लाइव अपडेट
हिंदपीढ़ी सहित कई रांची के कई इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त, मिलेगी छूट
दो माह तक पूरी तरह सील रहने के बाद हिंदपीढ़ी के कुछ इलाकों को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है. इन इलाकों में हाल के दिनों में जिला प्रशासन द्वारा सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य बड़े पैमाने पर किया गया था. जिसमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने हिंदपीढ़ी के लेक रोड, पुरानी रांची, निजाम नगर, नूर नगर व छोटा तालाब, बंगाली पाड़ा के आसपास के इलाके से सील हटाने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में मंगलवार को सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने हिंदपीढ़ी के लोगों के साथ गुरुनानक स्कूल में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम में बैठक की. निर्णय लिया गया कि जिन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मरीज लंबे समय से नहीं मिले हैं तथा जिन क्षेत्रों में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है, वैसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया जायेगा. इन जगहों पर बुधवार से दुकानें खुल सकेंगी. हालांकि कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी.