समीप एक युवक का शव मिला है. युवक सिर को पत्थर से कुचल दिया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. घटना स्थल पर डीएसपी रजत मणिक बाखला, लापुंग थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार व बेड़ो थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. डॉग स्क्वॉयड टीम बुलाई गयी है. आशंका व्यक्त की जा रहा है कि दूसरी जगह से लाकर इसकी हत्या की गयी है.

रांची में अपराधियों ने कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

रांची: रातू थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने गोली मारी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.

कोडरमा में सड़क हादसा, एक युवक की मौत, एक घायल

डोमचांच, कोडरमा: कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित पंचगांवा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि दोनों युवक डोमचांच से जिम करके घर लौट रहे थे, तभी एक हाइवा ने चपेट में ले लिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अनास खान (18 वर्ष) पिता मुबारक खान नवलशाही के रूप में हुई. घायल नवलशाही निवासी 21 वर्षीय राहुल कुमार (पिता भोला साव) का इलाज चल रहा है.

चांडिल में कुएं में गिरा हाथी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

चांडिल, हिमांशु गोप: सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत अंडा गांव में बीती रात हाथी भगाओ दस्ता द्वारा हाथी भगाने के दौरान एक 6 फीट का हाथी कुएं में गिर गया. इससे हाथी बुरी तरह जख्मी हो गया. कुएं में गिरे हाथी को उठाने के लिए वन विभाग की टीम गुरुवार की सुबह अंडा गांव पहुंची. दो जेसीबी की मदद से हाथी को उठाने का प्रयास किया जा रहा है. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से 15 से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र में घूम रहा है. हाथियों का झुंड किसानों की फसलों और घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है.

रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस 6 से मधुपुर तक जायेगी

रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस का विस्तार मधुपुर तक कर दिया गया है. अब यह ट्रेन रांची से मधुपुर तक चलायी जायेगी. मधुपुर से न्यू गिरिडीह होते हुए रांची जायेगी. इसकी सूचना रेलवे ने जारी कर दी है. ट्रेन संख्या 18617 और 18618 रांची-न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस छह जनवरी से मधुपुर तक जायेगी. ट्रेन संख्या 18617 रांची- मधुपुर एक्सप्रेस 06.00 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और 1.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 18618, मधुपुर-रांची एक्सप्रेस मधुपुर से अपराह्न 3.00 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11.15 बजे रांची पहुंचेगी.

धनबाद : बर्फीली हवा ने कनकनी बढ़ायी, आज से छायेंगे हल्के बादल

जिले में ठंड का असर बढ़ा हुआ है. बुधवार की सुबह की शुरुआत भी कोहरा के साथ हुई. साथ ही चल रही बर्फीली हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. दिन में मौसम साफ रहने के कारण धूप ने थोड़ी राहत दी, लेकिन शाम ढलते ही कनकनी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार के मुकाबले बुधवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से बढ़कर 13 डिग्री पहुंच गया है, लेकिन हवाओं ने ठंड का असर बढ़ा रखा है. इसके कारण लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. गुरुवार से हल्के बादल छाने के अनुमान हैं. विभाग की मानें तो बादलों के आने से तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी. हालांकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री के करीब बना रहेगा. वहीं पांच व छह जनवरी को हल्की बारिश के आसार हैं.

धनबाद से खुलने लगी बसें, यात्रियों को मिली राहत

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के आश्वासन के बाद चालकों की हड़ताल तीसरे दिन बुधवार को समाप्त हो गयी. इसके बाद धनबाद स्थित बरटांड़ बस स्टैंड से सभी यात्री बसें खुलना शुरू हो गयी हैं. हालांकि कुछ बसें ड्राइवर नहीं होने के कारण नहीं खुल सकी हैं. गुरुवार से सभी बसों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो जायेगा. ड्राइवरों की हड़ताल समाप्त होने यात्रियों ने भी राहत मिली है. ऑल इंडिया ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. इसके बावजूद काला कानून वापस नहीं हुआ तो धनबाद, झारखंड समेत पूरे देश के ड्राइवर आंदोलन करेंगे.

Vikash Kumar Upadhyay
Vikash Kumar Upadhyay
Journalist at Prabhat Khabar Digital, Gold Medalist alumnus MGCU, Former intern Tak App, Biz Tak and DB Digital. Ex reporter INS24 News. Former media personnel District Information and Public Relation Department, Motihari. Former project partner and planner Guardians of Champaran. Very keen to work with the best faculties and in challenging circumstances. I have really a big dream to achieve and eager to learn something new & creative. More than 3 years of experience in Desk and Reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel